April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी24फरवरी25*काशी तमिल संगमम 3.0: सांस्कृतिक और बौद्धिक समागम का भव्य आयोजन

वाराणसी24फरवरी25*काशी तमिल संगमम 3.0: सांस्कृतिक और बौद्धिक समागम का भव्य आयोजन

वाराणसी24फरवरी25*काशी तमिल संगमम 3.0: सांस्कृतिक और बौद्धिक समागम का भव्य आयोजन

वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम 3.0 में सांस्कृतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। बीएचयू में हुए विशेष बौद्धिक सत्र में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और 45 देशों के राजनयिकों ने भाग लिया, जहां भारत की सांस्कृतिक एकता और वैश्विक समरसता पर चर्चा हुई।

नमो घाट पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बांसुरी वादन और पारंपरिक तमिल नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी को नागालैंड के राज्यपाल श्री ला गणेशन ने उत्कृष्ट बताते हुए सराहना की।

इसके अलावा, श्री काशी विश्वनाथ धाम में तमिल अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन और अन्नक्षेत्र में प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति की। संगमम के दौरान विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी, कहानी लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सरकार की योजनाओं पर जागरूकता फैलाई गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करता यह आयोजन वाराणसी और तमिलनाडु की सांस्कृतिक विरासत को मजबूत कर रहा है।।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.