लखनऊ9अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर2 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
[09/08, 12:27 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ*
*लखनऊ में सड़क हादसे का सीएम ने संज्ञान लिया*
घायल बच्चों के समुचित उपचार के दिए निर्देश
शहीद पथ पर स्कूली वैन और थार में टक्कर
वैन सवार 12 बच्चे घायल, 2 की हालत गंभीर
मेदांता अस्पताल, लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती
बच्चों को वैन से रेस्क्यू कर पहुंचाया गया अस्पताल
गोसाईंगंज क्षेत्र के अहिमामऊ के पास सड़क हादसा
[09/08, 12:30 pm] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
ईडी ने पूर्व MLA आरिफ अनवर से की 9 घंटे पूछताछ
पूर्व विधायक आरिफ अनवर नहीं दे सके खर्च का हिसाब
पत्नी व परिजनों से पूछताछ के बाद किया गया था तलब
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था
आरिफ, परिजनों, करीबियों के खिलाफ केस दर्ज किया था
पत्नी,परिजनों से पूछताछ के बाद आरिफ को तलब किया था
पूछताछ राजधानी स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में की गई
आरिफ संपत्तियों को खरीदने के मामले में हिसाब नहीं दे सके-सूत्र
बलरामपुर की उतरौला विधानसभा से विधायक रह चुके हैं आरिफ
[09/08, 12:34 pm] Shobhit Shukla Barabanki: मनीष सिसोदिया की जमानत पर बोले AAP सांसद संजय सिंह-
ये AAP और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है। अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए न्याय का रास्ता जल्द ही खुलेगा। जो 17 महीने मनीष सिसोदिया के बर्बाद हुए उसका हिसाब क्या देश के प्रधानमंत्री देंगे? जो 17 महीने दिल्ली के बच्चों के बर्बाद हुए, एक योग्य शिक्षा मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया जो दिल्ली के बच्चों को दे सकते थे उसका हिसाब कौन देगा? भाजपा का मकसद केवल एक है, विपक्ष के नोताओं को पकड़ कर जेल में डालो। मनीष सियोदिया के घर से एक रुपया बरामद नहीं हुआ, कोई प्रोपर्टी और गहना नहीं मिला फिर भी आपने 17 महीने जेल में रखा। ED हमेशा समय मांगती रही और मामले को टरकाती रही। आज उन सब पर विराम लगा है ये हमारे लिए बहुत बड़ी खबर है।
[09/08, 12:34 pm] Shobhit Shukla Barabanki: इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कांग्रेस पार्टी के सभी 99 सांसदों का निर्वाचन रद्द करने और पार्टी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की मांग की गई है.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनी सरकार बनने पर हर महीने साढ़े आठ हजार रूपये दिए जाने का वायदा अब कानून की कसौटी पर परखा जाएगा. इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. पैसे एकाउंट में खटाखट ट्रांसफर किए जाने वाले बयान को आधार बनाकर यह जनहित याचिका दाखिल की गई है.
[09/08, 12:34 pm] Shobhit Shukla Barabanki: 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत।
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया को 17 महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दे दी है।
इस मामले पर आदेश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने तीन दिन पहले 6 अगस्त को ही सुरक्षित रख लिया था।
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
दरअसल हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
[09/08, 12:34 pm] Shobhit Shukla Barabanki: लखनऊ
*मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान*
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे हो जोरदार बारिश
राजधानी समेत आसपास जिलों में भीषण बारिश का एलर्ट
देर रात से राजधानी में हो रही है झमाझम बारिश।
[09/08, 12:37 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ*
सरोजनी नगर में चार दिन पहले महिला की हत्या का खुलासा…
पड़ोस में रहने वाली महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी 70 साल की सरला काकी की लूट के बाद हत्या…
पुलिस ने किराए पर रहने वाली महिला और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार…
बीते 5 अगस्त को सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हाथ पैर बांधकर लूट के बाद हुई थी हत्या…
पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के पास से सरला काका से लूटे जेवरात व मोबाइल किया बरामद.
[09/08, 12:45 pm] Shobhit Shukla Barabanki: अपडेट लखनऊ-
शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास स्कूली वैन हादसे का शिकार हुई
जिसमे स्कूल जा रहे बच्चे हो गए घायल
घायल बच्चों को अलग अलग अस्पताल में कराया गया भर्ती
मेदांता व लोहिया अस्पताल में बच्चे कराए गए भर्ती
आराध्या यादव की हालत गंभीर मेदांता में भर्ती
माही मौर्या की तबियत गंभीर मेदांता अस्पताल में इलाज जारी
नंदनी उम्र9 साल सर में आई चोट लोहिया अस्पताल में भर्ती
अर्थ कनौजिया उम्र 16 साल के सर में आई हल्की चोट
सार्थक शुक्ला उम्र 15 साल को आई हल्की चोट
आशुतोष गुप्ता उम्र 15 साल सोल्डर हुआ फैक्चर
लोहिया अस्पताल में कराया गया भर्ती
मेदांता अस्पताल में आराध्य को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया
थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुआ था हादसा
[09/08, 1:40 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ- विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, 10 में से 9 सीटों पर खुद लड़ने की तैयारी में BJP,* चुनाव चिन्ह को लेकर लोगों में न हो कोई भ्रम, इसलिए बीजेपी सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी में, मीरापुर सीट सहयोगी आरएलडी को देगी बीजेपी, खैर सीट भी चाहता है राष्ट्रीय लोकदल, 2022 में निषाद पार्टी को मिली थी कटेहरी, मझवा सीट, सीएम ने खुद संभाल रखी यूपी में उपचुनाव की कमान, सीएम योगी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी तैयारी में जुटे, यूपी सरकार के 30 मंत्री, दोनों डिप्टी सीएम भी कर रहे दौरे.
*लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश, राष्ट्र विरोधी संगठनों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश*, माहौल खराब करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश, प्रदर्शन की आड़ में अराजक तत्व न कर पाए माहौल खराब,अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती-CM,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें- CM,फेक न्यूज़ का तत्काल तथ्यों के साथ खंडन करने के निर्देश, त्योहारों को देखते हुए 24 घंटे पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश.
*लखनऊ- बेहतर विद्युत सप्लाई के लिए UPPCL ने उठाया कदम, हर बिजली फीडर के लिए नियुक्त होगा एक मैनेजर*, UPPCL,विभिन्न डिस्काम ऑफिस के रूप में करेंगे काम, निदेशक कार्मिक की तरफ से फाइलों की स्कैनिंग की जा रही,1912 पर आने वाली शिकायतों के तत्काल निदान के निर्देश, डिस्काम स्तर पर विद्युत आपूर्ति को लेकर प्रतिदिन रिव्यू के निर्देश, प्रदेश में निश्चित शेड्यूल के अनुसार विद्युत सप्लाई करने के निर्देश, खराब ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने के निर्देश.
*लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश, सरकारी दफ्तरों में निजीकर्मी मिलने पर होगी कार्रवाई*, निजी व्यक्ति रखकर कामकाज करवाने वालों पर कार्रवाई, तहसील, थाने, राजस्व और आरटीओ को लेकर दिए निर्देश, BSA कार्यालय, विकास प्राधिकरण, नगर निगम को लेकर निर्देश, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए.
