हरिद्वार रुड़की22सितम्बर24*कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस अगर माँग पूरी ना हुई तो देँगे धरना
अरशद हुसैन 9997204820,8077032828
एंकर ,रूडकी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने आज अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रूडकी सोलानी नदी के पुल का जल्द निर्माण होना चाहिए वही उन्होंने रूडकी नगर की क्षतिग्रस्त हुई सड़को के निर्माण पर भी कई सवाल खड़े करते हुए सड़को के जल्द निर्माण करवाने की बात कही साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर भी ऊर्जा विभाग को चेतावनी दी कि विभाग को अपना निर्णय वापस लेना चाहिये
राजेंद्र चौधरी ने सीपीयू पर भी आरोप लगाए की सीपीयू आमजनता को चेकिंग के नाम पर परेशान ना करके जगह जगह स्मेक बेचने वालों पर कार्यवाही करें इस दौरान उन्होंने एच आर डी ए पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एच आर डी ए द्वारा जगह जगह अवैध निर्माण कराए जा रहे है जिससे सरकार को प्रति माह करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है और एच आर डी ए के अधिकारी अपनी जेबें गर्म कर रहे है उन्होंने साफ कहा कि अगर उनकी यह सभी मांगे पूरी नही होती तो जल्द ही सभी विभागों के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन किया जाएगा

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।