लखनऊ27मई24*क्या है नौतपा*?*9 दिन चरम पर होगी सूर्य की गर्मी,**चंद्र की घटेगी शीतलता*
जानें कब होगी शुरुआत?
ज्योतिषशास्त्र नुसार *सूर्य* शनिवार 25 मई को सुबह 03:15 मिनट पर *रोहिणी नक्षत्र* में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 2 जून रविवार तक नौ (9 )दिन का *नौतपा* रहेगा. इसके साथ ही सूर्य देव 8 जून शनिवार को 1:04 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में रहेंगे, जिससे इन दिनों *गर्मी* प्रचंड रहेगी व पारा *48* डिग्री के पार कर सकता है।
*नौतपा है मानसून का गर्भकाल*
मान्यता है कि सूर्य की *गर्मी* और रोहिणी नक्षत्र (जिसका स्वामी चंद्र है) के *जल तत्व* के कारण यह मानसून का (9 दिन मे) *गर्भ* आ जाता है और इसी कारण नौतपा को मानसून का *गर्भकाल* माना जाता है. ऐसे में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है तो उस समय चंद्रमा नौ नक्षत्रों में भ्रमण करते
More Stories
कानपुर देहात 17 मार्च 2025**जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस अंतर्गत तहसील सिकन्दरा में सुनी समस्याएं।*
सन्तकबीरनगर17मार्च25*थाना महुली क्षेत्र के ग्राम कर्री में राजभर समाज के 15-17 घर पेट्रोल डालकर जला दिए गए,
वाराणसी17मार्च25*महिला भूमिहार समाज की महिलाओ ने जमकर खेली होली,खूब उड़े अबीर गुलाल