April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी25नवम्बर23*पूर्वांचल की दवा मंडी सप्तसागर हुआ स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे से लैस*

वाराणसी25नवम्बर23*पूर्वांचल की दवा मंडी सप्तसागर हुआ स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे से लैस*

वाराणसी25नवम्बर23*पूर्वांचल की दवा मंडी सप्तसागर हुआ स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे से लैस*

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व महापौर अशोक तिवारी ने किया उद्घाटन
वाराणसी स्मार्ट सिटी बनारस के सप्तसागर में स्थित पूर्वांचल की थोक दवा मंडी अब तीसरी नजर की निगहबानी में हैं इस मंडी में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिसके जरिए मंडी के कोने-कोने पर पैनी नजर रखी जाएगी और थोक व्यापारी भयमुक्त होकर सुरक्षित कारोबार कर सकेंगे
दवा विक्रेता समिति वाराणसी के सौजन्य से लगाये गये करीब एक दर्जन हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए शनिवार को महापौर अशोक तिवारी एवं पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने इसका उद्घाटन किया महापौर अशोक तिवारी ने उपस्थित दवा कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां लगाये गये हाईटेक सीसीटीवी कैमरों के जरिए मंडी के कोने-कोने पर पैनी नजर रखी जाएगी हर आने-जाने वालों पर पुलिस का पहरा होगा और व्यापारी भयमुक्त होकर अपना कारोबार कर सकेंगे पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि मंडी में लगाये गये हाईटेक कैमरों के तार स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर एवं कोतवाली थाने से जुड़े रहेंगे ताकि मंडी में होने वाली हर गतिविधियों की निगरानी होंगी ये कैमरे सामान्य कैमरे से अलग हैं इसके लिए मंडी के व्यापारी साधुवाद के पात्र है यह काम शहर ही नहीं जिले की हर मंडी और बाजार के व्यापारियों को करना चाहिए इसके लिए व्यापारियों को प्रेरित भी किया जा रहा है इस मंडी के व्यापारी स्वत: यह काम कर प्रेरणा के स्त्रोत बन गए हैं अतिथियों का स्वागत करते हुए दवा विक्रेता समिति वाराणसी के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि यह जिले की एक मात्र मंडी है जहां सबसे पहले हाई टेक्नोलॉजी कैमरा शासन की मंशा के अनुरूप लगाया गया है।
इस अवसर पर दवा समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार,महामंत्री संजय सिंह,अंजनी गुप्ता कुवर खन्ना विनोद यादव, शैलेश गुप्ता, धर्मेंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, त्रिलोकी यादव,अशोक सिंह, शरद गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,अनील साह, शैलेंद्र सिंह,आदि लोग मौजूद है!

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.