हरिद्वार रुड़की8अगस्त24*सिविल अस्पताल के डॉक्टर को दिए 20 हजार तो कई घंटे बीतने के बाद हुआ मेडिकल उपचार
सिविल अस्पताल के डॉक्टर को दिए 20 हजार तो कई घंटे बीतने के बाद हुआ मेडिकल उपचार, दोपहर 3 बजे से पहुंचे अस्पताल 20 हजार देते ही रात 12 बजे हुआ मेडिकल उपचार…
अरशद हुसैन 9997304820
8077032828
रुड़की का सरकारी अस्पताल यानी के राजकीय उप-जिला चिकित्सालय रुड़की अपने विवादों से चर्चाओ मे बना रहता है जंहा पर डॉक्टरो की हरकतें अस्पताल प्रबंधक को शर्मसार कर देती है इस अस्पताल मे पहले भी एक डॉक्टर रिश्वत लेकर फर्जी मेडिकल बनाने के नाम पर जेल जा चूका है और ऐसी हरकतों को स्वास्थ्य विभाग संज्ञान मे लेकर पूर्व मे कई डॉक्टरो को बाय-बाय भी कर चूका है पर फिर भी धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है।
आपको बता दे कि मामला लगभग 5 दिन पुराना बताया गया है जंहा पर सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर मे नाली मे पानी की निकासी को लेकर दो पक्षो मे पथराव धारदार हथियार और लाठी डंडो से खूनी संघर्ष हुआ था जिसमे कुछ लोग घायल हुए थे वही घायलो के परिजनों ने कोतवाली रुड़की से मेडिकल स्लिप लेकर 108 एम्बुलेंस की मदद से रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे वही पीड़ित गुलाम मोहम्मद का आरोप है कि वो दोपहर 3 बजे अस्पताल पहुंचे थे और अपने घायल अवस्था मे मरीज के मेडिकल के लिए डॉक्टरो से गुहार लगाने लगे मौके पर मौजूद उन्हें कुछ युवक उन्हें मिले जो अपने आप को अस्पताल का स्टाफ बताकर डॉक्टर के नाम पर 20 हजार रूपये लेकर मैडिकल कराने का दबाव बनाने लगे वही पीड़ित का आरोप है कि उन्हें यह मालुम नहीं था कि यह रूपये सरकारी फीस मे शामिल होते है या कोई अवैध रिश्वत है वही पीड़ित के पास इतनी बड़ी रकम ना होने के बाद उन्होंने ने एक दूसरे से इकट्ठा कर 20 हजार रूपये जुटाकर डॉक्टर तक पहुँचाए तब जाकर कई घंटे यानी के लगभग 11 से 12 बजे के बीच उनके मरीज को मेडिकल उपचार दिया गया वही गुलाम मोहम्मद को ज़ब सुबह होते ही डॉक्टर द्वारा ठगी करने की बात का पता चला तो वो अस्पताल के सी एमएस डॉक्टर संजय कंसल के पास पहुचे जंहा उन्होंने अपनी आप बीती सुनाई जिसके बाद डॉक्टर संजय कंसल ने उनकी लिखित मे शिकायत दर्ज कर हरिद्वार सी एम ओ को अवगत कराया और इस मामले मे गहनता से जांच शुरू कर दी वही अस्पताल के सी एम एस डॉक्टर संजय कंसल ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है कि डॉक्टर द्वारा घायल मरीज से पैसे लेकर मेडिकल किया गया है जिसमे तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?