लहार भिण्ड05अप्रैल24*एसडीएम विजय सिंह यादव के निर्देशन में लहार प्रशासन सख्त*
*तहसीलदार मिहोना के विद्यालय निरीक्षण में शिक्षक सहित बड़ी संख्या में छात्र मिले अनुपस्थित एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन किया प्रेषित*
*लहार-लहार अनुभाग के एसडीएम श्री विजय सिंह यादव पूरे क्षेत्र में सक्रियता के साथ प्रशासनिक अमले को जमीनी स्तर पर व्यवस्था को सदृढ़ करने हेतू लगातार दिशा-निर्देश देकर यथास्थिती का जायजा लेने व व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त रुख अपनाए हुए है।*
*एसडीएम महोदय लहार के निर्देशन में अनुभाग के सभी तहसीलदार लगातार विभागीय स्तर ओक्षक निरीक्षण कर रहे है ।इसी क्रम में तहसीलदार मिहोना महेश कुमार माहौर द्वारा शा.मा.विद्यालय मिहोना का निरीक्षण किया।जिसमे भारी अव्यवस्था का आलम देखने को मिला स्कूल में दर्ज 154 छात्रों में केवल पांच छात्र ही उपस्थित मिले व विद्यालय में पदस्थ शिक्षक जितेंद्र सिंह कुशवाह,मनोज कुमार तिवारी,मनोज मिश्रा डुयूटी पर नदारद मिले। साथ ही मध्यान्ह भोजन भी नही बना पाया गया साथ ही रसोइया रिंकी गौड़ भी अनुपस्थित मिली।साथ ही शा. मा.विधालय मिहोना मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर मतदान केंद्र पर लाइट की व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देश भीबदिए गए।तहदीलदार मिहोना द्वारा एसडीएम लहार को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया*
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें