वाराणसी 23 अगस्त 24*छात्र नौजवानो पीडीए जागरूकता अभियान*
वाराणसी समाजवादी पार्टी नें छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान किया गया इसक्रम में रामनगर किले के पास महारानी कॉलेज के सामने कैम्प लगाकर सैकड़ों छात्राओं महिलाओं एवं नौजवानो को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलायी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी सदस्यता प्रभारी प्रदेश महासचिव युवजन सभा चन्द्रशेखर यादव,सौरभ आनंद,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लोहिया वाहिनी,पंकज यादव राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी,संगीता पटेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,जय सिंह टाइगर जिलाध्यक्ष समाजवादी मज़दूर सभा,जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा,युवराज मौर्या एडवोकेट,अंकित चौरसिया,सुजीत गुप्ता,आदि शामिल रहें!
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम