वाराणसी14सितम्बर24*संस्था का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में छिपी प्रतिभा को उजागर कर उन्हें मंच प्रदान करना ” अमर नाथ तिवारी अमर*
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
*
गाजीपुर साहित्य चेतना समाज की बैठक संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के जंगीपुर केन्द्र के प्रभारी विद्युत प्रकाश के जंगीपुर स्थित आवास पर हुई।बैठक की अध्यक्षता गंगा अमरनाथ तिवारो अमर ।विशुन यादव एवं संचालन अंकित गुप्ता ने किया।
संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने īसंस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में छिपी प्रतिभा को उजागर कर उन्हें मंच प्रदान कर सम्मानित करना है।इस दिशा में संस्था बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के वर्षपर्यंत सक्रिय रहकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।इसी क्रम में संस्था प्रतिवर्ष जनपद स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर चयनित प्रतिभागियों को अपने वार्षिक समारोह में पुरस्कृत-सम्मानित करती है।
प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि गाजीपुर नगर,जंगीपुर और रेवतीपुर केन्द्रों पर सामान्य ज्ञान, निबन्ध, गणित, चित्रकला,विचार-अभिव्यक्ति ,सुलेख,श्रुतलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं।चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में कक्षा चार से बारह तक की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं।
जंगीपुर केन्द्र के प्रभारी विद्युत प्रकाश ने बताया कि जंगीपुर केन्द्र पर आस-पास के लगभग बीस विद्यालयों के विद्यार्थी बहुत उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं।
इन प्रतियोगिताओं को पूर्व की भांति पूरी शुचिता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।इन प्रतियोगिताओं के आयोजन की जानकारी देने हेतु विभिन्न विद्यालयों में सम्पर्क की योजना बनाई गई।
बैठक से आलोक कुमार सिंह,राजेश वर्मा,सुनील कुमार गुप्ता,अमरनाथ तिवारी अमर,मनीष कुमार गुप्ता,प्रभाकर त्रिपाठी,अंकित गुप्ता,विद्युत प्रकाश,अवधेश कुमार,अभिनय कुमार सिंह उपस्थित थे।
More Stories
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
कौशाम्बी10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
जयपुर10अक्टूबर24*दिवाली से पहले भजनलाल सरकार के बाद अब केंद्र ने राजस्थान की जनता को दिया बड़ा तोहफा*