March 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ5अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ5अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ5अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-प्रदेश के 25 जिलों में खुलेंगे नये राजकीय नर्सिंग कॉलेज, उत्तर प्रदेश सरकार का छोटे जिलों पर ज्यादा फोकस, 25 नर्सिंग कॉलेजों में अगले सत्र से शुरू हो जाएगी पढ़ाई , अयोध्या, बहराइच, कौशाम्बी, ललितपुर लिस्ट में शामिल, सीएम योगी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिये निर्देश, कॉलेजों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश , 20 जिलों के कॉलेजों के निर्माण का चल रहा काम, उत्तर प्रदेश के 5 जिलों में निर्माण को हरी झंडी

➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, नैमीकॉन कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ मौके पर बोले डिप्टी सीएम, केजीएमयू के लिए बजट की कमी नहीं- ब्रजेश पाठक, सरकार केजीएमयू की हर संभव मदद करेगी-ब्रजेश पाठक, KGMU में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास, नई तकनीक,आधुनिक इलाज को KGMU में लागू किया जा रहा, केजीएमयू इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की ओर से नैमीकॉन कान्फ्रेंस, उप मुख्यमंत्री ने KGMU में नैमीकॉन का किया शुभारंभ

➡लखनऊ-यति नरसिंहानंद के विवादित बयान का मामला, मौलाना सैयद कल्बे जवाद नक़वी ने की कड़ी निंदा, ऐसे लोगों की वजह से हिंदुस्तान की बदनामी हो रही- कल्बे जवाद, पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की बदनामी हो रही है- कल्बे जवाद, यति नरसिंहानंद देश में फसाद करवाना चाहते हैं- कल्बे जवाद, ऐसे शरारती तत्वों को जेल भेजा जाना चाहिए- कल्बे जवाद

➡लखनऊ-राजीव हेमकेशव के निधन पर अखिलेश ने शोक जताया, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया , राजीव हेमकेशव के निधन पर गहरा शोक जताया है, अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की, अखिलेश यादव ने संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की

➡लखनऊ-मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने की बैठक, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की, मतदाता सूची सुधार और जागरूकता पर दिया जोर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अभियान चलाने के निर्देश दिये, ‘मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाएं’, सभी राजनैतिक दल मतदाताओं को जागरूक करें- नवदीप, राजनैतिक दल हर बूथ पर एक बीएलए नियुक्त करें- नवदीप

➡लखनऊ-पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी का मामला, टीले वाली मस्जिद के इमाम ने गिरफ्तारी की मांग की, मौलाना फजले मन्नान रहमानी ने कार्रवाई की मांग की , पैगंबर साहब पर की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं होगी- फजले मन्नान, आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाले सरकार-मन्नान, कड़ा कानून बनाया जाए,कोई ऐसी टिप्पणी न कर सके-मन्नान

➡लखनऊ-नवरात्रि में किसानों को पीएम मोदी का तोहफा , यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसानों को तोहफा, पीएम ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 18वीं किस्त जारी की , प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की किस्त, सीएम आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार , सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर आभार जताया , नवरात्रि में वरदान समान है यह उपहार- सीएम योगी , यूपी के किसानों का घर ‘धन-धान्य’ से परिपूर्ण हुआ-योगी

➡लखनऊ-देश भर में इंडिगो एयरलाइन के बुकिंग सिस्टम में परेशानी, चेक-इन करने में परेशानी, एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की लंबी कतारें लगीं, इंडिगो एयरलाइन का नेटवर्क स्लो होने से बढ़ी परेशानी, नेटवर्क स्लो होने से बुकिंग सिस्टम,बेवसाइट पर असर पड़ा है, एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की उड़ान और ग्राउंड सर्विस प्रभावित , नेटवर्क स्लो होने से चेक-इन प्रोसेस भी धीमी हो गई है, इंडिगो एयरलाइन ने एक्स पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी, इंडिगो ने बताया, ‘हमारी टीमें इस मामले पर काम कर रही है, जल्दी सामान्य स्थिति बहाल कर ली जाएगी- इंडिगो एयरलाइन

➡मुरादाबाद-राम बारात के दौरान हुआ प्रदर्शन , हिन्दू समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, राम बारात ले जाने पर अड़े हिन्दू समाज के लोग, पिछले 3 साल से चल रहा है विवाद, रावण दहन वाली भूमि पर चल रहा विवाद, कोर्ट के आदेश के बाद लगाई गई थी रावण दहन पर रोक, विवादित जमीन के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात, मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी नगर का मामला

