*👉सहारनपुर खबर,,,,*
*➡️मिशन शक्ति फेज-5*
सहारनपुर5अक्टूबर24*एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कुशल निर्देशन मे*
*➡️मिशन शक्ति फेज-5 के तहत इंस्पेक्टर सुबे सिंह की महिला पुलिस टीम द्वारा जय दुर्गा कुष्ठ आश्रम सहित कस्तूरबा गांधी स्कूल की महिलाओ/छात्राओं को दी महिला सम्बंधी अहम जानकारियां*
*➡️मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना सदर बाजार की महिला उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा ने रेलवे रोड स्थित किताबो की दुकानों पर पंहुच कुछ अश्लील बुके जप्त कर दुकानदार को दी सख्त हिदायत*
*➡️महिलाओं/छात्राओं एवम बालिकाओं की सुरक्षा हेतु आपातकालीन नम्बरो से भी कराया अवगत*
*सहारनपुर*/
मिशन शक्ति फेज-5 को लेकर थाना सदर बाजार क्षेत्र में भी थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिह के कुशल निर्देशन में उनकी एन्टीरोमियो एवम महिला पुलिस टीमों द्वारा महिला सम्बंधी अपराधो को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं,कानूनी प्रावधानों एवम विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरो के बारे मे अहम जानकारियां दी।आपको बता दें,कि मिशन शक्ति फेज-5 के तहत इंस्पेक्टर सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में महिला उपनिरीक्षक श्वेता शर्मा सबसे पहले अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ देहली रोड स्थित जयदुर्गा कुष्ठ आश्रम पंहुची,जहां पर उन्होने वहां उपस्थित महिलाओं एवम पढ़ने वाले बच्चों के साथ रू-ब-रू हो महिला सम्बंधी योजनाओं के बारे में कई अहम जानकारियां देते हुए कहा,कि सरकार द्वारा जो योजनाएं चला रही है,आप भी उसका लाभ उठा सकती हैं,उन्होंने यहां उपस्थित बच्चों से भी कहा,कि आप भी अपने अंदर एक जज्बा पेदा करें,कि खुद को महिला सम्बंधी अपराधो से केसे बचाना है,उन्होंने यहां पर भी महिलाओं को पम्पलेट एवम पुस्तके दी।इसके बाद उन्होंने सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरो के बारे में भी अवगत कराया।और यही नहीं यह महिला पुलिस टीम खलासी लाईन स्थित कस्तूरबा गांधी स्कूल पंहुची,यहां पर भी उन्होने छात्राओं को कई अहम जानकारियां देते हुए जागरूक किया, छात्राओं अपनी सुरक्षा खुद कर सकती है,बस इसके लिए अपने अंदर हिम्मत की जरूरत है।सब इंस्पेक्टर श्वेता शर्मा ने यहां पढ़ने वाली छात्राओं के साथ साथ शिक्षिकाओं को भी महिला सम्बंधी योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा कई अहम जानकारियां दी।इसके बाद इंस्पेक्टर सुबे सिंह की यह महिला पुलिस टीम रेलवे रोड स्थित बुको की दुकानों पर पंहुची,जहां पर उन्होने कुछ एडल्ट किताबें जप्त कर दुकानदार को सख्त हिदायत दी,कि यदी फिर से दुकान पर इस तरह की पुस्तकें पाई जाती है,तो छोडूंगी नहीं।श्वेता शर्मा ने दुकानदारो से कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु आप भी आगे आए एवम महिला सम्बंधी अपराधो को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करें।इसके अलावा इस महिला टीम द्वारा आसपास खड़ी महिलाओं को पम्पलेट भी वितरित किए।आपको बता दें,कि मिशन शक्ति फेज-5 का मतलब क्या है।महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत चलाये जा रहे 90 दिवसीय विशेष अभियान के क्रम मे एंटिरोमियो/महिला पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानो पर महिलाओं/बालिकाओं को कानूनी प्रावधानों जैसे-शिक्षा का अधिकार ,बाल विवाह ,दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा आदि के बारे में बताया गया तथा बच्चों के साथ होने वाली यौन हिंसा ,छेड़छाड़ ,घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया के दुष्प्रयोग से बचने आदि मुद्दों पर गोष्टी सेमिनार कार्यशाला आदि का आयोजन कर जागरूक किया गया,तथा वूमन एम्पावरमेंट संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध, 108 एंबुलेंस सेवा व 112 पुलिस आपातकालीन इत्यादि सेवा के लिए पम्पलेट वितरित कर जानकारी दी गई।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण
अयोध्या24मार्च25*सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में पीछे से कार ने मारी टक्कर, टेम्पो पलटा
मथुरा 24 मार्च 2025*थाना शेरगढ पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।*