January 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

वाराणसी 25 अगस्त 24*कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्त्या को लेकर महिला भूमिहार समाज ने किया प्रदर्शन

वाराणसी 25 अगस्त 24*कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्त्या को लेकर महिला भूमिहार समाज ने किया प्रदर्शन

वाराणसी 25 अगस्त 24*कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्त्या को लेकर महिला भूमिहार समाज ने किया प्रदर्शन

वाराणसी से प्राची राय के साथ नीलिमा राय की खास खबर यूपीआजतक

वाराणसी कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्त्या को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।इसी क्रम मे शनिवार को सिगरा स्थित शहीद उद्यान मे सायं महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ राजलक्ष्मी राय के नेतृत्व में सैकडो महिलाओ ने नुक्कड़ नाटक कर विरोध प्रदर्शन किया। सौ से अधिक महिलाओ ने डॉ बेटी के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्त्या के विरोध मे मानव श्रृखंला बनाई और दोषी आरोपियों को सजा देने की मांग की।पूनम सिंह और मंजुला चौधरी, पूजा राय,डॉक्टर सीमा सिंह,पूनम सिंह स्कूल ने इस जघन्य अपराध मे संलिप्त दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। महिलाओ ने डॉ बेटी को न्याय मिले हत्त्या के आरोपियों को फांसी दो के नारे लगाते हुए सिगरा शाहिद उद्यान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डॉ राजलक्ष्मी राय और मंजुला चौधरी,पूनम सिंह,सोनिया राय,पूजा सिंह ने कहा कि बेटियों को अपनी अस्मिता की रक्षा स्वयं करनी होगी कलम चलाने के साथ ही साथ तलवार चलना भी सिखना होगा। डॉ राजलक्ष्मी राय,पूनम सिंह,सोनिया राय,पूजा सिंह,सीमा राय,रीमा राय,डॉक्टर विजेता,अमिता राय,नीलू सिंह,सरिता,अनिता राय,पूनम सिंह स्कूल,वंदना सिंह,सोनी राय, ने कहा है कि सरकार को कठोर से कठोर कार्यवाही करनी होगी ताकि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो । मौके पर.नीलिमा राय, रीमा शर्मा पायल,चंदकला,रीना,रानू,अनिता,विमला,मंजू सिंह,स्मिता ,प्रभा राय ,प्रतिभा सिंह सैकड़ो महिलाएं उपस्थित थी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.