➡जालौन-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, बदलता यूपी, बदलता भारत दुनिया के सामने है- भूपेंद्र , सपा के समय पूरा प्रदेश दंगाइयों के हवाले था- भूपेंद्र प्रदेश में अराजकता,भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी का बोलबाला था, अनैतिक काम, अवैध कब्जों पर कार्रवाई जारी रहेगी, हरियाणा में 10 वर्षों से हमारी सरकार है- भूपेंद्र चौधरी, ‘जो भी जनादेश आएगा उसका सम्मान किया जाएगा’

➡अलीगढ़ -समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण का अलीगढ़ दौरा, “अमृतकाल में सहभागिता” कार्यक्रम में की शिरकत, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, खैर विधानसभा उपचुनावों को लेकर चल रहे हैं कार्यक्रम

➡अमरोहा-मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को बनाया अधिकारी, एक दिन के लिए DM,SP बनकर छात्राओं ने सुनी शिकायतें, हिमाद्री सैनी डीएम तो आराध्य यादव बनी एसपी, तहसील दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी

➡रायबरेली-सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे रायबरेली, अमेठी में हुए हत्या कांड मामले में परिजनों से मिले, ‘अंतिम संस्कार के बिना ही परिजनों को CM से मिलवाया’ ,परिजनों को जल्दबाजी में CM से मिलवाया गया- अवधेश, ‘मृतका की शिकायत पर पुलिस एक्टिव होती तो न होती घटना’, मृतका के परिजनों को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता मिले, साथ ही मकान और एक नौकरी सरकार दे- अवधेश प्रसाद , लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई- अवधेश

➡मुजफ्फरनगर , डिप्टी CM केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, ‘राहुल गांधी पीएम को नहीं देश की जनता को देते हैं गाली’, गठबंधन से लोगों का विश्वास उठ गया है- केशव, ‘सपा को ही लोग ‘समाप्तवादी पार्टी’ मानने लगे हैं- केशव

➡अलीगढ़-सहभागिता का कार्यक्रम में मंत्री असीम अरुण ने की शिरकत, युवाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी , हर परिवार की आय 4 गुना करने संबंध में दी जानकारी, खेर के अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

➡सहारनपुर -सहारनपुर से इस वक्त की बड़ी ख़बर , पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा, जनपद के कई क्षेत्रों में बनाया जा रहा जहरीला पनीर , बड़े पैमाने पर बनाया जाता हैं मिलावटी पनीर , खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ले रही पनीर के नमूने , कल देवबंद में भी 8 कुंतल पनीर पकड़ा गया था , पनीर बनाने की फैक्ट्रियों पर लगातार हो रही छापेमारी , थाना रामपुर मनिहारान के कस्बा रामपुर का मामला

➡श्रावस्ती -12वीं की छात्रा रश्मि कसौधन बनी डीएम, 1 दिन के लिए मेधावी छात्रा को बनाया गया DM, 8वीं की छात्रा प्राची तिवारी ADM श्रावस्ती बनी, 7वीं कक्षा की रीना एक दिन के लिए बनी SDM

➡वाराणसी-ज्ञानवापी केस से जुड़ी बड़ी खबर, ज्ञानवापी केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर की मांग, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका, राम मंदिर की तर्ज पर हाईकोर्ट में सुनवाई की मांग, हाईकोर्ट में 3 जजों की बेंच से सुनवाई की मांग, वाराणसी कोर्ट की प्रक्रिया में देरी से हिंदू पक्ष नाराज, 10 माह से जिला जज की कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई

➡अयोध्या -सपा की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई संपन्नबैठक का नेतृत्व जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने किया, बैठक में मिल्कीपुर के उपचुनाव को लेकर की गई चर्चा, बनाई गई रणनीति, जिलाध्यक्ष ने सरकार पर बोला हमला, सरकार ना तो विकास करना चाहती है- पारसनाथ यादव, ना ही युवाओं को रोजगार देना चाहती है- पारसनाथ यादव

➡मैनपुरी-सपा सांसद डिंपल यादव का बयान , यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर बोलीं डिंपल, पैगंबर मोहम्मद साहब पर दिए विवादित बयान पर बोलीं, अपनी बुराइयों को मिटा कर अच्छाइयों पर ध्यान देना चाहिए-डिंपल , केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिये गये बयान पर बोलीं डिंपल, मैं समझती हूं अच्छी टिप्पटी है उनकी-डिंपल यादव , उनको बात करनी चाहिए आरक्षण के बारे में-डिंपल यादव, 10 साल का कार्यकाल गुजर चुका है-डिंपल यादव , किसी भी समाज के लोगों को नौकरियां नहीं मिलीं, केशव प्रसाद मौर्य मुख्यमंत्री के सामने बात रखें-डिंपल, जातिगत जनगणना की बात सपा करती आ रही है-डिंपल, मैं समझती हूं उसमें मोहर लगाने का काम करना चाहिए-डिंपल , यूपी में होने वाले उपचुनाव पर बोलीं डिंपल यादव , वरिष्ठ नेता तय करेंगे कौन सी सीट किस को मिलनी है-डिंपल, समाजवादी पार्टी अपनी पूरी तैयारी कर रही है-डिंपल, धर्म को लेकर हो रही राजनीति पर बोलीं डिंपल यादव , जनता ने अयोध्या में सपा को जिताया है-डिंटपल यादव , ‘लोगों ने धर्म को राजनीति से दूर करने का काम किया है’, सीएम योगी के माफियाओं वाले बयान पर बोलीं डिंपल, आज हमारा युवा बेरोजगार घूम रहा है-डिंपल यादव , उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं-डिंपल यादव , अन्याय और अपराध के मामले बढ़ रहे हैं-डिंपल यादव

➡दिल्ली-AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट , मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर- अरविंद केजरीवाल, लोगों के काम करवाने के लिए पैरों में लेट जाते हैं-केजरीवाल, ‘काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं’, मेरी LG साहब और बीजेपी वालों से विनती है-केजरीवाल, इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें- अरविंद केजरीवाल, तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए-केजरीवाल

➡दिल्ली-बस मार्शल्स को दिल्ली में वापस रखने की मांग, BJP के विधायक LG हाउस जाने को तैयार नहीं , मंत्री सौरभ भारद्वाज विजेंद्र गुप्ता के पैर पकड़ लेट गए, सौरभ विजेंद्र को साथ LG हाउस चलने के लिए मना रहे, CM आतिशी अपनी कार छोड़ विजेंद्र गुप्ता की कार में बैठीं, विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, मार्शल्स अपनी नौकरी दोबारा मिलने की आस लगाए हैं, विधानसभा पहले ही सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर चुकी, मार्शलों को दोबारा नौकरी देने में बवाल मचा है, LG हाउस जाते-जाते विजेंद्र गुप्ता का काफिला रुका, कैमरा लेकर मंत्री सौरभ विजेंद्र गुप्ता के पीछे लगे

➡दिल्ली-दिल्ली सीएम आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट , बसों में मार्शल होने से महिलायें सुरक्षित महसूस करती थीं, उन्हें लगता था गलत होने पर बस मार्शल बचाएंगे-सीएम, पर भाजपा वालों ने गंदी राजनीति करी-सीएम आतिशी, 10,000 बस मार्शलों को उनकी नौकरी से हटा दिया-आतिशी, महिलायें असुरक्षित हैं,10,000 बस मार्शल सड़क पर हैं-CM, आज कैबिनेट ने बस मार्शलों की बहाली का फ़ैसला लिया-CM, अब भाजपा वाले इस फैसले को पास करवा दें-सीएम आतिशी, ताकि दिल्ली की महिलाएं बसों में सुरक्षित रहें-सीएम आतिशी

➡देहरादून-स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित , सीएम धामी ने स्टेट डाटा सेंटर को लेकर जताई नाराजगी , सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित होने पर नाराजगी जताई, मुख्यमंत्री ने इसपर शाम 5.30 बजे हाई लेवल मीटिंग बुलाई , मुख्यमंत्री ने स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी को तलब किया, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों को किया तलब, पुलिस विभाग एवं शासन के अधिकारियों को तलब किया

➡महाराष्ट्र-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ठाणे में बड़ा बयान , बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे-पीएम, कांग्रेस,उनके सहयोगियों का एक ही मिशन-पीएम, कांग्रेस का लक्ष्य है,बांटो और शासन करो-पीएम, कांग्रेस जानती है,उनका वोट बैंक एक रहेगा-पीएम, हमें एकजुट रहने की जरूरत है-पीएम मोदी , कांग्रेस देश विरोधियों के साथ खड़ी है-पीएम, हमें एकजुट रहने की जरूरत है-पीएम मोदी, हम बटेंगे तो वो लोग जश्न मनाएंगे-पीएम, कांग्रेस को अर्बन नक्सल गैंग चला रहे हैं-पीएम

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.