वाराणसी11जुलाई24*पूर्वांचल के सात जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत,
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
वाराणसी। गरज-चमक के साथ तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से बुधवार को पूर्वांचल के सात जिलों में 13 लोगों की मौत हो गई। अकेले चंदौली में ही पांच लोगों की मौत हुई है। छह महिलाओं सहित सात लोग झुलसे हैं।
पूर्वांचल के कई जिलों में बुधवार की दोपहर तेज बारिश हुई। इसी बीच बिजली गिरने से चंदौली में नियामतावाद के भिसौड़ी गांव निवासी मोती यादव (58) और कुंडा कला निवासी पुल्लू (40) की जान चली गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी चचेरे भाई चिंटू (13) और अंकित (15) की मौत हो गई। बरहनी विकासखंड के कोदई गांव निवासी मुनीव बिंद (55) की भी मौत हुई है।
इसी तरह गाजीपुर के मरदह में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जौनपुर में किसान, मऊ में महिला, सोनभद्र में महिला और बलिया में किसान की जान गई है। वाराणसी के धौरहरा निवासी राजेंद्र की व्रजपात से मौत हो गई। वहीं चौबेपुर में दो मछुआरे धूपलाल साहनी (52) और पुन्नू साहनी (32) की बिजली गिरने से मौत हो गई।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना