October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 28 सितम्बर 24*कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक जप्तः आरोपी गिरफ्तार*

अनूपपुर 28 सितम्बर 24*कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक जप्तः आरोपी गिरफ्तार*

अनूपपुर 28 सितम्बर 24*कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध कबाड़ से भरा ट्रक जप्तः आरोपी गिरफ्तार*

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे )दिनांक 27.09.24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जी ए 8735 में अवैध कबाड़ लोड कर बिक्री हेतु जबलपुर तरफ लेकर जा रहा है। सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, प्रधान आरक्षक शेख रसीद द्वारा सूचना की तस्दीक करने पर आयशर वाहन क्रमांक एम.पी. 20 जी ए 8735 लोहा, टीना, प्लास्टिक का अवैध कबाड़ लोड होना पाये जाने पर लोड कबाड़ 6865 किलो ग्राम कीमती करीब 90 हजार रूपये, वाहन कीमती करीब 800000 रूपये को जप्त कर आरोपी चालक सतेन्द्र कुशवाहा पिता रज्जूलाल कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मोहला थाना सिहोरा जिला जबलपुर के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में इस्तगासा क्रमांक 06/24 धारा 35(1)ड बी.एन.एस.एस. 303(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Taza Khabar