हमीरपुर16जनवरी25*भूख व सर्दी की पुख्ता इंतजाम न होने के कारण आये दिन पशुओं की मृत्यू हो रही है।
हमीरपुर से जिला संवाददाता जितेन्द्र सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
ममना वीलपुर निवासी दुर्गा प्रसाद ने जिलाधिकारी को दिए रक शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम ममना व वीलपुर टाई में आये दिन पशु आश्रय में कम से कम दो-चार पशु मूख व ठंड व सुरक्षा न होने के कारण मृत्यू हो जाती है, ममनाः वीलपुर की पशु आश्रय ममना में पुलिस विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सख्त निर्देश दिये जाये. ग्राम प्रधानों व सचिव बी.डी.ओ. तहसीलदार, उपजिलाधिकारी आदि के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये।
ग्रामवासियों ने ये माँग की है कि ग्राम ममना व वीलपुर की गौशाला की जांच करा कर गौ वंश की सुरक्षा की जाये तो आपकी महान दया होगी।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।