सहारनपुर23मई24*एकतरफा प्यार में शादीशुदा युवक ने मानवी को उतारा था मौत के घाट…*
(सहारनपुर) गंगोह में कल छात्रा मानवी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी सागर गुर्जर पुत्र देवेंद्र गुर्जर निवासी डेरिया रिछोटी थाना मुड़ाली मेरठ को देववंद के समीप से गिरफ्तार कर लिया हैं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह और मानवी पिछले करीब 3-4 वर्षो से अच्छे दोस्त थे। उसने बताया कि शुरुआत में मानवी को मेरे शादीशुदा होने का नही पता था लेकिन जैसे ही उसे मेरे शादीशुदा होने का पता चला तो उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया। आरोपी ने बताया कि उसे यह भी पता चला कि मानवी की किसी दूसरे लड़के के साथ दोस्ती हैं। उसने बताया कि कल उसकी मानवी से मुलाकात हुई और इसी दौरान फोन पर बातचीत करने को लेकर मानवी और आरोपी सागर ने बहस हो गई और गुस्से में सागर ने मानवी की छुरे से गला रेतकर हत्या कर दी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!