हरदोई27अक्टूबर24*पिहानी में सर्च अभियान में पटाखा दुकानों की जांच की
पिहानी कस्बै में अवैध पटाखा की बिक्री रोकने के लिए रविवार को बंदरपार्क के पास पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से पटाखा कारोबारियों की दुकानों पर जाकर चलाया चेकिंग अभियान चलाया ।पुलिस टीम में,हाकिम सिंह, मोइन खान,हिमांशु मिश्रा,दीक्षा यादव,मनुज चौहान,आदि सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।पुलिस बल ने पटाखे की दुकानों का निरीक्षण कर दुकानों में रखे पटाखे के भंडारण एवं विस्फोटक क्षमता की जांच की। पटाखों की दुकानों में आग बुझाने के उपकरण, रेत, पानी, अग्निशमन यंत्र इत्यादि चेक किया गया। दुकानदारों को सुरक्षा हेतु आवश्यक हिदायत दी गई।
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला