ब्रेकिंग न्यूज ✍️
सहारनपुर08अप्रैल25*तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से मिर्ज़ापुर निवासी रेहड़ा चालक युवक की हुई दर्दनाक मौत…..!*
*युवक की दर्दनाक मौत होने की खबर लगते ही परिजनों मे मचा कोहराम…..!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र की कासमपुर पुलिया के पास दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर मेहनत मजदूरी कर रेहड़े पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे मिर्ज़ापुर निवासी रेहड़ा चालक गुलनवाज पुत्र यामीन 25 वर्ष क़ो सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी! जिससे रेहड़ा चालक की जोरदार टक्कर लगने से मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई है! युवक की दर्दनाक मौत होने की खबर लगते ही परिजनों मे कोहराम मच गया है! जबकि ट्रक चालक मौक़े से फरार हो गया है! हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने मृतक युवक के शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है! जिसके बाद पुलिस ट्रक क़ो अपने कब्जे मे कार्यवाही शुरू करने मे जुट गई हैं…

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।