लखनऊ23अगस्त24 *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* कीव में PM मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया, रूस-यूक्रेन जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी, मेमोरियल पर डॉल भी रखी
*2* भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों 23 से 26 अगस्त तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने अमेरिका के साथ दो बेहद अहम रक्षा समझौतों पर दस्तखत किए। इनमें एक सिक्योरिटी ऑफ सप्लाई मैनेजमेंट (SOSA) और दूसरा लाइजनिंग अफसरों की नियुक्ति को लेकर है
*3* कोलकाता रेप-मर्डर केस, आरोपी समेत 6 का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा, इनमें पूर्व प्रिंसिपल और पीड़ित के साथ डिनर करने वाले 4 डॉक्टर भी शामिल
*4* शरद पवार बोले-केंद्र ने जासूसी के लिए Z+ सुरक्षा दी, विधानसभा चुनाव से पहले शायद उन्हें कोई जरूरी जानकारी चाहिए
*5* सुप्रीम कोर्ट बोला-देशभर में लागू होगी BNS की धारा 479, जो विचाराधीन कैदी सजा का एक-तिहाई वक्त हिरासत में काट चुका, उसे जमानत दें
*6* केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टली, CBI ने जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा
*7* जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की पहली लिस्ट आज संभव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के 17 और कांग्रेस के 10 कैंडिडेट के नामों की घोषणा हो सकती है
*8* कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय पर कसा शिकंजा, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
*9* छिंदवाड़ा में मोहि घाट पर बस पलटी, बारिश में 110 की स्पीड में चल रही थी, पांच की मौत, 42 यात्री घायल
*10* यूपी की बस नेपाल में नदी में गिरी, 14 यात्रियों की मौत, 40 से ज्यादा लोग सवार थे; पोखरा से काठमांडू जाते समय हादसा
*11* अनिल अंबानी शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन, ₹25 करोड़ का जुर्माना भी लगा, शेयरों में 14% तक की गिरावट
*12* सेंसेक्स 33 अंक की तेजी के साथ 81,086 पर बंद, निफ्टी में भी 11 अंक की बढ़त रही, ऑटो छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट रही
*==============================*
[23/08, 5:08 pm] +91 80908 85285: *लखनऊ- नगर निगम डेंगू व मलेरिया को दे रहा बढ़ावा लोगों की जान जोखिम में*
*वायरल फीवर, डेंगू-मलेरिया का लखनऊ में प्रकोप बढ़ा*
*सआदतगंज के शेखपुर में भारी बरसात के कारण नालों का गंदा पानी व सिल्ट घरों में घुस रहा*
कई महीनों से नगर निगम में लोग शिकायत कर रहे परंतु खानापूर्ति कर कंप्लेंट को कर दिया जाता है क्लोज।
*कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों ने सफाई तक नहीं कराई*
नगर निगम सिर्फ कागजों में दर्ज करता है शिकायत परंतु नहीं करते उसे पर कोई कार्रवाई ऑनलाइन कंप्लेंट को बिना कारण बताएं कर दिया जाता है क्लोज।
[23/08, 5:20 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : यूपी एटीएस ने नूर आलम को गिरफ्तार किया,डार्क वेब से संवेदनशील सूचना भेजने का आरोप,सूचनाएं साझा कर क्रिप्टो करेंसी लेने वाला अरेस्ट,नूर ने संवेदनशील जानकारी देने के लिए बनाया था ग्रुप,देश विदेश के लोगों को जोड़ने के लिए लेता था पैसा,जनपद श्रावस्ती से किया गया गिरफ्तार.
🆔फतेहपुर : पंचायत सचिव विजय कुमार निलंबित,पीएम आवास योजना की शिकायत पर हुए निलंबित,योजनाओं में फायदा देने के एवज में मांगी थी रिश्वत,अमौली विकासखंड के बबई गांव का मामला.
[23/08, 5:22 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच में 1404 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा
परीक्षा केंद्र से 1404 अभ्यर्थी रहे अनुस्थित
4608 में से 3204 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
परीक्षा को लेकर किए गए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध.