*मेरठ- गैंगस्टर फिरोज भूरा ने गर्लफ्रैंड संग दुबई भागने की कोशिश की, मेडिकल थाने में सेटिंग करके भूरा ने बनवाया था पासपोर्ट*,कोतवाली में निवास, मेडिकल थाने से लगवाई गई थी रिपोर्ट,गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस, मेडिकल थाने में की गई सेटिंग,6 मार्च 2024 को दारोगा रतिभान ने लगाई थी पासपोर्ट रिपोर्ट,गलत थाना होने पर भी आंख मूंदकर रिपोर्ट लगाई गई थी,एसपी सिटी आयुष विक्रम ने शुरू की पासपोर्ट कांड की जांच,पूर्व मंत्री, स्लाटर कारोबारी हाजी याकूब का बेटा है फिरोज भूरा,हाजी याकूब, उनका बेटा इमरान, भूरा सब गैंगस्टर के आरोपी है,जमानत पर चल रहे भूरा के विदेश जाने पर अदालती पाबंदी है,गर्लफ्रेंड के साथ दुबई भागने के लिए एयरपोर्ट गया था भूरा, पासपोर्ट कांड में अब तक किसी के खिलाफ भी एक्शन नहीं हुआ.
*गाजियाबाद- गाजियाबाद नगर निगम में मेयर-नगर आयुक्त में खींचतान, मेयर सुनीता दयाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक में तल्खी*, मेयर के पति के फाइल देखने पर भड़के नगर आयुक्त, मेयर के पति के द्वारा हर फाइल को देखने की शिकायत,बौखलाई मेयर ने कहा, निगम के अफसर कर रहे हैं मनमानी,नगर आयुक्त ने निगम के सभी विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा,मेयर सुनीता दयाल के पति को फाइलें न देने के आदेश,मेयर के पति के पास फाइल गई तो होगी कार्रवाई- नगर आयुक्त,मेयर के घर पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाया गया था,तभी से गाजियाबाद में मेयर, नगर आयुक्त के बीच बढ़ी तल्खी.
*गोंडा- गोंडा में जल जीवन मिशन की बड़ी लापरवाही, कंपनी की लापरवाही एक मकान पर बन आई*, नियम दरकिनार कर कंपनी ने पाइप डाली, 5 जगहों से मकान की नीव में आई दरार, गिरने की कगार पर 4 महीने पहले बना मकान, झंझरी ब्लॉक में बीटी कंस्ट्रक्शन को मिला काम, रामबख्श यादव की कंपनी बीटी कंस्ट्रक्शन, डीएम के निर्देशों को भी कंपनी ने किया अनसुना, डीपीसी की जगह मिट्टी से पटवाया गड्ढा, बरसात में जगह जगह गिरी मिट्टी की ढांग, अब मिट्टी के साथ पानी लेकर बैठ रहा मकान, झंझरी ब्लॉक की ग्रामसभा हारीपुर का मामला.
*अमेठी- जिले में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला, मामले में गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा*, पुलिस के मुताबिक मुंबई से जुड़ा है पत्र बनाने का तार, गिरफ्तार CSC संचालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया, आधार कार्ड बनवाने सेंटर पर पहुंची थी एक बच्ची, बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र निकाला था फर्जी, सीएमओ ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की, CMO ने गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा करवाया था दर्ज, पुलिस ने CHC के संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल.
*देहरादून- विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना की जारी*, 21 अगस्त को 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही, 21-23 अगस्त तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र, गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होगा सत्र.
*दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, फिल्म ‘लापता लेडीज़’ की विशेष स्क्रीनिंग आज*, SC के जजों के साथ उनकी पत्नियां भी मौजूद रहेंगी, एक्टर आमिर खान और किरण राव भी मौजूद रहेंगी, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में स्पेशल स्क्रीनिंग.
