हमीरपुर मौदहा 28 जून*नगर में बकरीद की नमाज ईदगाह सहित डेढ़ दर्जन मस्जिदों में होगी।
अधिकांश मस्जिदों में नमाज का समय घोषित कर सोशल मीडिया में सूचना भी दे दी है।
बड़ी ईदगाह के सदर जनाब हाजी जावेद अख्तर मंजर ने बताया कि गुरुवार की सुबह सात बजे बिना किसी इंतजार के ईदगाह में नमाज होगी। अगर नमाज के वक्त बारिश हुई और वहां पहुंचने व भीगने के हालात हैं तो यह नमाज बड़ी जामा मस्जिद में होगी।इसी तरह चौधराना जामा मस्जिद के पेश इमाम जनाब मौलाना अताउर्रहमान ने ऐलान किया है कि उनकी मस्जिद में सुबह सात बजे,रहमानिया मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सनाउल्लाह ने बताया कि इस मस्जिद में सुबह सात बजे ,हजरत मोदी सईद बाबा मस्जिद में ईद की नमाज साढ़े सात बजे तो हुसैनगंज मोहल्ला में फाजिल मियां की बड़ी मस्जिद में ईद की नमाज सात बजे,खानकाह मस्जिद हुसैनगंज में ईद की नमाज 6:15 पर इसी के निकट छिमौली चौराहा के निकट निजामी मस्जिद में ईद की नमाज 6:30 बजे होगी। कमरहा कायमकुआं मस्जिद में सात बजे,कपसा मार्ग कुरैशी मस्जिद में 7-15, मलीकुआ चौराहे में ईद की नमाज ब्लाक के निकट शाही जामा मस्जिद में साढ़े सात बजे,बहारशाह दाता,गरीब शाह दाता कुम्हरौडा,बाकी तलाईया,दीवान सहीद बाघू मसजिद, पहाड़ी बाबा मस्जिद में,हक्की बाबा मसजिद मे भी ईद की नमाज होगी।
ब्यूरो चीफ हमीरपुर जितेंद्र कुमार के साथ मौदहा तहसील रिपोर्टर
आशुतोष
More Stories
धनबाद15सितम्बर24*श्रीमद्भागवत के चौथे दिन आज भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।
हरिद्वार रुड़की15सितम्बर24* पाकिस्तानियों का जत्था पहुँचा पिरान कलियर
रूडकी15सितम्बर24*राज्यसभा सांसद ने डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यो के का किया लोकार्पण