हरिद्वार रूडकी4जुलाई24* डोर टू डोर निकल पड़े प्रत्याशी
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर विधानसभा का चुनाव पूरी तेज़ी पकड़ चुका है जिसके चलते अब सभी प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर अपने लिए मत माँगने का काम कर रहे है
बसपा प्रत्याशी उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी मंगलौर विधानसभा के अंतिम गाँव खेड़ा जट में पहुँचे और घर घर जाकर पूरे गाँव के लोगो से आशीर्वाद लिया और वोट मांगें गाँव के लोगो ने बताया कि इस बार वह उबेदुर्ह्मान उर्फ मोंटी को वोट देने जा रहे है क्योंकि उनके पिता ने उनके गाँव मे काफी विकास कार्य कराए थे
वही मोंटी ने भी बताया कि उन्हें अपने पिता द्वारा कराए जा रहे कार्यो का लाभ इस उपचुनाव में मिलने जा रहा है
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*