May 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर04अप्रैल24*जिला प्रशासन एकादश व एसईसीएल जमुना कोतमा एकादश के बीच आयोजित हुआ रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच*

अनूपपुर04अप्रैल24*जिला प्रशासन एकादश व एसईसीएल जमुना कोतमा एकादश के बीच आयोजित हुआ रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच*

अनूपपुर04अप्रैल24*जिला प्रशासन एकादश व एसईसीएल जमुना कोतमा एकादश के बीच आयोजित हुआ रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच*

*एसईसीएल जमुना कोतमा एकादश अंतिम 4 बाल में मात देकर जिला प्रशासन एकादश से बना विजेता*

*मतदाता जागरूकता पर केन्द्रित मैत्री क्रिकेट मैच का मुकाबला रहा रोमांचक*

अनूपपुर ( मध्यप्रदेश, राजेश शिवहरे)4अप्रैल मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान करने की जनजागृति हेतु जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तारतम्य में गुरूवार 4 अप्रैल को जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित शा. एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. मैदान में शाम 4 बजे से जिला प्रशासन एकादश व एसईसीएल जमुना कोतमा एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा व एसईसीएल जमुना कोतमा के महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान एवं महाप्रबंधक ऑपरेशन अजय कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शासकीय सेवक, खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रोमांचक मैच में एसईसीएल जमुना कोतमा एकादश ने 10-10 ओवर के मैच में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए 98 रन के विरूद्ध 99 रन बनाकर मैच के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। जिला प्रशासन एकादश एवं एसईसील जमुना कोतमा एकादश के बीच 10-10 ओवरों का मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। जिला प्रशासन एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
आयोजन के दौरान शासकीय एकलव्‍य आवासीय उ.मा.वि. का ग्राउण्ड दर्शकों से भरा रहा। दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों का समय-समय पर उत्साहवर्धन किया गया। खिलाड़ियों के द्वारा चौका-छक्का लगाने पर म्यूजिकल हर्ष फायर किया गया। विजेता एसईसील जमुना कोतमा एकादश एवं उप विजेता जिला प्रशासन एकादश की टीम को चमचमाती शील्ड प्रदान की गई। विजेता, उप विजेता टीम के खिलाड़ियों तथा अम्पायर को मैडल प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सरिता नायक, क्रीड़ा प्रभारी मोहम्मद खलील कुरैशी, पीटीआई उमेश मिश्रा, सलीम सिद्दीकी एवं अन्य पीटीआई द्वारा उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया।

About The Author