*👉सहारनपुर खबर,,,,*
सहारनपुर27फरवरी25* पुलिस टीम के सहयोग से किया हत्या की घटना का जोरदार खुलासा*
*➡️मृतक सुभाष के रक्त रंजित कपड़ों एवम जूतों के साथ जनपद शामली के श्यामगढी निवासी हत्याभियुक्त रवि गिरफ्तार*
*➡️अभी तीन दिन पूर्व शाकुम्भरी विहार में मिला था अज्ञात व्यक्ति का शव,मृतक व्यक्ति की पहचान जनपद हरिद्वार के थाना झबरेडा स्थित साबतवाली निवासी सुभाष के रूप में हुई थी*
*➡️जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया*
👇👇👇👇👇👇👇👇
*➡️थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी ने भी अपनी पुलिस टीम के साथ किया,12 साल के बच्चे की हत्या की घटना का जोरदार भंडाफोड़*
*➡️इस 12 साल के मासूम अनमोल उर्फ प्रिंस को मोंत के घाट उतारने वाला भायला खुर्द नहर की पुलिया के पास से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार*
*➡️पकड़े गए हत्याभियुक्त अंकित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक फावड़ा एवम ईंट बाग से बरामद*
*➡️जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान किया गया*
*सहारनपुर*/
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ किया हत्या की घटना का सफल अनावरण।जिस मामले में पुलिस ने मृतक के रक्तरंजित कपड़े एवम जूते बरामद करते हुए एक हत्याभियुक्त को गिरफतार किया।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।आपको बता दें,कि अभी चार दिन पूर्व शाकुभंरी विहार कालोनी में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था।जिस मामले को लेकर थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह ने दो पुलिस टीमों का गठन कर इस मामले की जांच में लगा दी तथा स्वम भी अपनी पुलिस टीम के साथ घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने एवम लोगों से जानकारी लेने में लग गए।बहुत ही जल्द थाना सदर बाजार पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक की पहचान सुभाष पुत्र जम्मा निवासी साबतवाली झबरैडा जनपद हरिद्वार के रूप में की।और यही नहीं इस हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले रवि पुत्र रंजित निवासी श्यामगढी थाना कांधला जनपद शामली को भी देहली रोड स्थित फुलवारी गार्डन के पास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गए हत्याभियुक्त रवि ने पुलिस को बताया,कि सुभाष यहां देहली रोड पर शराब के नशे में खड़ा होकर मुझे गाली देने लगा,जिस खुंदक में आकर मेने सुभाष पर सीमेंट की ईंट के कई वार करते हुए मोत की नींद सुला दिया और फरार हो गया।बाद में इंस्पेक्टर सुबे सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल सचिन कुमार,कुलदेव,सुमित,ललित कुमार,नरेश कुमार, कांस्टेबल विशाल एवम चालक दीपक कुमार के सहयोग से इस हत्या की घटना का सफल अनावरण किया।जिसका खुलासा एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के सामने भी किया गया।
👇👇👇👇👇👇👇👇
*थाना देवबंद पुलिस ने भी किया हत्या की घटना सफल अनावरण*
*सहारनपुर*/
अभी एक दिन पूर्व देवबंद क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक 12 साल के मासूम की हत्या किए जाने का आज देवबंद इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से सफल अनावरण करते हुए एक हत्याभियुक्त को किया गिरफतार।जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा एवम ईंट भी बरामद कर ली है।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के साथ एक वार्ता के दौरान भी किया गया।आपको बता दें,कि 25 फरवरी 2025 को भायला खुर्द निवासी कंवरपाल ने थाना देवबंद पुलिस को एक तहरीर देते हुए,बताया उनका 12 साल का बेटा जो खेलने गया था,अभी तक नहीं लोटा।बाद में पुलिस को अनमोल का शव भायला खुर्द के एक खेत में पडा मिला।इस मासूम की हत्या के खुलासे हेतु इंस्पेक्टर बीनू सिंह ने कई टीमों को लगाया एवम स्वम भी हत्यारे की तलाश में दबिशे देने लगे।इस मासूम की हत्या का मामला इतना उलझा हुआ था,कि जिसे सुल्झाना हर किसी के बस की बात नहीं थी,लेकिन इंस्पेक्टर बीनू सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ इस हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए एक हत्यारे अंकित पुत्र जौगेन्द्र उर्फ सुक्का निवासी ग्राम भायला खुर्द को भायला खुर्द स्थित नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।वैसे तो हत्याभियुक्त ने पुलिस के सामने कई चौकाने वाले खुलासे किए लेकिन सबसे बड़ा खुलासा,,,,गेम खेल रहे इस मासूम के साथ अंकित ने कुकर्म करने की कोशिश की,जब इस बच्चे अनमोल उर्फ प्रिंस ने इस बात का विरोध किया,तो आवेश में आए अंकित ने इस मासूम के सिर में ईंट मारकर मोंत की नींद सुला दिया तथा फावड़े से उसके ऊपर मिट्टी डालकर फरार हो गया।बाद में पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारे की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा एवम ईंट भी बरामद कर ली।इस हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर बीनू सिंह के अलावा उपनिरीक्षक केपी सिंह,नरेंद्र भडाना व अमित कुमार के अलावा हेड कांस्टेबल रवि तोमर एवम कांस्टेबल रवि राठी भी शामिल रहे।जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।
More Stories
कानपुर नगर27अप्रैल25*IAS सैमुअल पॉल N 2013 MD KESCO कानपुर को GST अपर आयुक्त कानपुर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है
अयोध्या27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या27अप्रैल25*हाईस्कूल परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को विधायक ने किया सम्मानित