वाराणसी 23 अगस्त 24*छात्र नौजवानो पीडीए जागरूकता अभियान*
वाराणसी समाजवादी पार्टी नें छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान किया गया इसक्रम में रामनगर किले के पास महारानी कॉलेज के सामने कैम्प लगाकर सैकड़ों छात्राओं महिलाओं एवं नौजवानो को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी सदस्यता प्रभारी प्रदेश महासचिव युवजन सभा चन्द्रशेखर यादव,सौरभ आनंद,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लोहिया वाहिनी,पंकज यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी,संगीता पटेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,जय सिंह टाइगर जिलाध्यक्ष समाजवादी मज़दूर सभा,जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा,युवराज मौर्या एडवोकेट,अंकित चौरसिया,सुजीत गुप्ता,आदि शामिल रहें!
More Stories
पूर्णिया बिहार 8नवंबर24*आसामाजिक तत्व के द्वारा संध्या अर्घ्य के पश्चात टोटल घाट को तोड़ने से स्थिति तनावपूर्ण।
अलीगढ़08नवम्बर24*भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की अवैध कब्जे हटवाने की मांग।
मिर्जापुर8नवम्बर24*”हर घर दीपावली हर घर खुशियों का