लखनऊ22अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से शाम 5 बजे की बड़ी खबरें
[22/08, 7:24 am] +91 98892 28075: 🔰झाँसी पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव ने घर-घर जाकर बंधाई राखी बोले भाई-बहन के इस स्नेह को कोई रोक नहीं सकता झाँसी के गुरसराय में होने वाले सर्व धर्म जातीय 1001 बहनों का रक्षाबंधन उत्सव को प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण निरस्त करना पड़ा था, ऐसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि वह अपनी बहनों को निराश नहीं होने देंगे, फिर क्या था पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ उन सभी बहनों के घर पहुंचे और उनसे उन्हीं के घर रक्षासूत्र बंधवाया, भाई को देख सभी निराश बहनों के चेहरे पर मुश्कान आ गई, वहीं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने अपनी बहनों से कहा कि उनका भाई उनके लिए हमेशा तत्पर रहेगा, चाहे फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़े।
[22/08, 9:13 am] +91 75228 59004: *🅰️लखनऊ – कल से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा*
23, 24, 25 और 30 ,31 अगस्त को होगी परीक्षा
पूरे प्रदेश में 2 पालियों में संपन्न कराई जाएगी परीक्षा
परीक्षा की तैयारी को लेकर सीएम आवास पर बैठक
डीजीपी, एडीजी एलओ और भर्ती बोर्ड अध्यक्ष की बैठक
प्रशांत कुमार, अमिताभ यश, राजीव कृष्णा की बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक
अबतक की परीक्षा की तैयारियों के बारे में CM ने समीक्षा की
परीक्षा की तैयारियों को लेकर अफसरों से CM ने फीडबैक लिया
अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा लगाने के निर्देश
हर परीक्षा केंद्र के अंदर सुरक्षा अधिकारी की रहेगी तैनाती
बस स्टेशन, रेलवे, मेट्रो स्टेशन, टैक्सी स्टैंड पर पुलिस रहेगी
परीक्षा केंद्र के आसपास साइबर कैफे वालों पर पुलिस की नजर
26 राज्य, 8 केंद्रशासित प्रदेश के युवाओं ने किया है आवेदन
सिपाही भर्ती में सबसे ज्यादा बिहार के युवाओं ने किया आवेदन
MP, राजस्थान, वेस्ट बंगाल, कर्नाटक के युवाओं ने आवेदन किया
पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ से भी अभ्यर्थी आ रहे हैं
अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा की सुविधा भी मिलेगी
[22/08, 9:34 am] +91 99565 72792: ✍️ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव के लिए आज होगी वोटिंग
धनपतगंज ब्लॉक पर सबकी नजर
वोटिंग को लेकर चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा की व्यवस्था
ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी नज़र
10 बजे से शुरू होगा मतदान, फिर मतगणना, 3 बजे तक नतीजा संभव
विजय जुलूस निकालने पर होगा प्रतिबंध
इस उपचुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार पार्वती देवी और सपा समर्थित उम्मीदवार ऊषा सिंह के बीच मुकाबला
पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू को एक आपराधिक मामले में सजा होने के चलते हो रहा है उपचुनाव
उपचुनाव में मोनू सिंह की माता ऊषा सिंह हैं उम्मीदवार
अबतक इस ब्लॉक पर रहा है ‘भद्र परिवार’ का कब्जा
फिलहाल इस उपचुनाव में असली लड़ाई सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक इसौली चंद्रभद्र सिंह सोनू के बीच बताया जा रहा है
[22/08, 10:00 am] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग*
*दिबियापुर/औरैया*
अवैध पट्टेदारों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर
औरैया रोड स्थित जनता महाविद्यालय पर गरजा बुलडोजर
महाविद्यालय की इमारत को सरकार लेगी कब्जे में कर सकती है सीज जनता महाविद्यालय चंद्र नगर सेहुद दिवियापुर की बाउंड्री वॉल को गिराया गया
[22/08, 10:07 am] +91 98203 71177: *चैतरफा विरोध के बाद कोलकाता रेप-मर्डर केस में ममता सरकार की बड़ी कार्रवाई,*
हॉस्पिटल के प्रिंसिपल को पद से हटाया और वही कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर के मामले में आज सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। CBI चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को मामले पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी।
कोलकाता रेप-मर्डर केस में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ममता सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल सुरहिता पाल को उनके पद से हटा दिया है।
कोलकाता में हाल ही में घटित एक भयानक रेप और हत्या की घटना ने पूरे राज्य में हलचल मचा रखी है। दरअसल इस घटना के बाद ममता बनर्जी की सरकार को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शनों के बीच, अब राज्य सरकार ने एक सख्त कदम उठाते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल सुरहिता पाल को उनके पद से हटा दिया है। वहीं इसके अलावा, अस्पताल के अधीक्षक और चेस्ट विभाग के प्रमुख को भी ममता सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनके पदों से हटाने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल इस घटना ने राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में गहरा आक्रोश और भय पैदा किया है, वहीं बंगाल में इसके खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन देखने को मिले थे। दरअसल डॉक्टरों ने ममता सरकार को लेकर सवाल उठाए थे। जिसके चलते अब पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को कठोर कदम उठाने पड़े। वहीं विरोध के दबाव में, उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरहिता पाल को उनके पद से हटा दिया है। इसके साथ ही, सरकार ने अस्पताल के अधीक्षक और चेस्ट विभाग के प्रमुख को भी पदमुक्त करने का निर्णय लिया है।
[22/08, 11:05 am] +91 93369 50853: *UPI का शानदार फीचर एक ही अकाउंट का अब 5 लोग कर सकेंगे उपयोग*
इन दिनों डिजिटल पेमेंट का उपयोग काफी बढ़ गया है। भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मोबाइल के जरिए यूपीआई से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए जाते हैं। वहीं, अब भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यूपीआई पेमेंट से जुड़ा एक फीचर लांच किया है। जिसमें डिजिटल समय में पेमेंट के लिए हर दूसरा यूजर यूपीआई (Unified Payments Interface) का इस्तेमाल करता है। मोबाइल फोन के जरिए पेमेंट का यह तरीका बेहद आसान है। यूपीआई के साथ पेमेंट के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने एक नया फीचर पेश किया है। इसके जरिए आपके रिश्तेदार या दोस्त भी आपकी यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। यूपीआई के इस फीचर नाम UPI Circle है। यह खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा, जो अपना यूपीआई अकाउंट मैनेज नहीं करते हैं। इस फीचर की मदद से वे किसी दूसरे यूजर को अपने अकाउंट से जोड़ सकेंगे, जो उनके स्थान पर यूपीआई पेमेंट करेगा।
*कैसे कर सकेंगे यूज*
UPI Circle के जरिए आप आपको सेकेंडरी यूजर चुनने की सुविधा मिलेगी। जो आपके स्थान पर पेमेंट करेगा। यानी इस फीचर में आप प्राइमरी यूजर होंगे और जिसे आप जोड़ेंगे वह सेकेंडरी यूजर कहलाएगा। इस यूजर के पास आपकी यूपीआई आईडी के जरिए पेमेंट करने की सुविधा होगी।
*एक से अधिक यूजर भी जोड़ सकेंगे*
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के अनुसार, प्राइमरी यूजर को एक अधिक सेकेंडरी यूजर जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, सेकेंडरी यूजर की अधिकतम संख्या पांच होगी।
*तय रहेगी लिमिट*
इस सुविधा में सेकेंडरी यूजर लिमिटेड ट्रांजेक्शन ही कर सकेगा। इसमें एक बार में अधिकतम पांच हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हो सकेगा। जबकि, एक माह में अधिकतम 15 हजार रुपये का ही ट्रांजेक्शन किया जा सकेगा।यूपीआई सर्कल फीचर में भी दो ऑप्शन होंगे, जिसमें पहला फुल डेलिगेशन और दूसरा पार्शियल डेलिगेशन है।
*फुल डेलिगेशन*
इस ऑप्शन में सेकेंडरी यूजर को पेमेंट शुरू करने से लेकर इसे खत्म करने तक की परमिशन होगी।
*पार्शियल डेलिगेशन*
इस ऑप्शन में सेकेंडरी यूजर सिर्फ पेमेंट ट्रांजेक्शन शुरू कर सकेंगे। वहीं, इसे पूरा प्राइमरी यूजर ही करेगा, जिसके लिए यूपीआई पिन का इस्तेमाल करना होगा।
[22/08, 11:45 am] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली- मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, हादसे में चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल, बछरावां थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास की घटना.
[22/08, 11:46 am] +91 94151 97071: 🆔मुरादाबाद में ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बस, हादसे में बस के ड्राइवर की मौत, हादसे में तीन लोग हुए गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दिल्ली लखनऊ हाईवे के कटघर थाना क्षेत्र की घटना.
[22/08, 11:48 am] +91 94151 97071: 🆔कुशीनगर में बसों के ऊपर बैठकर लोग कर रहे सफर, बसों के ऊपर बैठे लोगों का आया वीडियो, बस स्टैंड पर भरी जाती डग्गा मार बसें ,आए दिन बनी रहती जाम की स्थिति ,कुशीनगर के कसया नगर का मामला.
[22/08, 11:49 am] +91 94151 97071: 🆔अंबेडकरनगर पुलिस का बड़ा कारनामा सामने आया,पुलिस की लापरवाही से गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या की,पुलिस ने गैंगरेप पीड़िता का मुकदमा ही नहीं लिखा था,पुलिस एक्शन न होने से पीड़िता ने आत्महत्या कर ली,दारोगा नासिर कुरैशी ने केस लिखने से मना किया था,जब पीड़िता ने आत्महत्या की तब पुलिस ने केस लिखा,गैंगरेप जैसे गंभीर मामलों में भी पुलिस केस नहीं लिखती,पीड़िता के जिंदा रहते पुलिस ने गैंगरेप से इनकार किया,जब पीड़िता ने आत्महत्या की तब पुलिस ने गैंगरेप की धारा बढ़ाई,सत्यम, हरिश्याम यादव, समीर खान पर अब गैंगरेप का केस,पुलिस पहले कार्रवाई करती तो पीड़िता की जान बच सकती थी,अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र की घटना.
[22/08, 11:52 am] +91 94151 97071: 🆔बदायूं – करीब 30 लोगों ने दंपति और बच्चों पर किया हमला,कार सवार दंपती, बच्चों पर 30 लोगों ने किया हमला,कार को ओवरटेक करने को लेकर हुई थी जमकर बहस,ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ भी जमकर की मारपीट,थाने में पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर, नहीं हुई सुनवाई,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भगवतीपुर के पास का मामला.
[22/08, 11:52 am] +91 94151 97071: 🆔पीलीभीत में चलती ट्रेन पर चढ़ रही महिला की ट्रेन से कटकर मौत, ट्रेन पर चढ़ते समय ट्रेन का हैंडल छूटने से पटरी पर गिरी,मौके पर महिला की मौत, हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, पीलीभीत की बीसलपुर रेलवे स्टेशन का मामला .
🆔मेरठ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, तीन दिन से लापता चल रहा था युवक, थाना किठौर के गांव राधना में मिला शव.
[22/08, 11:53 am] +91 94151 97071: 🆔नोएडा में निर्माणाधीन सोसायटी बिल्डिंग में लगी आग , बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लगी भीषण आग,दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,बिल्डिंग का पूरा ग्राउंड फ्लोर राख में तब्दील, शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की आशंका, सेक्टर-74 स्थित नॉर्थ आई बिल्डिंग में आग.
[22/08, 11:54 am] +91 94151 97071: 🆔अम्बेडकरनगर- ट्रेन से कटकर रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की मौत , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया , बस्ती जनपद का रहने वाला बताया जा रहा मृतक, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवा बैरमपुर की घटना.
🆔कानपुर – एक परिवार के 4 घरों को चोरों ने बनाया निशाना,छत के रास्ते से घुसकर घरों में चोरी की वारदात,साढ़ थाना भीतरगांव चौकी क्षेत्र के कंधरा की घटना.
[22/08, 11:55 am] +91 94151 97071: 🆔महोबा – राजकीय इंटर कॉलेज,जीजीआईसी के अध्यापक धरने पर ,समय से वेतन न मिलने से परेशान हैं दर्जनों अध्यापक,लेखाधिकारी पर लगाया लापरवाही करने के आरोप,कार्यालय से अक्सर नदारत रहते हैं ब्रजेश शुक्ला,अध्यापक लेखाधिकारी के खिलाफ दे रहे धरना.
[22/08, 11:58 am] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली में बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी,फांसी के फंदे से लटकता मिला बुजुर्ग का शव,भदोखर थाना क्षेत्र के भखरवारा गांव की घटना
🆔बस्ती : विद्युत उपकेंद्र बभनान पर तैनात अवर अभियंता निलंबित,अवर अभियंता रामायन प्रसाद को किया गया निलंबित,कार्य की समीक्षा के दौरान शिथिलता,लापरवाही पर कार्रवाई
[22/08, 12:00 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़ प्राथमिक विद्यालय का समय से नहीं खुला ताला,विद्यालय बंद होने से बच्चे बाहर ही बैठे रहे,स्टॉफ व टीचर भी बाहर बैठकर करते रहे इंतजार,आधे घंटे के इंतजार के बाद एक टीचर ने खोला ताला,टीचर व बच्चों के बाहर बैठने का वीडियो हुआ वायरल,प्राथमिक विद्यालय जोगापुर नवीन सदर का मामला
[22/08, 12:01 pm] +91 94151 97071: 🆔अलीगढ़ : किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया लड़का,2 महीनों से माता-पिता थाने के लगा रहे चक्कर,परिजनों ने गांव के लड़के के खिलाफ की एफआईआर,पुलिस ने बेटी को ढूंढने की कोशिश नहीं की-परिजन,अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र का मामला
[22/08, 12:02 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: कोलकाता रेप, मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,CJI की अध्यक्षता में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी,सीबीआई ने केस की स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी,पश्चिम बंगाल सरकार ने भी अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी,CJI ने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की,हम एक सामान्य आदेश जारी करेंगे – सीजेआई,प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी,हड़ताल खत्म करके आप काम पर लौटिए – सीजेआई
[22/08, 12:05 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर में युवक का शव मिलने से हड़कंप,युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,पुलिस ने युवक के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा,बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकरन्द निबादा गांव का मामला
[22/08, 12:07 pm] +91 94151 97071: 🆔पीलीभीत : तेज रफ्तार मजदूरों से भरी बस खाई में पलटी ,बस में सवार 60 मजदूर पंजाब जा रहे थे,सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया,1 दर्जन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर,थाना अमरिया के बरेली हरिद्वार हाईवे पर हादसा
[22/08, 12:07 pm] +91 94151 97071: *🆔बसपा अध्यक्ष मायावती ने बैठक बुलाई,27 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक*
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव
चुनाव के साथ ही राष्ट्रीय एजेंडा पेश किया जाएगा
राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाया गया
मंडल प्रभारी और जिला अध्यक्ष भी होंगे शामिल
27 अगस्त को सुबह 10 बजे लखनऊ पार्टी कार्यालय में बैठक
[22/08, 12:09 pm] +91 94151 97071: 🆔बाराबंकी से अगवाकर रायबरेली में युवक की हत्या,युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई,रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के तालाब में फेंका शव,मृतक के पिता ने गांव के 4 लोगों पर लगाया आरोप,विपक्षी लोगों पर पीट-पीटकर हत्या का लगाया आरोप,हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट,हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानखेर गाँव का निवासी था मृतक
[22/08, 12:10 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर पूर्व कार्यवाहक प्रधानाध्यापक व पूर्व प्रबंधक के खिलाफ केस,पूर्व प्रबंधक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR,विद्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज घर ले जाने का आरोप,1 करोड़ 48 लाख 72 हजार के गबन का लगा था आरोप,विद्यालय की प्रबंधन समिति ने जांच टीम की थी गठित,हमीरपुर के श्री गांधी राष्ट्रीय विद्यालय राठ का मामला
[22/08, 12:11 pm] +91 94151 97071: 🆔कुख्यात भाटी समेत 11 अपराधियों की बदली गयी जेल,शासन ने पश्चिम यूपी के कुख्यात अपराधी अनिल भाटी और रवि नागर समेत 11 अपराधियों की जेल बदले जाने का निर्णय लिया हैं कारागार विभाग ने प्रशासनिक आधार पर 11 अपराधियों क़ो दूसरी जेलों मे शिफ्ट किये जाने का आदेश जारी,
गौतमबुद्धनगर की जेल मे बंद गैंगस्टर अनिल भाटी उर्फ़ सोनू भाटी क़ो जिला कारागार अम्बेडकरनगर,रवि नागर उर्फ़ रवि काना क़ो जिला कारागार बांदा भेजे जाने का आदेश,गौतमबुद्धनगर जिला जेल मे ही बंद जोगेंद्र उर्फ़ जुगला क़ो जिला कारागार बहराइच भेजे जाने का आदेश जारी.