[09/08, 1:44 pm] Shobhit Shukla Barabanki: *लखनऊ- सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में UPRNN ने की गड़बड़ी, बलरामपुर में राज्य विश्वविद्यालय निर्माण का मामला*, UPRNN एमडी योगेश पवार ने अपात्र को दे दिया ठेका, न्यू रीजेंट ट्रेडिंग कंपनी के कागज फर्जी हैं, बलरामपुर में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विवि निर्माणाधीन है, योगेश पवार के राज में भयंकर कमीशनखोरी चल रही, 100 करोड़ के ऊपर के प्रोजेक्ट में फर्जी ठेकेदारों को दिया काम, योगेश पवार गुपचुप इम्पैनलमेंट कराकर देते हैं काम, लरामपुर में ठेकेदार दिनेश यादव को 100 करोड़ का काम दिया, योगेश पवार ने 40-40 करोड़ के बॉन्ड बनाकर काम बांटे
*लखनऊ-अगले 1 साल में लगेंगे 2300 से अधिक रोजगार मेले*, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार, सरकार ने रखा लक्ष्य, एमएसएमई सेक्टर को मजबूत बनाने में जुटी सरकार,कौशल विकास मिशन के तहत 25 लाख से अधिक युवा प्रशिक्षित.
*लखनऊ- यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव , कांग्रेस ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया दावा* , BJP के पाले में रही 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी , प्रदेश कार्यालय की तरफ से रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को भेजी गई, कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से 5 सीटों की मांग की
*लखनऊ- भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति के मकान में चोरी, कुलपति प्रोफेसर एनबी सिंह के बंद मकान में चोरी*, 600 ग्राम सोने के बिस्कुट और लाखों के जेवर चोरी, विवि परिसर के सरकारी आवास में रहते हैं कुलपति, कुलपति के गोमतीनगर विनय खंड वाले आवास में चोरी, CCTV फुटेज के मुताबिक 21 जुलाई को हुई थी चोरी
*लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल वाराणसी दौरा, कल जैन समारोह को संबोधित करेंगे सीएम योगी*, होटल ताज में जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन का कार्यक्रम, जैन समाज के लोगों को सम्मानित करेंगे सीएम योगी, कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, मारवाड़ी अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ करेंगे, बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी
*पीलीभीत- फर्जीवाड़ा करने वाले 6 ठेकेदारों पर डीएम की बड़ी कार्रवाई*, MI,सक्षम,RS,जीशान कंट्रक्शन समेत 5 की हैसियत निरस्त, ई टेंडरिंग धरोहर राशि में टेंडर लेने के लिए किया था फर्जीवाड़ा, कार्रवाई के नाम पर PWD के चीफ इंजीनियर ने ब्लैक लिस्ट किया, PWD विभाग ने फर्जीवाड़े वाली फर्मों को टेंडर दिए, PWD विभाग की मेहरबानी से फर्मों ने किया फर्जीवाड़ा
*लखनऊ- ED ने शाइन सिटी मामले में डीएम को पत्र लिखा, अटैच संपत्तियों की खरीद फरोख्त पर लगाई रोक*, अटैच संपत्तियों के बंटवारे पर भी ED ने रोक लगाई, लखनऊ, वाराणसी में संपत्तियां की गई हैं अटैच,17 कंपनियां बनाकर 10 अरब से ज्यादा की ठगी की गई.
*कानपुर- कानपुर में मकान कब्जा करवाने का पुलिस पर आरोप, प्राथमिक जांच में आरोप सही, 12 पुलिसकर्मी निलंबित*, 4 दारोगा और 8 अन्य पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं, पुलिसकर्मियों पर FIR नहीं और न ही इन्हें जेल भेजा गया, इनके अबतक के कारनामों और वसूली की कोई जांच नहीं, गिरोह बनाकर पुलिस वाले कब्जा करते और करवाते थे, मकान पर कब्जे के विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप, एक पक्ष के 8 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा, कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के पतारा क्षेत्र का मामला.
➡बाराबंकी- सरयू नदी खतरे के निशान से 47 सेंटीमीटर ऊपर बह रही, बबुरी गांव में लगभग 30 घर नदी की कटान में समाये, गांव में प्राथमिक विधयालय भी कटाना की चपेट में आया, बाढ़ विभाग के अधिकारी राजस्व,तहसील के अधिकारी मौजूद, प्रशासन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर भेजने में जुटा , प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा दिए जाने के दिए निर्देश , मुआवजा, सुरक्षित ज़मीन पर पट्टा दिए जाने के निर्देश
➡बरेली- झूठी शान के खातिर पिता ने की बेटी की हत्या, लड़की अपनी मर्जी से करना चाहती थी शादी, पिता ने लड़की के प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था, रेप का मुकदमा दर्ज करवाकर भिजवा दिया था जेल, हत्या के बाद पिता खुद थाने में सरेंडर करने पहुंचा, सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली वारदात.
➡प्रतापगढ़- गोली से घायल भट्ठा मालिक की इलाज के दौरान मौत, एक गोली डॉक्टर ने निकाली दूसरी सिर में फंसी रही, प्रयागराज के SRN ट्रामा सेंटर में चल रहा था इलाज, 5 दिन पूर्व मोनू सिंह के सिर पर मारी थी दो गोली, भट्ठे पर ही अज्ञात बदमाश गोली मारकर हुए थे फरार, जेठवारा थाना के रामगंज बाजार में मारी गई थी गोली.
➡महराजगंज- महिला कांस्टेबल को पति ने युवक के साथ देखा, महिला का एक कांस्टेबल के साथ अवैध संबंध- पति, पति ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, पति के विरोध करने पर पत्नी दे रही धमकी-पति, एक ही थाने में तैनात है प्रेमी युगल. सिंदुरिया थाने पर तौनत है दोनों.
➡चित्रकूट- उप निबंधक कार्यालय में दलालों का लगा जमावड़ा, कार्यालय में सरकारी रजिस्टर लेकर घूम रहे दलाल, दलालों की कार्यालय में अधिकारी और बाबू से सेटिंग, कार्यालय में 1 दर्जन से ज्यादा प्राइवेट लोग कर रहे काम, प्राइवेट व्यक्तियों के रोक के बावजूद काम कर रहे लोग, चित्रकूट के कर्वी उप निबंधक ऑफिस का मामला
➡जालौन- खाई में स्कूली वैन पलटने का मामला, घायल स्कूली बच्चों से मिलने पहुंचे डीएम,SP, बच्चों से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंचे डीएम,एसपी, परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का दिया भरोसा, खाई में वैन पलटने से 15 बच्चे घायल हुए थे, 7 गंभीर घायल, 7 गंभीर घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु की, जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के पास का हादसा
➡आगरा- दोस्त की जमानत के लिए दोस्त बने चोर, चोरी के मामले में एक दोस्त है जेल में बंद, दोस्त की जमानत राशि के लिए चोरी की, पुलिस ने जीशान और रवि को किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपियों से ज्वेलरी बरामद की गई, आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का मामला
➡अमरोहा – ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, आर्टिस्ट जुहैब खान ने कोयले से बनाई नीरज की तस्वीर, कोयले से दीवार पर बनाई नीरज चोपड़ा की तस्वीर, नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में जीता है सिल्वर मेडल, आर्टिस्ट जुहैब खान ने अनोखे अंदाज में खुशी मनाई , अमरोहा के निवासी है कोयला आर्टिस्ट जुहैब खान
➡चित्रकूट- पहाड़ी इलाकों में बारिश से यमुना नदी का बढ़ा जलस्तर, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कई ग्रामों का टूटा संपर्क, जिले में 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश, अधिकारी किसानों और ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहे, चित्रकूट के राजापुर तहसील का मामला
➡रायबरेली- गोवंशों से परेशान ग्रामीणों ने गौशाला के बाहर काटा हंगामा, गोवंशों द्वारा फसल नष्ट किए जाने से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के विरोध में जमकर की नारेबाजी, गौशाला में अव्यवस्थाओं का भी ग्रामीणों ने लगाया आरोप, सतांव ब्लाक के टिकरा गांव में स्थित है गौशाला
➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों लोको पायलट का मिला शव, फांसी के फंदे पर लटका मिला लोको पायलट का शव, माखी थाना क्षेत्र के जंगे नगर चौराहे के पास मिला शव, पुलिस ने लोको पायलट के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, माखी थाना क्षेत्र के जंगे नगर चौराहे की घटना
➡अलीगढ़- समाजवादी पार्टी के सभासदों ने जमकर नारेबाजी की, नगर निगम के नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की, नगर आयुक्त विनोद कुमार से मिलने के लिए पहुंचे थे, समाजवादी पार्टी के 30 से अधिक पार्षद मिलने पहुंचे थे, विपक्ष के पार्षदों से नहीं मिलना चाहते नगर आयुक्त-सपा पार्षद
➡रायबरेली- कार सवार 3 बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर भराया डीजल, डीजल भरवाने के बाद कर्मचारियों को नहीं दिये रुपये, रुपए मांगने पर बदमाशों ने कर्मचारियों को पीटा , कर्मचारियों को असलहा दिखाकर कार सवार फरार, छरांवा थाना क्षेत्र के चूरूवा टंकी के पास की घटना
➡वाराणसी- वाराणसी में बारिश की वजह से गिरी बाउंड्री वॉल, बाउंड्री वॉल के पास खड़ा एक युवक हुआ घायल , लोगों ने घायल को ट्रामा सेंटर में करवाया भर्ती, बाउंड्री वॉल गिरने से आवागमन भी हुआ ठप , लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर क्षेत्र का मामला
➡ग्रेटर नोएडा- किसानों ने अपनी मांगों को लेकर निकाला ट्रैक्टर मार्च, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर निकाला ट्रैक्टर मार्च, ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात , किसान अपनी मांगों को लेकर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं, जीरो प्वाइंट से सूरजपुर तक किसान निकाल रहे ट्रैक्टर मार्च
➡हमीरपुर- एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट का लगाया आरोप, 1 दर्जन महिलाओं पर गाली-गलौज, मारपीट का आऱोप, एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार, मौदहा कोतवाली इलाके के अंतिम संस्कार घाट का मामला
➡मेरठ- भारतीय किसान यूनियन का बड़ा प्रदर्शन आज, सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ आज निकलेगी तिरंगा यात्रा, कमिश्नरी चौराहे पर भाकियू का बड़ा पंडाल , चारों ओर RAF, पुलिस तैनात की गई, कई थानों की पुलिस, कई CO तैनात किए गए
➡ललितपुर- स्विफ्ट डिजायर कार ले उड़े पल्सर सवार तीन अज्ञात चोर, कार ले जाते तीन अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कालोनी का मामला
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने बुजुर्ग की हत्या की, बदमाशों ने गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या की, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी , हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हुए बदमाश , कासना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गुजर गांव की घटना
➡मेरठ- भारतीय किसान यूनियन की तिरंगा यात्रा का मामला , सैकड़ों ट्रैक्टर कमिश्नरी चौराहा इलाके में पहुंचे , पुलिस प्रशासन के अधिकारी ट्रैक्टर रोकने में नाकाम , सिविल लाइन का कमिश्नरी इलाका चारों तरफ से जाम , गन्ना बकाया बिजली बिल को लेकर आज प्रदर्शन, कमिश्नरी चौराहे पर सुबह से RAF और पुलिस तैनात
➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, कच्चे मकान में बल्ली से लटकता मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, परिजनों ने हत्या करने की जताई आशंका, मृतक रेलवे में लोको पायलट के पद पर था कार्यरत, माखी थाना क्षेत्र के ऐरा भादियार गांव की घटना
➡कौशांबी- व्यक्ति की ईंट से मारकर निर्मम हत्या, जन्मदिन में शामिल होने आए व्यक्ति की हत्या, खाना खाते समय पूड़ी को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी मौके से फरार, चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव की घटना
➡अमेठी- 68 कछुओं के साथ 5 तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट, 2 महिला समेत 3 अन्य लोगों को किया गया गिरफ्तार, पांचों तस्कर ई-रिक्शे से 68 कछुएं लेकर जा रहे थे, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर रोड के पास से गिरफ्तारी
