May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर16अप्रैल24*एडीजीपी डीसी सागर द्वारा गुदुम बजाकर दिया संदेश :*

अनूपपुर16अप्रैल24*एडीजीपी डीसी सागर द्वारा गुदुम बजाकर दिया संदेश :*

अनूपपुर16अप्रैल24*एडीजीपी डीसी सागर द्वारा गुदुम बजाकर दिया संदेश :*

*”100 प्रतिशत करो मतदान, आंधी आये या तूफान।”*

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)16 अप्रैल को कमिश्‍नर शहडोल संभाग बी.एस. जामोद, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, शहडोल ज़ोन डी.सी. सागर द्वारा जिला शहडोल अंतर्गत थाना जयसिंहनगर एवं थाना ब्‍यौहारी क्षेत्र में जनता को भयमुक्‍त और शांतिपूर्ण वातावरण का आश्‍वासन देते हुए 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान एडीजीपी डी.सी. सागर द्वारा एक अनोखे व आकर्षक पारंपरिक क्षेत्रीय वेशभूषा धारण कर गुदुम वाद्य यंत्र के साथ जनता के बीच पहुँचे। उन्‍होंने गुदुम बजाकर अपने विशेष अंदाज में क्षेत्र की जनता को संदेश दिया कि 19 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र शहडोल में लोकसभा चुनाव है, यह एक लोकतंत्र का महापर्व है, इस संदर्भ में आपको विश्‍वास दिलाने आये हैं कि शहडोल संभाग में पुलिस, प्रशासन, केन्‍द्रीय सशस्‍त्र बल और होमगार्ड 24 घंटे पूरी मुस्‍तैदी के साथ आपकी सुरक्षा में तैनात है, पुलिस और प्रशासन आपके जान-माल की रक्षा और आपके वोट की सुरक्षा के लिए कृत संकल्‍प हैं। उन्‍होंने नुक्‍कड़ सभा एवं जागरूकता रैली में गुदुम बजाकर नारे लगाते हुए मतदाताओं से आग्रह किया कि ”आंधी आये या तूफान, 100 प्रतिशत करो मतदान।” ” सारे काम छोड़ दो, 100 प्रतिशत वोट दो।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, थाना प्रभारी जयसिंहनगर एवं थाना स्‍टॉफ, एडीजीपी ऑफिस कमाण्‍डो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, बीएलओ, सरपंच, सचिव, महिलाएं, बच्‍चे, गणमान्‍य नागरिक एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं मतदातागण उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.