[22/08, 12:12 pm] +91 94151 97071: 🆔लखीमपुर में एक दर्जन से ज्यादा गोवंशों की मौत से हड़कंप,गौशाला में गोवंशों की मौत से मचा हड़कंप,कल ही बीडीओ ने गौशाला का निरीक्षण किया था,गोवंशों की मौत की सूचना पर अधिकारी मौके पर,पसगवां के अब्बासपुर में गोवंशों की मौत
[22/08, 12:21 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर :अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर ,हादसे में बाइक सवार की मौके पर हुई मौत ,थाना ललपुरा इलाके के हमीरपुर-राठ रोड की घटना
🆔अयोध्या: दुष्कर्म के आरोपी मोईद खान का परिवार हाईकोर्ट पहुंचा,मोईद के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर कार्रवाई होनी है,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर एक्शन रोकने की मांग,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कल मामले की होगी सुनवाई,आज ही कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त करने की तैयारी में प्रशासन
[22/08, 1:10 pm] +91 94566 47591: कोलकाता डॉक्टर रेप हत्या मामला-
CBI ने SC को बताया क्राइम सीन से छेड़छाड़ की गई ,मामले पर लीपापोती की गई,SC ने मामले पर घोर हैरानी जताई,बंगाल सरकार,पुलिस पर बड़े सवाल खड़े हुये !!
****
CP कोलकाता मीडिया के सामने एंग्री यंग मैन बन रहे थे CBI ने पोल खोल दी !!
[22/08, 1:11 pm] +91 94566 47591: उत्तर प्रदेश-
ACS होम दीपक कुमार ने महिला कार्मिकों की सुरक्षा के संबंध में प्रदेश के समस्त मंडलायुक्तों,CPs,DMs,
SSPs,HODs को लिखा पत्र-
विभिन्न बिंदुओं (कार्यस्थल पर सुरक्षा,रात्रि ड्यूटी में सुरक्षा, आत्मरक्षा, सुरक्षा ऑडिट आदि ) पर ACS ने दिशा निर्देश जारी किए !!
[22/08, 1:12 pm] +91 94566 47591: अयोध्या रेप केस के आरोपी मोईद खान के मल्टी कॉम्प्लेक्स पर जल्दी ही बुलडोजर की कार्रवाई की जा सकती है. इस कॉम्प्लेक्स में चल रही बैंक दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई है और इस बिल्डिंग से बिजली भी काट दी गई है.
[22/08, 1:13 pm] +91 75228 59004: 🅰️मगर एक बात बदल गई है..और ये आपने देखा होगा की नरेंद्र मोदी जी का कॉन्फिडेंस इंडिया गठबंधन ने खत्म कर दिया..पहले कैसे आते थे और अब कैसे आते हैं आपने टीवी पर देखा होगा..”
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
[22/08, 1:13 pm] +91 94566 47591: लखनऊ में कल पूर्व CM कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम हुआ। इसमें कई सौ सरकारी प्राइमरी टीचरों को भीड़ के रूप में बुलाया गया। प्रयागराज से भी 64 टीचर बस में गए। कल्याण सिंह के पोते UP के बेसिक शिक्षा मंत्री हैं। बेसिक शिक्षा विभाग कह रहा है कि ऐसा कोई ऑफिशियल आदेश नहीं था।
[22/08, 1:16 pm] +91 94566 47591: *’कोविड में लिया काम, अब क्यों निकाल दिया’*
ये कहना है लखनऊ में डिप्टी CM आवास पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों का
फिर भी डिप्टी सीएम ने मुलाकात नहीं की, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती हटा भी दिया
लखनऊ में अचानक प्रदर्शनों की बाढ़ आ गई है
[22/08, 1:26 pm] Anil: *धन्ना सेठो की लूट पर बचाव में रहती है पुलिस*
*रोज होती है दिनदहाड़े लूट पीड़ितों को राहत देने के बजाय लुटेरे के बचाव में खड़ी रहती है थाना पुलिस*
*एजेंसी मालिकों के दौलत के आगे थाना पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं*
*कौशाम्बी* बाइक फाइनेंस की रकम और ब्याज की अदायगी करने के बाद भी आए दिन बाइक की लूट और छिनैती बाइक एजेंसी संचालक और फाइनेंसर के एजेंट मिलकर दिन दहाड़े कर रहे हैं फाइनेंस कम्पनी से ली गयी रकम का पूरा भुगतान ब्याज सहित देने के बाद जिले में अक्सर ग्राहकों की बाइक लूटी जा रही है लेकिन लूट के शिकार लोगों की सुनवाई थाना पुलिस नहीं कर रही है जिससे जिले में तमाम बाइक खरीदने वाले ग्राहक परेशान है आए दिन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों और एजेंसी संचालकों द्वारा बाइक छिनैती की घटनाएं सुनाई पड़ती है फाइनेंसर और एजेंसी संचालकों की गलत डिमांड को पूरी करने को ग्राहक मजबूर है जबकि विभिन्न शीर्ष अदालतों ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि फाइनेंसर ऋण दाता हो सकता है बकाए ऋण की अदायगी के लिए वह न्यायालय में रिट याचिका दाखिल कर अपनी बकाया रकम की वसूली कर सकता है लेकिन वाहन खरीदने वाले लोग संपत्ति मलिक होंगे और फाइनेंसर द्वारा वाहन छीन कर कब्जे में नहीं लिया जा सकता है लेकिन तमाम ऐसे मामले में है जिसमें ऋण की अदायगी हो चुकी है उसके बाद फाइनेंस के वाहन को छीन लिया गया है बाइक एजेंसी संचालक और फाइनेंसर की खुलेआम गुण्डई लूट छिनैती के मामले में थाना पुलिस घुटने टेक चुकी है एजेंसी संचालकों की लूट से पीड़ित बाइक मालिक न्याय के लिए थाना चौकी का दौड़ लगाते थक जाते हैं लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिलता है
इसी तरह का एक ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र का सामने आया है जहां हीरो बाइक की एजेंसी हीरो उत्कर्ष मोटर्स गिरसा चौराहा भरवारी से अंतिम कुमार ने 30 हजार रुपए की रकम एडवांस देकर के 52 हजार रुपए का फाइनेंस पर हीरो बाइक खरीद की थी बाद में उसने 7 किस्तों में 82 हजार रुपए लगभग रकम फाइनेंस कंपनी को दे दिया 82 हजार रुपए की बाइक में एक साल के अंदर उससे एक लाख 12 हजार रुपए की रकम लेने के बाद एजेंसी कर्मियों ने उसकी बाइक छीन ली है एक महीने से बाइक स्वामी अपनी बाइक पाने के लिए एजेंसी से लेकर के फाइनेंसर कर्मियों तक दौड़ लगा रहा है मामले को लेकर थाना पुलिस और चौकी पुलिस से भी वह कई बार फरियाद कर चुका है लेकिन एजेंसी मालिकों के दौलत के आगे थाना पुलिस ने घुटने टेक दिए हैं जिससे बाइक खरीदने वाले को न्याय नहीं मिल सका है सवाल उठता है कि फाइनेंस में बाइक बेचने वाले लोग फाइनेंस की पूरी रकम ब्याज सहित वसूली करने के बाद कब तक बाइक की लूट करते रहेंगे और कब तक थाना पुलिस बाइक एजेंसी संचालक और फाइनेंस के कर्मचारियों के दौलत के आगे घुटने टेकती रहेगी थाना पुलिस द्वारा एजेंसी संचालक और फाइनेंसर कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी न कराए जाने से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[22/08, 1:26 pm] Anil: *आजादी से आज तक सड़क के लिए तरस रहे दलित बस्ती के लोग*
*दलित बस्ती की सड़क बनाए जाने में आखिर सपा बसपा भाजपा की सरकारों ने क्यों किया है पक्षपात*
*शोभना गांव का वर्तमान प्रधान वादा खिलाफी में तो सांसद विधायक से भी निकल चुका है आगे*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोभना की दलित बस्ती के लोगों को आजादी से लेकर आज तक 77 वर्षों के बीच एक सड़क नहीं मिल सकी है जिससे आज भी दलित बस्ती के लोग ऊबड़खाबड़ रास्ते से आते जाते हैं मंच माइक के माध्यम से चुनाव के समय सपा बसपा भाजपा सभी पार्टी के लोकसभा विधानसभा के प्रत्याशियों ने गांव के लोगों को यह आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद सड़क बनवा देंगे लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद किसी भी पार्टी का नेता अपने वादे पर खरा नहीं उतरा जिससे दलित बस्ती के लोग आने जाने के लिए परेशान दिखाई पड़ रहे हैं बारिश के दिनों में दलित बस्ती से बाहर निकलना और वापस लौटना मुश्किल भरा काम है चुनाव के समय वर्तमान ग्राम प्रधान ने भी दलित बस्ती के मतदाताओं से कहा था कि मुझे वोट दे दो मैं सड़क बनवा दूंगा और अब वर्तमान प्रधान दलित बस्ती के लोगों से कह रहे हैं कि मुझे वोट नहीं दिया मैं उधर निर्माण नहीं करवाऊंगा शोभना गांव का वर्तमान प्रधान वादा खिलाफी में तो सांसद विधायक से भी आगे निकल चुका है संविधान की शपथ लेने वाले प्रधान पक्षपात करने लगे हैं सांसद विधायक और सरकारी नुमाइनों की उदासीनता के चलते गांव के लोग सड़क के बिना आने जाने को मजबूर है रास्ते में कीचड़ भर जाता है ऊबड़खाबड़ रास्ते में लोग गिरकर चोटिल भी होते हैं सवाल उठता है के योगी मोदी की सरकार उनके नेता और अधिकारी विकास की बात कर रहे हैं दलित बस्ती की एक सड़क नहीं बना सके तो सवाल उठता है कि विकास कहां हुआ है
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[22/08, 1:27 pm] +91 94566 47591: *कन्नौज*
*अरविंद यादव के कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री पर चला बुलडोजर
सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी बाउंड्री वॉल
नोटिस के बाद भी अरविंद ने नहीं हटाई थी बाउंड्री वॉल
पुलिस, राजस्व टीम ने अवैध बाउंड्री वॉल को कराया ध्वस्त
बलनापुर गांव के बांके बिहारी कोल्ड स्टोरेज का मामला
[22/08, 2:06 pm] +91 94566 47591: *ब्रेकिंग न्यूज़-*
*इटावा*
*मनरेगा की मजदूरी कर रहे मजदूरों पर गिरी दीवार।*
दीवार के नीचे दबकर 3 मजदूरों की मौत 2 गंभीर रूप से घायल।
पुलिस ने राहत बचाव कर दीवार के मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला।
थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत मेहंदीपुर गांव की घटना।
[22/08, 2:11 pm] +91 91981 25273: *अलकायदा के 14 आतंकी गिरफ्तार; यूपी, राजस्थान समेत तीन राज्यों में दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*
_दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने राजस्थान और यूपी एसटीएफ के सहयोग से अलग-अलग जगहों से अलकायदा के 14 आतंकी गिरफ्तार किए।_
[22/08, 2:47 pm] +91 94151 97071: 🆔FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) ने FSSAI लाइसेंस संख्या और/या पंजीकरण प्रमाणपत्र संख्या के तहत A1 और A2 नाम से दूध और दूध उत्पादों जैसे घी, दूध आदि की बिक्री/विपणन के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है।
[22/08, 2:49 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की।
[22/08, 2:50 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने पोलैंड के वारसॉ में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
[22/08, 2:51 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया।
[22/08, 2:53 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 77 जातियों को OBC सूची में शामिल करने के फैसले का बचाव करने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार एक तरफ बांग्लादेशी घुसपैठियों को घुसपैठ की खुली छूठ देती है और पिछड़ों और दलितों का हक छीनने के लिए उन्हीं घुसपैठियों को पिछड़ी जातियों का प्रमाण-पत्र बनाकर देने का काम करती है…
[22/08, 2:55 pm] +91 94151 97071: 🆔जनगणना की अटकलों पर कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा, “…पहली बार इसमें(जनगणना में) 3.5 साल का विलम्ब हुआ है। हर 10 साल में देश में जनगणना कराई जाती है। इस जनगणना से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की आबादी, जातिवार जनगणना की जाती है… कांग्रेस पार्टी की मांग हमेशा रही है कि आप जनगणना तो करा ही रहे हैं, अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति की जनगणना भी करा रहे हैं तो OBC की जनगणना कराने में क्या आपत्ति है?…
[22/08, 2:57 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वारसॉ में चांसलरी में औपचारिक स्वागत किया गया।
पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क भी इस दौरान मौजूद रहे।
[22/08, 2:59 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या गैंगरेप कांड | पुलिस और प्रशासन ने आरोपी सपा नेता के स्वामित्व वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का अभियान चलाया।
[22/08, 3:01 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ*
*कल से शुरू होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा*
23,24,25 और 30, 31 को 2 पालियों में परीक्षा
60,244 पदों के लिए 48 लाख से अभ्यर्थी शामिल
पुलिस भर्ती बोर्ड ऑफिस में बना कमांड कंट्रोल सेंटर
सीसीटीवी के जरिए सभी सेंटर्स की हो रही निगरानी
कमांड कंट्रोल सेंटर में 24 घंटे निगरानी की जाएगी
DG पुलिस भर्ती बोर्ड राजीव कृष्णा करेंगे मॉनिटरिंग
[22/08, 3:01 pm] +91 80906 31029: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी सपा नेता मोईद ख़ान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चल रहा है बुलडोजर
संबंधित घटना को लेकर मोहसिन खान के परिवार ने कहा था कि मोहसिन खान के Beकरी में काम करने वाला राजू नाम का लड़का है जिस युवती का चक्कर था इस संबंध में रासुकदार होने के कारण मोहसिन खान को इस मामले में खींच लिया गया उनका डीएनए टेस्ट किया जाए तो सारा का दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा मगर डीएनए टेस्ट होने के पहले ही उनकी bakery और घर गिरा दिया गया था अब उनके मल्टी परिसर पर भी बुलडोजर चलाने की बात आ रही है
आपको बता दें कि अभी प्रयागराज में कल की डेट में तीन युवकों की छेड़खानी और मार पिटाई से आहत होकर प्रतियोगी छात्रi ने कर्नलगंज स्थित क्लाइमैक्स कोचिंग की छत से चलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई
इस मामले में बुलडोजर कार्रवाई का कोई भी अ पता नहीं हैl
[22/08, 3:20 pm] +91 70075 46013: ब्रेकिंग
थाना चौक के ट्रामा सेंटर के बाहर लगा भीषण जाम।
ट्रामा सेंटर के बाहर अवैध रूप से लगी दुकानों के कारण लगा भीषण जाम।
चौकी इंचार्ज ट्रामा की लापरवाही के चलते लग रहा है जाम।
ट्रामा सेंटर के बाहर अतिक्रमण के कारण जाम में फंसी कई एंबुलेंस।