➡मऊ- संयुक्त किसान मोर्चा ने DM को सौंपा ज्ञापन, अगस्त क्रांति दिवस पर दिया डीएम को ज्ञापन , कृषि क्षेत्र में बढ़ते निजीकरण पर किसान मोर्चा लामबंद , जयनारायण सिंह की शहादत दिवस को भी किया याद , मऊ के कलक्ट्रेट परिसर का मामला
➡मऊ- मऊ में फुटबॉल मैच को लेकर आपसी विवाद , आपसी विवाद में व्यक्ति की हत्या से हड़कंप , मैच के दौरान बच्चों में हुई थी नोकझोंक , दूसरे गुट के बच्चों ने बच्चे को मारना शुरू किया, बीच बचाव में आए चाचा की चाकू बाजी में मौत , मामले में पुलिस ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मऊ के थाना कोपागंज अंतर्गत ऊषापुरा पश्चिम की घटना
➡चमोली- थराली सूना मोटरमार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, ट्रॉली के रस्से में पैर फंसने युवक की मौत, प्राणमती नदी पर ट्रॉली के रस्से में फंसा था पैर , लोक निर्माण विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा , थराली गांव को जोड़ने वाला पुल नहीं बनने से लोग नाराज
➡अल्मोड़ा- अगस्त क्रांति के मौके पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ने निकाली यात्रा, राजनीतिक दल, समाजिक संगठनों के लोग हुए शामिल, अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी भी यात्रा में पहुंचे, स्वतंत्रता संग्राम में अल्मोड़ा का विशेष योगदान- मनोज
➡बिजनौर- सीबीआई ने बैंक प्रबंधक को रिश्वत लेते में पकड़ा, बैंक प्रबंधक समेत बैंक चपरासी को भी पकड़ा, पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर ले गई सीबीआई, लोन की फाइल पास करने के लिए मांग रहा था रुपए, थाना नगीना देहात के कोटकादर क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली- BJP के SC/ST सांसद आज पीएम मोदी से मिले, संसद भवन परिसर में पीएम मोदी से मुलाकात की, सुप्रीम कोर्ट से SC/ST के फैसले को लेकर ज्ञापन दिया, कोटे में कोटा मामले पर PM मोदी ने दिया आश्वासन, SC/ST में क्रीमी लेयर लागू न होने का दिया आश्वासन
➡दिल्ली- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामला, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नवंबर तक के लिए टली, विवादित परिसर के सर्वे पर अंतरिम रोक जारी रहेगी, हाईकोर्ट ने याचिकाओं को सुनवाई के योग्य माना है, HC के आदेश के अध्ययन के बाद सुनवाई होगी- SC, हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष SC पहुंचा, हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है
➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली,शराब घोटाला मामले में ED, CBI केस में जमानत,10 लाख के मुचलके पर सिसोदिया को जमानत,करीब 17 माह बाद जेल से छूटेंगे मनीष सिसोदिया,सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा- SC,हर सोमवार को थाने में हाजिरी देनी होगी- सुप्रीम कोर्ट.
➡दिल्ली- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामला, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई, 2 जजों की बेंच आज मामले में सुनवाई करेगी, इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका, HC ने 18 याचिकाओं को सुनवाई के योग्य माना था, इसी फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, हिंदू पक्ष ने SC में दाखिल कर रखी है कैविएट, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष में दिया था फैसला.
————————————————————————–I
More Stories
कानपुर नगर14सितम्बर24*थाना रावतपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पैदल गश्त की गयी*
कुशीनगर14सितम्बर24*निवर्तमान डीएम उमेश मिश्रा को दी गई भावभीनी विदाई*
झांसी14सितंबर24*लो बोल्टेज आने से बिजली चालित उपकरण ठीक ढंग से नही चल पा रहे है।