लखनऊ30नवम्बर23*भव्य संगीतमयी रामचरित मानस पाठ के पश्चात होगा विशाल भंडारे का आयोजन!
दुबग्गा लखनऊ – खबर लखनऊ के दुबग्गा डिपो से जहाँ एक दिसम्बर को संगीतमयी रामचरित मानस पाठ का आयोजन होने जा रहा है और दो दिसम्बर को विशाल भंडारे का आयोजन होने जा रहा है। रामचरित मानस पाठ का आयोजन रोडवेज कर्मचारी सयुंक्त परिषद दुबग्गा शाखा के तत्वाधान में कराया जा रहा है! जिसमे दुबग्गा डिपो के समस्त अधिकारीगण व संगठन के प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद्र, क्षेत्रीय अध्यक्ष जीपी तिवारी, दुबग्गा शाखा के संरक्षक सर्वेश यादव,अध्यक्ष अभिषेक यादव, महामंत्री अबरार अहमद, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह ,कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, संयुक्त मंत्री मुकेश कुमार पंकज सिंह व संगठन के समस्त नेतागण व सभी सदस्यों के साथ डिपो के समस्त चालक व परिचालक उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता यूपीआजतक
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम