सहारनपुर18जनवरी25*सहारनपुर में गंगा सतलज ट्रेन से युवती गायब, मचा हड़कंप
सहारनपुर में गंगा सतलज ट्रेन से 21 वर्षीय युवती गायब हो गई, जिसके बाद उसके परिवार में चिंता बढ़ गई। परिजनों ने युवती के अपहरण की आशंका जताई है।
💬 परिजनों के अनुसार, युवती लखनऊ से चंडीगढ़ जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थी।
ट्रेन के रुड़की और बलियाखेड़ी स्टेशन के बीच युवती ने अपने भाई को मैसेज किया, जिसमें लिखा था: “भाई मुझे बचा लो, मेरे S5 कोच में गुंडे आ गए हैं।”
युवती अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाई, और परिजनों ने जीआरपी सहारनपुर में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*