🆔वाराणसी : नवजात के खरीद-फरोख्त का सनसनीखेज मामला,पुलिस ने बाबातुर एयरपोर्ट से महिला-पुरुष को पकड़ा,बच्चे के साथ महिला-पुरुष को किया गिरफ्तार,खरीद-फरोख्त के खेल में डॉक्टर भी था शामिल ,50 हजार में डॉक्टर ने किया था नवजात का सौदा,पुलिस ने डॉक्टर को भी किया गिरफ्तार,बच्चे को एयरलाइंस से बेंगलुरु ले जाने की थी तैयारी,शक होने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने महिला पुरुष को रोका,बच्चे के खरीद फरोख्त में शामिल हो सकते कुछ और लोग,वाराणसी के बाबापुर एयरपोर्ट का मामला.
[23/08, 5:23 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : उत्तर प्रदेश T 20 लीग के दूसरे सीजन का बजा बिगुल,मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्र के खिलाड़ियों का अभ्यास,गत विजेता काशी रुद्र की टक्कर मेरठ मावरिक्स से होगी,25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी यूपी टी-20 लीग,इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त होगी UP T 20 की शुरुआत,बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे उद्घाटन
[23/08, 5:24 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली : J&K विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक जारीषबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही बैठक ,J&K बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना,संगठन महामंत्री अशोक कौल,राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और जुगल किशोर पहुंचे ,J&K विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगा मंथन,गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में शामिल,केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह,प्रभारी जी किशन रेड्डी मौजूद.
[23/08, 5:24 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर : छत से गिरकर बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल ,इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत ,बुजुर्ग की मौत से परिजनों में मचा हड़कंप ,बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खुर्माबाद का मामला.
🆔रामपुर – पुरानी रंजिश को लेकर लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक पक्ष के युवक पर घर में घुसकर चाकू से हमला, घर की दो महिलाओं को लातों घूसों से पीटा, थाना पटवाई के डूंगरपुर गांव की घटना .
[23/08, 5:27 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : जन्माष्टमी के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे
शोभायात्रा के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी- DGP
शोभायात्रा की CCTV कैमरों से निगरानी होगी- DGP
रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन पर फुट पेट्रोलिंग होगी-DGP
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए व्यापक इंतजाम होंगे-DGP
सोशल मीडिया के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी
[23/08, 5:29 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : तेज बारिश से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था,कई इलाकों में तेज बारिश के कारण भरा पानी,आलमबाग की सड़कों पर छत्ते के नीचे भरा पानी,पानी भरने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित,सड़कों पर जल भराव के कारण लग रहा है जाम.
[23/08, 5:32 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई- खुलेआम बिक रही है अवैध रूप से शराब,मकानों के अंदर बिक रही है अवैध शराब,हरदोई का आबकारी विभाग बना मूकदर्शक,अवैध शराब बेचने वाले माफिया हुए सक्रिय,ग्रामीण इलाकों में खुलेआम बिक रही है शराब,शराब बेचने का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल,अहिरोरी ब्लाक के विक्टोरिया गंज चौसा का मामला
[23/08, 5:33 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच : सड़क के किनारे पटरी दुकानदारों पर चढ़ा ट्रेलर,दुर्घटना में 1 लड़की समेत 2 लोगों की मौत,5 लोग हुए घायल, CHC में कराया गया भर्ती,जरवल क्षेत्र में बाराबंकी गोंडा हाईवे पर हुई दुर्घटना
[23/08, 5:35 pm] +91 94151 97071: 🆔चित्रकूट में युवक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस,पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया,भरतकूप थाना क्षेत्र का मामला.
🆔रायबरेली : पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई,परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कर रहा था नकल,उपेंद्र सिंह नाम के छात्र को नकल करते पकड़ा,कक्ष निरीक्षक सर्वेश शुक्ला ने नकल करते पकड़ासगले में ब्लूटूथ के जरिये नकल करने का आरोपषऔरैया के बेला के गांव पुरवा ताल का रहने वाला छात्र,कोतवाली पुलिस ने मुन्ना भाई को लिया हिरासत में,आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहा था मुन्ना भाई.
[23/08, 5:36 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रावस्ती : जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव का नदी किनारे मिला शव ,खोजबीन के दौरान राप्ती नदी के पुल के पास बरामद हुआ शव ,2 दिन से लापता थे जिला पंचायत सदस्य धनंजय यादव,परिजनों द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट ,रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस कर रही थी धनंजय की तलाश ,घटनास्थल के हर पहलू का पुलिस कर रही बारीकी से जांच.
[23/08, 5:39 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़ : पत्रकार के घर सहित दो घरों में हुई चोरी,दोनों घरों से हजारों रुपए नकदी के साथ जेवर चोरी,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच,लालगंज के लखनसेनपुर में दो घरों में हुई चोरी.
🆔अमेठी : 3 चोरियों का शिवरतनगंज पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ,पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान किया अरेस्ट,23 फोन, आभूषण, 50 हजार नकद किया बरामद,शिवरतनगंज पुलिस ने जेहटा के पास से किया गिरफ्तार.
[23/08, 5:40 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन- संदिग्ध अवस्था में नाले में मिला युवक का शव, नाले में युवक का शव देख लोगों में मचा हड़कंप, ससुराल जाने की बात कहकर निकला था मृतक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, युवक की मौत की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ारी का मामला.
🆔सीतापुर: अवैध असलहों और कारतूसों सहित चोर गिरफ्तार ,पुलिस ने चोरी के सामान सहित 4 चोरों को पकड़ा,दो असलहे, चार बैटरा और दो बाइक बरामद ,महोली कोतवाली क्षेत्र के पेंदरहिया गांव मामला
[23/08, 5:41 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी : ट्रक की टक्कर से युवक की हुई दर्दनाक मौत,पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बेवर थाना क्षेत्र टोल प्लाजा NH हाईवे की घटना
🆔फर्रुखाबाद : फाइलेरिया की दवा खिलाने से बच्चे की हालत बिगड़ी,बच्चे को स्कूल में खिलाई गई थी फाइलेरिया की दवा ,फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे को हुई उल्टी ,बच्चे को उल्टी होने के बाद हाथ पैर ठंडे, हालत बिगड़ी,गंभीर हालत में परिजनों ने सीएचसी में कराया भर्ती,थाना कमालगंज क्षेत्र के खजुरिया नगला मामला
[23/08, 5:42 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ:डॉ.वर्तिका नंदा की विस्तृत शोध रिपोर्ट का विमोचन,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने विमोचन किया,महिला कैदियों-बच्चों की स्थिति आधारित है रिपोर्ट,महिलाओं का जीवन बेहतर बनाने के लिए दिए सुझाव,अध्ययन के लिए यूपी की 6 जेलों को चुना गया था,अध्ययन में जिला जेल आगरा में जेल रेडियो शुरू किया,जेलों में महिलाओं के कल्याणकारी काम हो रहे-मनोज,महिला कैदियों के लिए अलग आवास और बैरक-मनोज,‘स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण पहल शामिल है’ ,डॉ.नंदा ने कठिन विषय को शोध के लिए चुना है-मनोज,डॉ.वर्तिका नंदा जेल सुधारक और मीडिया शिक्षिका भी हैं
[23/08, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली- महिला ने युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गैर समुदाय के बताए जा रहे तीनों आरोपी, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस, 4 दिनों से थाने के चक्कर काट रही गैंगरेप पीड़िता, पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, हरचंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़िता.
[23/08, 5:44 pm] +91 94151 97071: 🆔चन्दौली : सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत,मौत की सूचना के बाद परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल,परिजनों ने मृतका का शव रखकर लेवा-इलिया मार्ग किया जामसजाम की सूचना पर SDM सहित कई थानों की पुलिस पहुंची,SDM के समझाने के बाद भी परिजन मानने को नहीं तैयार,नर्स, डॉक्टर के लापरवाही से मौत का परिजन लगा रहे आरोप,शहाबगंज थानाक्षेत्र के स्थानीय पीएचसी का हैं पुरा मामला.
🆔संभल – फर्जी अस्पताल के इलाज से महिला की मौत का आरोप, महिला की मौत की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग के पहुंचने से पूर्व अस्पताल का स्टाफ फरार, फर्जी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाई सील, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के एआरके हेल्थ केयर सेंटर का मामला.
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम