October 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर14सितम्बर24*थाना जनकपुरी,थाना सरसावा,थाना चिलकाना एवम थाना गंगौह प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर14सितम्बर24*थाना जनकपुरी,थाना सरसावा,थाना चिलकाना एवम थाना गंगौह प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर14सितम्बर24*थाना जनकपुरी,थाना सरसावा,थाना चिलकाना एवम थाना गंगौह प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र‌ नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने मात्र 3 घंटे में,किया ई-रिक्शा चोरी का जोरदार खुलासा,3 शातिर चोर चोरी की ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा कच्ची शराब माफिया,20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब,70 लीटर अपमिश्रित लहन,2,5 किलो ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण हुए बरामद,पकड़े गए शराब माफिया का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला*

*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की वांछित पशु चोरो पर बड़ी कार्रवाई,दोनों पशु चोर गिरफ्तार*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की शातिर वाहन चोर पर जबरदस्त कार्रवाई,चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर थाना प्रभारियों की कच्ची शराब माफिया,वाहन चोरो व पशु चोरों पर बड़ी कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
कोतवाली नगर में पूर्व मे अपनी तेनाती के दौरान अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से बड़े से बडे अपराधियों को लोहे के चने चबाने वाले *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक यशपाल सोम ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान देहरादून रोड पर स्थित सिंचाई विभाग के सामने से तीन ई-रिक्शा चोरों महबूब अली पुत्र मौहम्मद इस्लाम निवासी ग्राम सलेमपुर गाड़ा,आसिफ पुत्र जाकिर निवासी मौहल्ला उमर कालोनी,मानकमऊ थाना कुतुबशेर एवम अंजेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी केलाशपुर थाना गागलहेडी को चोरी की ई-रिक्शा सहित पकड़कर किया ई-रिक्शा चोरी का जोरदार खुलासा।आपको बता दें,कि गांव खुर्द निवासी मौहम्मद इसरार ने आज ही *थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर सतेन्द्र नागर* को एक तहरीर देकर कुछ चोरों पर अपनी ई-रिक्शा चोरी होने का आरोप लगाया था,जिस मामले को थाना जनकपुरी पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए इन शातिर ई-रिक्शा चोरों को ई-रिक्शा सहित पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामवीर सिंह व निप्पी सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान जंगल ग्राम रायपुर में कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए एक कच्ची शराब माफिया अनुज पुत्र जनेश निवासी ग्राम रायपुर को किया गिरफतार। पुलिस ने मोके से 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब,70 लीटर अपमिश्रित लहन एवम शराब बनाने के उपकरण 2,5 किलो ग्राम यूरिया,लोहे व प्लास्टिक का ड्राम,एक तसला स्टील का,एक तसला मिट्टी का,एक पाईप एवम एक बाल्टी बरामद की।बता दें,कि इस कच्ची शराब माफिया का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है तथा पुलिस को इस कच्ची शराब की काफी समय से तलाश थी,जिसको आज *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* के दिशा निर्देश पर पकड़ लिया गया।और यही नहीं *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक केरन सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान कच्चा पक्का दुमझेडा की और जाने वाले रास्ते से पशु चोरी के मामले में फरार चल रहे दो पशु चोरों इरशाद पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम दुमझेडा एवम शानू पुत्र चांद निवासी खाताखेडी थाना मण्डी को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन दोनों पशु चोरों वो बड़े अपराध किये,यदी आप सुनेंगे,तो आप भी हेरत में पड़ जाएंगे।इन पशु चोरों की गिरफ्तारी का समस्त श्रेय *थानाध्यक्ष कपिल देव* को जाता है,जिनके कड़े निर्देश पर इन पशु चोरों की गिरफ्तारी हुई।जबकि *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अय्यूब अली ने भी अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल अमित पंवार,कांस्टेबल रिंकू कुमार,आमीन एवम मनीष कुमार के साथ चैकिंग के दौरान साकरोर तिराहे से एक बाईक चोर अजय उर्फ गांधी पुत्र दलवीर सिंह निवासी गांव सिकन्दरपुर उर्फ गौसगढ को एक चोरी की मोटर साइकिल के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इससे पहले भी *इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीमें अनगिनत वाहन चोर गिरोह के जोरदार खुलासे कर चुकी है।

*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.