सहारनपुर21अगस्त21*ठाकुरों को बलात्कारी व अत्याचारी बताने के विरोध में ठाकुरों ने दिया ज्ञापन
आज उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में महाराणा प्रताप राजपूत युवा सभा के अध्यक्ष कुशल पाल राणा जी राष्ट्रीय प्रवक्ता जॉनी राणा जी प्रदेश महामंत्री मौजी राणा जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अतुल राणा जी पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव समय सिंह ने युवाओं को साथ लेकर टीवी पर दंगल चैनल पर नथ नामक सीरियल 23 तारीख से शुरू हो रहा है जिसमें भारत के ठाकुरों को बलात्कारी और अत्याचारी दिखाया जा रहा है खिलाफ आज देश के प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए थाना बड़गांव के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें प्रोग्राम को बंद करने और इनके खिलाफ जातीय समन्वय बिगाड़ने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अपील की गई है!
रिपोट:- रितिन पुण्डीर यूपीआजतक
More Stories
भागलपुर13सितम्बर24* वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए रुट
अयोध्या13सितम्बर24*सलाहकार भारती का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन का आगाज़ कल शनिवार से
अयोध्या13सितम्बर24*रघुनंदन स्वीट एंड रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ।