हरिद्वार रुड़की24जुलाई2024* खाद्य सुरक्षा विभाग ने की जाँच
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर ..कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है जिसको लेकर सभी विभाग अलर्ट मुड़ में नजर आ रहे हैं वही खाद्य सुरक्षा विभाग भी हरिद्वार से लेकर नारसन बॉर्डर तक होटल,ढाबों,दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच कर कर है ताकि शिवभक्तों के स्वास्थ्य का को ध्यान रखा जा सके ।।वही 15 ढाबों और दुकानों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 5 को नोटिस भी जारी किए गए जिनके पास फूड लाइसेंस नही मिला साथ जिन जगहों पर गंदगी पाई गई उन्हें भी नोटिस जारी किया गया।।वही खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ मेले तक लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा जिसमें भंडारे भी शामिल है।।
बाइट .महिमानंद जोशी (जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी )
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने