February 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर03जनवरी25*बिहारीगढ स्थित डाकघर में सुविधाओं का टोटा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान...*

सहारनपुर03जनवरी25*बिहारीगढ स्थित डाकघर में सुविधाओं का टोटा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान…*

सहारनपुर03जनवरी25*बिहारीगढ स्थित डाकघर में सुविधाओं का टोटा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान…*

*बिहारीगढ समाचार*
कस्बे के डाकघर में तमाम तरह की बचत बैंक सुविधाएं बंद पड़ी है, उपभोक्ता बचत खाते चलाने के लिए रोजाना डाकघर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें बचत बैंक की सुविधाएं नहीं मिल पा रही, जबकि विभागीय अधिकारी बिहारीगढ डाकघर को बड़ा बनाने के दावे ठोक रहे हैं। डाक घर की बदहाली पर गौर करें तो पता चलता है कि जिस खंडर भवन में विभागीय कार्य किया जा रहा है वहां बैठने के लिए कुर्सी मेज तक नहीं है। पिछले करीब एक माह से इण्डिया पोस्ट पेमेंट एवं आरडी खाते बंद पड़े हैं, किसी भी तरह का लेन देन नहीं होने के कारण उपभोक्ता बहुत परेशान हैं। इस संबंध में जानकारी करने पर डाकघर के सीनियर सुपरीटेंडेंट सहारनपुर सूरज शर्मा ने बताया कि कंप्लेंट ऑफिसर सौरभ कुमार को डाकघर की व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं, अगले एक हफ्ते में तमाम तरह की सुविधा बिहारीगढ़ में शुरू कर दी जाएंगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.