सहारनपुर4अक्टूबर24*वसीम हत्याकांड का कुतुबशेर पुलिस ने,किया भंडाफोड़*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने,किया वसीम हत्याकांड जोरदार खुलासा*
*➡️वसीम की हत्या करने वाले मामा भांजा कारगिल गेट के पास से गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लकड़ी पर डिजाइन बनाने वाला औजार कारबिन बरामद*
*➡️दबनी का कब्रिस्तान के सामने स्थित रेलवे लाईन के पास शराब पिलाकर की गई थी वसीम की हत्या*
*➡️जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया*
*सहारनपुर*/
अभी हाल ही मे दबनी के कब्रिस्तान के सामने स्थित रेलवे लाईन पर कारबिन के जबरदस्त वार से की गई वसीम हत्याकांड का आज थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने जोरदार भंडाफोड़ करते हुए,इस हत्याकांड में शामिल मामा भांजे को किया गिरफतार।जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल कारबिन भी बरामद कर लिया गया है।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि शकलापुरी रोड स्थित हनुमान नगर थाना देहात कोतवाली निवासी श्रीमति हिना ने 4 अक्तूबर 2024 को थाना कुतुबशेर पंहुचकर एक तहरीर देते हुए मामा भांजे पर उसके भाई वसीम की हत्या का आरोप लगाया,इधर हरकत में आये इंस्पेक्टर सुनील नागर ने एक टीम का गठन कर हत्यारो की तलाश में लगा दी।आज पुलिस उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया, उपनिरीक्षक राजीव गौर को सूचना मिली की वसीम हत्याकांड में लिप्त मामा इनाम अपने भांजे मुस्तकीम के साथ कारगिल गेट के पास खड़े हैं,सब इंस्पेक्टर सचिन पूनिया ने आंव देखा ना ताव अपनी एक बडी टीम के साथ कारगिल गेट की और भागे,जहां पर इस बड़ी पुलिस टीम ने इन दोनों मामा भांजे इनाम पुत्र इस्लाम निवासी नदीम कालोनी एवम मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक निवासी शकलापुरी रोड हनुमान नगर निकट लीची का बाग की चारों और से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनकी निशानदेही पर आलाकत्ल लकड़ी पर डिजाइन बनाने वाला औजार कारबिन भी बरामद कर लिया है।इधर गिरफ्तार मुस्तकीम ने पुलिस को बताया,कि में अपने परिवार के साथ मृतक वसीम की बहन के हिना के यहां हनुमान नगर में रहता हु,जहां पर किसी ना किसी बात को लेकर वसीम उनके साथ गाली ग्लोच करता था,इसी कारण उसने अपने मामा के साथ दबनी के कब्रिस्तान के सामने स्थित रेलवे लाईन के पास वसीम को अधिक शराब पिलाकर मोत के घाट उतार दिया।इधर इस हत्याकांड का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुनील नागर के अलावा,उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया,उपनिरीक्षक राजीव कुमार गौर,कांस्टेबल कपिल कुमार व सचिन कुमार शामिल रहे।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी किया गया।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
औरैया25मार्च25*ये दुल्हन तो मेरठ वाली मुस्कान रस्तोगी से भी दो हाथ आगे निकली
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण