July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी11जुलाई24*पूर्वांचल के सात जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत,

वाराणसी11जुलाई24*पूर्वांचल के सात जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत,

वाराणसी11जुलाई24*पूर्वांचल के सात जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत,

वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक

वाराणसी। गरज-चमक के साथ तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से बुधवार को पूर्वांचल के सात जिलों में 13 लोगों की मौत हो गई। अकेले चंदौली में ही पांच लोगों की मौत हुई है। छह महिलाओं सहित सात लोग झुलसे हैं।
पूर्वांचल के कई जिलों में बुधवार की दोपहर तेज बारिश हुई। इसी बीच बिजली गिरने से चंदौली में नियामतावाद के भिसौड़ी गांव निवासी मोती यादव (58) और कुंडा कला निवासी पुल्लू (40) की जान चली गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी चचेरे भाई चिंटू (13) और अंकित (15) की मौत हो गई। बरहनी विकासखंड के कोदई गांव निवासी मुनीव बिंद (55) की भी मौत हुई है।
इसी तरह गाजीपुर के मरदह में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जौनपुर में किसान, मऊ में महिला, सोनभद्र में महिला और बलिया में किसान की जान गई है। वाराणसी के धौरहरा निवासी राजेंद्र की व्रजपात से मौत हो गई। वहीं चौबेपुर में दो मछुआरे धूपलाल साहनी (52) और पुन्नू साहनी (32) की बिजली गिरने से मौत हो गई।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.