वाराणसी21नवम्बर23*पुरानी पेंशन बहाली हेतु हड़ताल पर जाने हेतु लगभग पांच सौ कर्मचारियों ने सहमति प्रदान कर प्रतिबद्धता
वाराणसी 21 नवम्बर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (एनजेसीए) के तत्वावधान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु हड़ताल पर जाने हेतु आज कोषागार कार्यालय परिसर में अपनी सहमति प्रदान करने के लिए अपराह्न से कर्मचारियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी जिसमें काफी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें कोषागार कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ उद्यान विभाग कर्मचारी संघ विकास भवन कार्णिक संघ विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ पी डब्लू डी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ यू पी एजूकेशनल मिनिस्टीरियल आफिसर्स एसोसिएशन दुग्ध विभाग गन्ना विभाग जेल कर्मचारी एसोसिएशन माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्मिक संघ चकबंदी लेखपाल संघ तहसील सदर अमीन संघ अनुसेवक संघ चिट फंड सोसायटी कर्मचारी संघ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ कलेक्ट्रेट चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ राज्य कर्मचारी महासंघ, पशुपालन फार्मासिस्ट एसोसिएशन राजकीय आयुर्वेद कर्मचारी संघ मलेरिया कर्मचारी संघ कुष्ठ विभाग कर्मचारी संघ मानसिक चिकित्सालय कर्मचारी संघ मातृ शिशु महिला कर्मचारी संघ,परिवहन कर्मचारी संघ निबंधन लिपिकीय कर्मचारी संघ बोरिंग टेक्निशियन कर्मचारी संघ समाज कल्याण विभाग कर्मचारी संघ,उ0प्र0लेखा आडिट कर्मचारी संघ ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ग्राम विकास अधिकारी संघ जी एस टी अमीन संघ सहित अन्य विभागों के कर्मचारी संघ के हजारों सदस्यों ने सहमति प्रदान कर प्रतिबद्धता दी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष व पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (एनजेसीए) के जिला संयोजक शशिकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद वाराणसी में सहमति पत्र भरवाने का क्रम माह अक्टूबर से ही चल रहा है जिसमें सभी आठों ब्लॉक व तीनों तहसील के कर्मचारियों द्वारा पूर्व में ही सहमति पत्र भरवाए जा चुके हैं और कुछ बाकी है जो कल तक जिला शाखा को प्राप्त हो जायेंगे,इस क्रम में कल दिनांक 22 नवम्बर को सिंचाई विभाग सिगरा कार्यालय में सहमति पत्र भरे जायेंगे सहमति पत्र भरे जाने के दौरान कर्मचारी बगैर किसी दबाव के गर्मजोशी के साथ फार्म भरकर अपने बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को सुरक्षित किया जाने हेतु अन्तिम क्षण तक संघर्ष करने का संकल्प लें रहें थे इस अवसर पर सर्वश्री श्याम राज यादव (जिला मंत्री, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद)सुरेन्द्र पाण्डेय (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सुधांशु सिंह (सम्प्रेक्षक), दिनेश सिंह, अध्यक्ष विकास भवन कार्णिक संघ,दिनेश सिंह अध्यक्ष,धीरज श्रीवास्तव मंत्री,सुनील जायसवाल चकबंदी लेखपाल संघ आदि ने भागीदारी किया।
More Stories
पंजाब 06 दिसम्बर 2023* नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश जारी किये एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी ने गुमजाल नाके पर डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन द्वारा चैकिंग जारी
पंजाब 06 दिसम्बर 2023* पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली पत्नी निर्मल कौर व उसका प्रेमी कुलविंद्र सिंह को 5 वर्ष की कैद, 10-10 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई
कौशाम्बी06दिसम्बर23*दूसरे दिन भी कलम बन्द हड़ताल पर रहे अधिवक्ता*