January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर 23दिसम्बर 25*एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में जनसुनवाई अभियान,

सहारनपुर 23दिसम्बर 25*एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में जनसुनवाई अभियान,

सहारनपुर 23दिसम्बर 25*एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में जनसुनवाई अभियान, मौके पर हो रहा शिकायतों का निस्तारण….*

सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में जनसंवाद और न्याय प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से “जनसुनवाई” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एसएसपी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर उपस्थित रहकर आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुना जा रहा है। इस मुहिम के तहत पुलिस अधिकारी न केवल जनता की पीड़ा को ध्यानपूर्वक सुन रहे हैं, बल्कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का परीक्षण कर नियम एवं कानून के दायरे में रहकर उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी सुनिश्चित करा रहे हैं। पुलिस प्रशासन का मुख्य लक्ष्य पीड़ित व्यक्ति को अनावश्यक भागदौड़ से बचाना और स्थानीय स्तर पर ही पारदर्शी तरीके से न्याय दिलाना है। एसएसपी आशीष तिवारी की इस पहल से पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत हो रहा है तथा कानून व्यवस्था के प्रति लोगों में सकारात्मक संदेश जा रहा है।