November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर05जून24*शहडोल ज़ोन : महिला संबंधी अपराधों में 15% और कुल भादवि अपराधों में 11% की कमी दर्ज*

अनूपपुर05जून24*शहडोल ज़ोन : महिला संबंधी अपराधों में 15% और कुल भादवि अपराधों में 11% की कमी दर्ज*

अनूपपुर05जून24*शहडोल ज़ोन : महिला संबंधी अपराधों में 15% और कुल भादवि अपराधों में 11% की कमी दर्ज*

(अवधि वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में 31 मई की स्थिति में)

अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे )अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल के कार्यालय में शहडोल जोन में घटित अपराधों की समीक्षा दिनांक 31.05.2024 की स्थिति में की गई। समीक्षा से पाया गया कि शहडोल जोन में भारतीय दण्‍ड विधान के तहत घटित होने वाले अपराध में 11 प्रतिशत की कमी आई है, महिला संबंधी अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी आई है, लघु अधिनियम में 59 प्रतिशत की वृद्धि एवं प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शहडोल, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक उमरिया उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षकगण अपने क्षेत्र के सभी थानों में अपराधों की समीक्षा करें और गंभीर अपराधों का पर्यवेक्षण तुरंत एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करें। प्रकरण से संबंधित एफ.एस.एल. रिपोर्ट प्राप्‍त होने पर उसकी प्रवृष्टि केस डायरी में करवायें। यदि एफ.एस.एल. रिपोर्ट प्रकरण में चालान न्‍यायालय में प्रस्‍तुत होने के उपरांत आती है तो उसका अध्‍ययन करें और डी.पी.ओ. से विधिक पहलुओं पर लिखित में चर्चा करें। तदोपरांत ही न्‍याय हित में संतुष्‍ट होकर माननीय न्‍यायालय में एफ.एस.एल. रिपोर्ट प्रस्‍तुत करवायें। फरार आरोपियों के विरूद्ध पतारासी के सशक्‍त कदम उठायें। साथ ही थाने में संधारित अपराध से संबंधित सभी रजिस्‍टरों को अद्य़तन करवायें। आदतन अपराधियों के विरूद्ध निरन्‍तर प्रभावी कार्यवाही करवायें। जो आरोपी माननीय न्‍यायालय से जमानत में रहते हुये अपराध घटित करते हैं और जमानत की शर्तों का उल्‍लंघन करते हैं, तो उनके विरूद्ध माननीय न्‍यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्‍तुत करवायें ताकि आरोपी की जमानत निरस्‍त हो सके। यह सुनिश्चित करें कि थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत को थाना प्रभारी संवेदनशीलता से सुनें, घटनास्‍थल पर जायें और वैधानिक कार्यवाही करें।

Taza Khabar