सहारनपुर16जून24*बकरीद से पहले इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह उतरे सड़कों पर,छेड़ा वाहन चेकिंग अभियान,काटे दबाकर चालान*
*🔷थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने ग्राम सालियर में छेड़ा वाहन चेकिंग अभियान,वसूला हजारों का जुर्माना*
*🔷कल शाम से देर रात तक इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अपनी टीम के साथ 29 वाहनों के चालान कर वसूला 70,000 रूपए से अधिक का सम्मन शुल्क*
*🔷बिना हेलमेट मोटर साइकिलो पर मटरगस्ती कर हिरोपंती दिखाने वालो के साथ-साथ बिना सीट बेल्ट लगाए 4 पहिया वाहन चालकों का भी हुआ चालान*
*सहारनपुर*/
बकरीद से पहले इंस्पेक्टर तीतरो प्रमोद कुमार सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ उतरे सड़कों पर,किए दबाकर चालान।मोटर साइकिलो पर बिना हेलमेट लगाए एवम 3 या फिर 4-5 सवारी बिठाकर तेजगति से दुपहिया वाहन चलाने वालो के साथ साथ बिना सीट बैल्ट लगाए चारपहिया वाहन चालकों के इंस्पेक्टर तीतरों प्रमोद कुमार सिंह ने दबाकर काटे चालान।तीतरों पुलिस का यह वाहन चेकिंग अभियान कल शाम से शुरू होकर देर रात तक चला।और थानों के मुकाबले सबसे ज्यादा वाहन चालकों के चालान कर शासन को सबसे ज्यादा राजस्व का लाभ पहुंचाने वाले थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से ग्राम सालियर मे छेड़ा वाहन चेकिंग अभियान।इस वाहन चेकिंग अभियान में थाना तीतरो पुलिस पुलिस ने 29 वाहनों के चालान कर वसूला 70,000 रूपए से भी अधिक का सम्मन शुल्क।तीतरों पुलिस के इस वाहन चेकिंग अभियान से पुरे क्षेत्र के वाहन चालकों मे हड़कंप मचा रहा।आपको बता दें,कि कल शाम से ही तीतरो इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह वाहन चेकिंग अभियान में लग गए तथा देर रात तक उन्होंने लगभग 29 वाहनों के चालान किए एवम वसूला 70,500 रूपए का जुर्माना।हम आपको बता दें,कि यह वही तीतरों इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह है,जिनकी तेज तर्रार कार्रवाई से राहजनी करने वाले बदमाश भी अपना रास्ता बदल देते है,प्रमोद कुमार सिंह की अपराधियों पर पकड़ इतनी जबरदस्त है,कि अनेक अपराध करने वाले तो क्षेत्र से ही पलायन कर चुके हैं,और बचे है,वह भूमिगत हो चुके है।और यही नहीं इनका वाहन चेकिंग अभियान इतना जबरदस्त होता है,कि मजाल है,किसी की जो बिना हेलमेट पहने या फिर 3-4 लोगों को बैठाकर अपना वाहन सड़क पर दौडा दे।इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह इस चालानी कार्रवाई से अब तक उत्तर प्रदेश सरकार को राज्स्व का एक बड़ा लाभ पंहुचा चुके हैं।इधर उन्होंने इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पत्रकारों को बताया,कि ईद-उल-अजहा बकरीद आने वाली है,इस वाहन चेकिंग अभियान के माध्यम से पुलिस संदिग्धो पर नजर रख रही है।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।