वाराणसी से प्राची रॉय की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
वाराणसी19जून24*अन्नदाता किसानों की समृद्धि पीएम की सर्वोच्च प्राथमिकताः योगी_*
__अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर सीएम ने लिखा_
*__तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पश्चात ‘अपनी काशी’ में प्रथम आगमन पर स्वागत_*
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अन्नदाता किसानों की समृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी श्रृंखला में प्रधानमंत्री जी आज देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी वाराणसी से ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही स्वयं सहायता समूह की 30,000 से अधिक कृषि सखियों को प्रमाण-पत्र का वितरण और किसान भाइयों से संवाद भी करेंगे।
अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर सीएम योगी ने लिखा कि काशी की जनता अपने प्रिय सांसद मोदी जी के अभिनंदन हेतु उत्साहित है। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात ‘अपनी काशी’ में प्रथम आगमन पर प्रधानमंत्री जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन।
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल