लखनऊ28जून24*प्रेमजाल में फंसाकर किया ब्लैकमेल, में हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करके जबरन किया निकाह
लखनऊ मोहनलालगंज खुद को हिंदू बता महिला से पहले किया विवाह उसके बाद लड़की की बेटी के साथ की अश्लील हरकत इसके बाद महिला के सब्र का बांध टूटा तो महिला ने मोहनलालगंज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई , सलमान राईन पुत्र मोइनुद्दीन निवासी मोहनलालगंज पेशे से रिक्शा चालक है इसकी जान पहचान एक महिला के साथ हुई इसके बाद उसने खुद को हिंदू बताकर महिला से दोस्ती बढ़ाई और महिला का एक वीडियो बना लिया और उसके साथ शादी कर ली ,शादी के बाद महिला को पता चला कि युवक मुस्लिम है शादी के बाद महिला के देवर फैजान, नोमान ससुर मोइनुद्दीन ने मिलकर महिला के साथ बलात्कार किया और उसकी बड़ी बेटी जिसकी उम्र मात्र 12 साल है उसके साथ भी अशलील हरकतें की इसके बाद महिला ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने बलात्कार और पोक्सो एक्ट में तथा धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है ।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*