March 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर5अक्टूबर24*थाना मिर्जापुर,थाना देहात कोतवाली,थाना गंगौह,थाना सरसावा एवम थाना बड़गांव प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर5अक्टूबर24*थाना मिर्जापुर,थाना देहात कोतवाली,थाना गंगौह,थाना सरसावा एवम थाना बड़गांव प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर5अक्टूबर24*थाना मिर्जापुर,थाना देहात कोतवाली,थाना गंगौह,थाना सरसावा एवम थाना बड़गांव प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,8 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार*

*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की दो शातिर वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई,हुआ गिरफ्तार,गया जेल*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की 6 वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए पकड़ा,एक शातिर वारंटी*

*➡️थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की दो वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
इस समय एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान खारा पावर हाउस से गांव मगनपुरा की और जाने वाले रास्ते से एक शराब माफिया बिट्टू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम कासमपुर को 8 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह चौहान ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद एनडीपीएस एक्ट एवम जानलेवा हमले के दो‌ शातिर वारंटियों शहाजद पुत्र अकबर व दानिश पुत्र सफीर दोनों ही निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामकिशन राणा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए विभिन्न स्थानों पर दी गई दबिशो के बाद 6 शातिर वारंटियों अंकुर पुत्र भोपाल,गौतम पुत्र नीटू एवम विकास पुत्र श्याम सिंह तीनों ही निवासी ग्राम शकरपुर साकरौर,कमरूद्दीन पुत्र फेज्जा,काला पुत्र नूर हसन तथा नूर हसन पुत्र फीमुद्दीन तीनों ही निवासी शाहपुरा रोड को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम राजीव कुमार ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एवम माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए आईपीसी की धारा 138 एनआई एक्ट के एक शातिर वारंटी शहजाद पुत्र कुतुबद्दीन निवासी ग्राम अगवानहेडा को किया गिरफतार।और जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी विनय शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों मिन्टू पुत्र श्रीपाल निवासी हसनपुर लौटनी एवम छोटन पुत्र फूल सिंह निवासी गांव बालू माजरा को किया गिरफतार।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.