* पलिया ब्रेकिंग़*
लखीमपुर खीरी 6दिसम्बर 25*मंदिर की भूमि पर मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा किए जा रहे कब्जे में 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई,*
लखीमपुर *नगर की मालगोदाम रोड पर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर की भूमि पर मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा किए जा रहे कब्जे में 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई,*
*अवैध कब्जा धारक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा फर्जी कूट रचित दस्तावेज किए तैयार, जिसके खिलाफ जल्द लिखा जा सकता है कई धाराओं में मुकदमे,*
*मौजूदा पलिया लेखपाल कब्जा कर रहे व्यक्ति से मिलकर अधिकारियों को फर्जी नॉनजेडए के इंतखाब का दे रहा हवाला, अधिकारियों को गुमराह करने की कर रहा कोशिश,*
*वन विभाग की बिना परमिशन के उक्त भूमि से भूमाफियाओं ने 4 विशाल हरे भरे पेड़ भी चोरी छिपे काटे, लेकिन अधिकारियों को नहीं दिख रहा कुछ,*
*श्री हनुमान जी मंदिर भूमि में रहस्यमई गुफा का चला मालूम, जिसमें श्री राधे कृष्ण मंदिर व भगवान शिव का मन्दिर भी बना हुआ,*
*पुरातत्व विभाग से मामले में कराई जा सकती है खुदाई, जिसमें मिल सकते हैं मंदिर के अवशेष वी भगवानों की अष्टधातु की मूर्तियां,*
*ऐसे पूज्य स्थल पर भूमाफियाओं द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा, इससे पूर्व भी दो से तीन लोगों ने फर्जी तरीके से किया कब्जा,*
*बता दे कि मौके पर 64 डिसमिल भूमि के होने के मिले दस्तावेज़, जिसमें बने थे मन्दिर व रिक्त भूमि पर बनना था कन्या विद्यालय।*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*