लखीमपुर खीरी24जनवरी25*सामुहिक विवाह योजना में घपलेबाजी पर समाज कल्याण निदेशक का बयान
लखीमपुर खीरी सीएम सामूहिक विवाह योजना के टेंडर में घपलेबाजी के मामले में समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभार्थियों को 10 हज़ार का सामान दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि टेंडर के दौरान अपात्र व्यक्तियों का चयन हुआ था, जिसके कारण मामले की जांच की गई और टेंडर को निरस्त कर दिया गया है। कुमार प्रशांत ने चेतावनी दी कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*