सहारनपुर21अगस्त21*ठाकुरों को बलात्कारी व अत्याचारी बताने के विरोध में ठाकुरों ने दिया ज्ञापन
आज उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में महाराणा प्रताप राजपूत युवा सभा के अध्यक्ष कुशल पाल राणा जी राष्ट्रीय प्रवक्ता जॉनी राणा जी प्रदेश महामंत्री मौजी राणा जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अतुल राणा जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव समय सिंह ने युवाओं को साथ लेकर टीवी पर दंगल चैनल पर नथ नामक सीरियल 23 तारीख से शुरू हो रहा है जिसमें भारत के ठाकुरों को बलात्कारी और अत्याचारी दिखाया जा रहा है खिलाफ आज देश के प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए थाना बड़गांव के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें प्रोग्राम को बंद करने और इनके खिलाफ जातीय समन्वय बिगाड़ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अपील की गई है!
रिपोट:- रितिन पुण्डीर यूपीआजतक
More Stories
पंजाब1अक्टूबर23*326 के आरोपी जजनप्रीत उर्फ केपू को भेजा जेल
पंजाब1अक्टूबर23*326 के मामले में दोषियों को चार-चार वर्ष की कैद व 60-60 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई
पंजाब1अक्टूबर23*पत्नी को खर्चा न देने वाले आरोपी को जेल भेजा