सहारनपुर12मार्च24*मनीष शर्मा हत्याकांड व लूट का एसएसपी एवम एसपी सिटी द्वारा किया जोरदार खुलासा*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने अपनी पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के सहयोग से मात्र 2 घंटे मे किया मनीष हत्याकांड जोरदार भंडाफोड़*
*➡️हत्याभियुक्त महिला सहित 4 गिरफतार,घटना में प्रयुक्त महेन्द्रा गाड़ी व हथोड़ा भी हुआ बरामद,,कामयाब टीम को एसएसपी द्वारा दिया गया 25 हजार रूपए का नकद इनाम*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने ही अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया लूट का सफल अनावरण*
*➡️लूट के जेवरों एवम मोबाइल के साथ शातिर लूटेरा मनोज धीमान गिरफ्तार*
*सहारनपुर*/
थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने अपनी पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के सहयोग से मात्र 2 घंटे में किया मनीष शर्मा हत्याकांड का जोरदार खुलासा,तो वहीं इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने ही अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया लूट का सफल अनावरण।मनीष हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुतलिस टीम को एसएसपी द्वारा 25 हजार रूपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया।आपको बता दें,कि दिनांक 11 मार्च को नयागांव निवासी मुनीष ने थाना सदर बाजार पहुंचकर अपने भाई मनीष शर्मा उर्फ गुड्डू की हत्या की रिपोर्ट लिखाते हुए एक महिला सहित तीन लोगों पर आरोप लगाया था।जैसे ही यह मामला एसएसपी एवम एसपी सिटी के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार संतोष कुमार त्यागी को इस हत्याकांड के खुलासे के निर्देश दे डाले थे,जिसमें स्वाट एवम सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था।इस मामले पर इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने अपनी पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला नीति पत्नी कपिल पुड़िर,कपिल पुंडीर पुत्र राम सिंह निवासी सोना अर्जुनपुर एवम शेखर सैनी पुत्र प्रमोद सैनी निवासी प्रेमपुरी कालोनी व एक बाल अपचारी को पुलिस टीम ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।मनीष हत्याकांड के खुलासे के दौरान पुलिस टीम द्वारा जब हत्याभियुक्त कपिल पुंडीर से सख्ती के साथ पुछताछ की गई,तो कपिल ने पुलिस टीम को बताया,कि उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध मृतक मनीष शर्मा के साथ चल रहे थे,उन्होंने मनीष की हत्या एक षड्यंत्र के तहत अपने घर बुलाकर की तथा मृतक की पल्सर बाईक रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर व मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन के पास ही फेंक दिया था।जिसका खुलासा आज एसएसपी एवम एसपी सिटी द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।इस हत्याकांड से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम एसएसपी द्वारा 25 हजार रूपए का नकद इनाम भी दिया गया।इस हत्याकांड का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी के आलावा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विपिन त्यागी, उपनिरीक्षक नीरज सिंह,निरीक्षक स्वाट टीम संजीव कुमार,उपनिरीक्षक दीपक, प्रमोद कुमार व जावेद खान सर्विलांस टीम के साथ साथ हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल भी रहे शामिल।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव गौर के साथ किया लूट का सफल अनावरण।जिसमे एक लूटेरे मनोज धीमान पुत्र मदन लाल शारदा नगर को चेकिग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिससे लूट के जेवर व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।इस लूटकांड का खुलासा भी एसएसपी व एसपी सिटी द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।बता दें,कि अभियुक्त मनोज पर आरोप था,कि मनोज नै नशे की हालत उसकी पत्नी को पीटते हुए ज्वेलरी एवम मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया था।जिसका खुलासा थाना सदर बाजार पुलिस ने कर दिया।
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…