लापरवाह ट्रामा चौकी इंचार्ज को नहीं पड़ता है कोई फर्क ।
[22/08, 3:33 pm] +91 98393 79609: *ब्रेकिंग न्यूज़*
*धनपतगंज ब्लाक प्रमुख रोमांचक चुनाव में ,विनोद सिंह समर्थक पार्वती सरोज 42 मत पाकर विजयी हुई। 39 मत श्रीमती ऊषा सिंह पायीं ।*
[22/08, 3:50 pm] +91 62004 21979: *🛑झारखंड में आतंकी संगठन के खिलाफ एटीएस को बड़ी सफलता मिली है.* एटीएस की टीम ने अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर 7 आतंकी को पकड़ा है. गिरफ्तार सभी आतंकी स्लीपर सेल के तौर झारखंड में काम कर रहे थे. इनलोगों के पास से एटीएस की टीम ने एके-47 जप्त किया है. इसके अलावा भारी पैमाने पर गोली भी जप्त किया है. गिरफ्तार सभी आतंकी का एक्यूआईएस संगठन से तालुकात है. एटीएस ने सभी आतंकी को गुप्त जगह पर रखकर पूछताछ कर रही है।
[22/08, 3:54 pm] +91 62004 21979: *🛑अयोध्या गैंग रेप के आरोपी मुईद खान के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर चल गया। मार्केट ध्वस्त कर दी गई।*
प्रशासन का कहना है के मार्केट अवैध तरीके से बनाई गई थी जिसे ध्वस्त कर दिया गया। मोईद अभी जेल में है। इसके पहले उसकी बेकरी पर भी बुलडोजर चला था
[22/08, 3:55 pm] +91 78600 85421: सुल्तानपुर- भाजपा समर्थित प्रत्याशी पार्वती देवी बनी धनपतगंज ब्लाक प्रमुख। 42 वोट बीजेपी और 39 वोट मिले सपा प्रत्याशी ऊषा सिंह को। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल। पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया था समर्थन का आवाहन। पुलिस ने कसा शिकंजा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मारी बाजी।
[22/08, 4:11 pm] +91 98203 71177: *RG Kar Doctor Murder: कोलकाता डॉक्टर डेथ केस में सुनवाई पूरी.*
सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट सील करने का आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट को दोबारा सील करने का निर्देश दिया. अब मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी. तब तक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम आदेश किए हैं. डॉक्टरों को काम पर लौटने को कहा है.
करीब ढाई घंटा चली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, डॉक्टर काम पर लौटने को तैयार हैं, पर राज्य सरकारों को सुरक्षा के लिए कदम उठाने होंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को निर्देश कि राज्य के मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ बैठक कर सुरक्षा के मुद्दे को सुलझाए. एक हफ़्ते में ये काम हो जाए और राज्य सरकारें दो हफ्ते में कदम उठा लें.
सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार को आदेश देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. साथ ही, इसने डॉक्टरों, खासकर दूरदराज के इलाकों में काम करने वाले डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह किया. कोर्ट ने राजनेताओं को इस मामले का राजनीतिकरण न करने का भी आदेश दिया है.
[22/08, 4:25 pm] +91 94566 47591: *हरियाणा: JJP को एक और झटका, विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने दिया इस्तीफा*
अब तक 5 MLA छोड़ चुके हैं पार्टी.
[22/08, 4:27 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ*
*69000 शिक्षक भर्ती मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है।*
हाईकोर्ट के फैसले के बाद जहां एक तरफ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नई सूची जारी करने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय में बैठ गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने धरना देना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि उनको योग्यता पर नौकरी मिली है किसी की खैरात पर नहीं।
[22/08, 4:46 pm] +91 94151 97071: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* पोलैंड में बोले पीएम मोदी- हमारे संबंध बेहतर हो रहे हैं, यूक्रेन संघर्ष के दौरान मदद के लिए जताया आभार
*2* समस्या का हल जंग नहीं; पोलैंड की धरती से पीएम मोदी की इजरायल और रूस को नसीहत
*3* जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC में गठबंधन, फारूक अब्दुल्ला ने कहा- सीटों का बंटवारा बाद में होगा; राहुल बोले- हमने मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ा
*4* हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आज कांग्रेस का में प्रदर्शन, सेबी चीफ माधबी बुच के इस्तीफे और अडाणी मामले की JPC जांच की मांग
*5* कोलकाता रेप-मर्डर केस, CBI ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ हुई, सुप्रीम कोर्ट बोला- 30 साल में ऐसी लापरवाही नहीं देखी; पुलिस की भूमिका पर भी संदेह
*6* बदलापुर यौन शोषण केस: हाईकोर्ट बोला- बच्चियों को भी नहीं बख्शा जा रहा, यह कैसी स्थिति; स्कूल प्रशासन पर पॉक्सो में केस दर्ज हो
*7* चिकित्सकों को कामकाज बहाल करने का निर्देश; शीर्ष कोर्ट ने कहा- न्याय व चिकित्सा को रोक नहीं सकते
*8* एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित, लैंडिंग के वक्त सूचना मिली, 135 पैसेंजर्स सुरक्षित
*9* लद्दाख में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस; छह लोगों की मौत
*10* लालू यादव की पार्टी राजद से श्याम रजक का इस्तीफा; मन की बात लिखकर दूसरी बार पार्टी छोड़ी
*11* सेंसेक्स 147 अंक की तेजी के साथ 81,053 पर बंद, निफ्टी 41 अंक चढ़ा; एंटरटेनमेंट बिजनेस में एंट्री लेगी जोमैटो, शेयर गिरा
