*नानौता से (सहारनपुर) बडी खबर*
सहारनपुर13दिसम्बर23*नानौता पुलिस ने फरार चल रहे ठग शौसिंह पुत्र रामपाल को भेजा जेल*
*👉 लखनऊ सचिवालय, उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम ठगी करने वाले आरोपी शौसिंह पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ठसका थाना नानौता, जिला – सहारनपुर को थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह व एसआई लोकेश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा*
*👉 थाना नानौता के गांव ठसका गांव निवासी शौसिंह पुत्र रामपाल ने नानौता नगर निवासी अरविन्द कुमार के पुत्र की नौकरी लखनऊ विधानसभा सचिवालय, लखनऊ में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रूपए हड़प लिए थे। इतना ही नहीं नौकरी न लगने के बाद रूपये वापस मांगने पर मुलजिम शौसिंह पुत्र रामपाल ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी थी*
*👉आरोपी शौसिंह पुत्र रामपाल निवासी ग्राम ठसका थाना नानौता जिला – सहारनपुर के खिलाफ थाने नानौता पर 20 अक्टूबर को 420 सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।*
More Stories
मथुरा 12जुलाई 2025 गुरु हैं देश के राष्ट्र निर्माता एवं हमारे मार्गदशक -समीर बंसल*
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,