हरदोई27अक्टूबर24*पिहानी में सर्च अभियान में पटाखा दुकानों की जांच की
पिहानी कस्बै में अवैध पटाखा की बिक्री रोकने के लिए रविवार को बंदरपार्क के पास पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से पटाखा कारोबारियों की दुकानों पर जाकर चलाया चेकिंग अभियान चलाया ।पुलिस टीम में,हाकिम सिंह, मोइन खान,हिमांशु मिश्रा,दीक्षा यादव,मनुज चौहान,आदि सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।पुलिस बल ने पटाखे की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों में रखे पटाखे के भंडारण एवं विस्फोटक क्षमता की जांच की। पटाखों की दुकानों में आग बुझाने के उपकरण, रेत, पानी, अग्निशमन यंत्र इत्यादि चेक किया गया। दुकानदारों को सुरक्षा हेतु आवश्यक हिदायत दी गई।

More Stories
कानपुर देहात13नवम्बर25*अमराहट कैनाल तहसील सिकन्दरा स्थित यमुना नदी में 2.00 लाख मत्स्य अंगुलिका छोड़ी गयी।*
कानपुर देहात 12 नवंबर 2025*विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, दी गई जानकारी*
पंजाब 13/11/25*गांव से सप्लाई हो रहा मिलावटी दूध, लोगों ने की कार्यवाई की मांग