July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी13दिसम्बर23*धाम में रंगोली से बनी अर्धनारीश्वर की आकृति, गंगा द्वार पर चला स्वच्छता अभियान।

वाराणसी13दिसम्बर23*धाम में रंगोली से बनी अर्धनारीश्वर की आकृति, गंगा द्वार पर चला स्वच्छता अभियान।

वाराणसी13दिसम्बर23*धाम में रंगोली से बनी अर्धनारीश्वर की आकृति, गंगा द्वार पर चला स्वच्छता अभियान।

वाराणसी से बबलू चौरसिया की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।

काशी विश्वनाथ धाम का द्वितीय लोकार्पण दिवस।

नमामि गंगे ने रंगोली से दिया स्वच्छता का संदेश।

 

श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण दिवस के अवसर पर बुधवार को नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) वाराणसी महानगर इकाई की ओर से गंगा द्वार के संमुख स्वच्छता अभियान चलाया गया।विश्वनाथ कॉरिडोर के दिव्य भव्य नव्य धाम को बने दो वर्ष हो गयें।द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर को काशीवासियों ने लोकार्पण दिवस के रूप में मनाया। गंगद्वार से विश्वनाथ दरबार तक के परिक्षेत्र को एकाकार कर रहा बाबा का नव्य धाम हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। ऐसे में देवाधिदेव महादेव की जटाओं में समाहित होकर धराधम पर अवतरित होने वाली माँ गंगा का निर्मलीकरण भी आवश्यक ही नहीं अपितु अपरिहार्य हैं। अविरल धारा को निर्मल बनाने में जुटी नमामि गंगे टीम की ओर से ललिता घाट से मणिकर्णिका घाट तक गंगा किनारे सफाई की गयीं।नमामि गंगे महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने श्रमदान कर गंगा तलहटी से भारी मात्रा में माला फूल, पॉलीथिन में भरकर फेंकी गयीं पूजन सामग्रियों सहित कपड़े आदि प्रदूषण कारक वस्तुओं को समेटकर निस्तारण हेतु भेजा।श्रमदान के दौरान काफी जद्दोजहद कर नाव पर चढ़कर बांस के सहारे सतही जल पर तैर रहे वस्तुओं को बाहर निकाला।श्रमदान में महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा आदि रहें।उधर फाइन आर्ट की कलाकार चांदनी विश्वकर्मा व सहयोगी यश्वी यादव ने बाबा धाम में अहिल्याबाई प्रतिमा के निकट रंगोली से अर्धनारीश्वर की आकृति उकेर कर बाबा श्री के चरणों में आदरांजलि अर्पित की।विभिन्न रंगों से बनी मनमोहक आकृति को देख श्रद्धालुओं की नज़रे ठिठक गयीं।सदस्यों ने अर्धनारीश्वर आकृति के साथ स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियों को लेकर विश्वनाथ धाम से गंगधार के स्वच्छता का संदेश दिया।धाम में पीएम मोदी के चित्रों के साथ स्वच्छता के नारे संग हर हर महादेव, माँ गंगा के जयकारे की गूंज ने स्वच्छता अभियान को बल दिया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.