लखनऊ4जुलाई24*10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज
10 सीटों पर उपचुनाव के लिए BJP ने तैयार की टीम
आज से टीम के सदस्य विधानसभा क्षेत्रों में निकलेंगे
करीब एक हफ्ते क्षेत्र में रहकर विधानसभा का सर्वे करेंगे
एक हफ्ते बाद अपनी रिपोर्ट BJP प्रदेश मुख्यालय को देंगे
रिपोर्ट के आधार पर पार्टी चुनावी रणनीति को तैयार करेगी
10 कलस्टर में 2 से 3 मंत्री, 2 पदाधिकारियों की टीम लगी
सरकार के अलग-अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है
सीसामऊ सीट की जिम्मेदारी सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल को दी
संगठन की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह लगाए गए
कटेहरी सीट की स्वतंत्रदेव सिंह, आशीष पटेल को मिली
संगठन की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह लगाए गए
मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी MLC अवनीश सिंह को मिली
विधायक भूपेश चौबे को मझवां सीट की जिम्मेदारी मिली
विधानसभा क्षेत्रों में BJP नेता, कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
एक-एक बूथ का जातीय समीकरण भी बनाया जाएगा
स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ के साथ बैठक होगी.
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….