सहारनपुर ब्रेकिंग…..
सहारनपुर24फरवरी25*डॉ.अनिल वर्मा की ग्यारही पुस्तक ‘औटुम्नल सोनाटा’ का लोकार्पण…
अंग्रेजी के प्रख्यात साहित्यकार डॉ अनिल वर्मा के अंग्रेजी काव्य संग्रह ‘औटुम्नल सोनाटा’ का यहां अम्बाला रोड स्थित एक सभागार में अनेक साहित्यकारों द्वारा किया गया। काव्य संग्रह ‘औटुम्नल सोनाटा’(पतझड़ का संगीत) में 125 कविताएं है। अनिल वर्मा की यह ग्यारहवीं पुस्तक है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रचनाकार डॉ. अनिल वर्मा ने अपने साहित्यिक सफर पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोकार्पित पुस्तक ‘औटुम्नल सोनाटा’ के बारे में बताया कि संग्रह की 125 कविताओं में प्रकृति, माँ की ममता और जीवन के विभिन्न रुपों को लेकर लिखी गयी कविताएं शामिल है। समारोह अध्यक्ष डॉ. विष्णुकांत शुक्ल ने कहा कि काव्य ज्ञान, शास्त्र का ज्ञान और लोक का ज्ञान जिस कवि के पास होता है वहीं कवि श्रेष्ठ होता है, और अनिल वर्मा इस कसौटी पर एकदम खरे उतरते हैं। विशिष्ट अतिथि एवं इतिहासविद् डॉ.रमेश दत्त एवं डॉ. ममता सिंघल ने कहा कि डॉ.अनिल वर्मा का अंग्रेजी साहित्य को समृद्ध करने में बड़ा योगदान है। मुख्य वक्ता डॉ.पूनम शर्मा ने कहा कि अनिल वर्मा में दर्द और भावों का लावा है,
More Stories
मथुरा9मई25* प्राचीन मंदिर मथुरा में गोपालजी महाराज बालरूप में अपनी माँ यशोदा जी के साथ विराजमान हैं।*
रोहतास09मई25*जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी ने तीन संभावित प्रत्याशियों के लिए की बैठक*
पूर्णिया बिहार9मई25*दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में डीएम के दिशा निर्देश पर प्रखंडवार शिविर का आयोजन