*12* 4,500 करोड़ रुपए जुटाएगी इरेडा, शेयर 10% चढ़ा, 6 महीने में दोगुना किया पैसा, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर फाइनेंसिंग से जुड़ी है कंपनी
*==============================*
[22/08, 4:48 pm] +91 94151 97071: *🆔आरडीए एम्स दिल्ली ने अपनी 11 दिन की हड़ताल वापस ले ली है।*
*आरडीए एम्स दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. इंद्र शेखर प्रसाद ने कहा*, “हम डॉक्टर हैं। हम जनसेवा करते हैं और हम अपनी मुख्य सेवा जारी रखना चाहते हैं। हम कभी भी हड़ताल पर नहीं जाना चाहते…लेकिन आरजी कर में हुई घटना इतनी भयानक थी और इसने हमारी स्वास्थ्य प्रणाली में सुरक्षा संबंधी खामियों को उजागर कर दिया इसलिए हमें हड़ताल पर जाना पड़ा। यह हमारे लिए आसान नहीं था…सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया और एक टास्क फोर्स का गठन किया…हम इसकी सराहना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आरजी कर घटना में न्याय होगा…हम जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी पर लौट आएंगे…”
[22/08, 4:49 pm] +91 94151 97071: 🆔जम्मू: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “गठबंधन हो रहा है, मैं चाहता हूं कि जो भी गठबंधन हो रहा है उससे हमारे कार्यकर्ता सिपाहियों, कमांडर को इज्जत मिले। यह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और RSS की विचारधारा की लड़ाई है… मैं आपको बता रहा हूं कि आपने प्रधानमंत्री के आत्मविश्वास को खत्म कर दिया है, कांग्रेस के कार्यकर्ता ने उन्हें इतना मनोवैज्ञानिक तनाव दिया कि उनका मनोविज्ञान ध्वस्त हो गया…”
[22/08, 4:50 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एम्स द्वारा गठित समिति पर AIIMS नई दिल्ली की प्रवक्ता डॉ. रीमा दादा ने कहा, “रेजिडेंट डॉक्टरों और छात्र संघ के साथ रोजाना बैठकें हो रही हैं। डीन एकेडमिक्स की अध्यक्षता में उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए 4 सदस्यीय समिति बनाई गई है और 15 सदस्यीय समिति भी बनाई गई है जो आंतरिक सहयोगात्मक सुरक्षा ऑडिट करेगी…निदेशक ने सभी डॉक्टरों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी…”
[22/08, 4:51 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता: CISF DIG के. प्रताप सिंह ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तैनाती पर कहा, “हम यहां तैनात हैं, आप हमें सभी शिफ्टों में तैनात पाएंगे…”
[22/08, 4:52 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी गढ़वाल जिले की घनसाली तहसील के घुत्तु, पंज्या और देवलिंग क्षेत्रों में बादल फटने और भारी बारिश से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।
[22/08, 4:54 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के घुत्तु, पंजा में बादल फटने और भारी बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया।
[22/08, 4:55 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपियन यूनियन की अध्यक्षता संभालेगा। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग से भारत और EU के संबंधों को बल मिलेगा। यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता। किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए संवाद और कूटनीति का समर्थन करते हैं…”
[22/08, 4:56 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है…”
[22/08, 4:57 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। भारत और पोलैंड के संबंध लोकतंत्र और कानून के शासन जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं…”
[22/08, 4:59 pm] +91 94151 97071: 🆔वारसॉ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप लंबे समय से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। भारत और पोलैंड की मित्रता को मजबूत करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है। आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है। आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है। मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही मुझे ये सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर मैं पोलैंड की सरकार और यहां के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। 2022 में यूक्रेन संकट के दौरान फंसे हुए भारतीय छात्रों को निकालने के लिए आपने जो उदारता दिखाई, उसे हम भारतवासी कभी नहीं भूल सकते हैं…”
[22/08, 5:00 pm] +91 94151 97071: 🆔लेह, लद्दाख: एक बस के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई।
लेह DC संतोष सुखदेवे ने बताया, “आज एक बड़ा हादसा हुआ है, यह पूरे लद्दाख के लोगों के लिए दुखद है। यह हादसा दुरबुक पहुंचने से 3 किलोमीटर पहले हुआ, इसमें(बस) 27 लोग सवार थे जो लेह से दुरबुक जा रहे थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों को फ्रैक्चर है, सभी घायलों का इलाज जारी है…”
[22/08, 5:01 pm] +91 94151 97071: 🆔वारसॉ: पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा, “आज का दिन हमारे दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि हम अपने देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री की मेजबानी कर रहे हैं…यह इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है…निस्संदेह यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं। यह पूरे क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है…”
[22/08, 5:07 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूर्व RJD नेता श्याम रजक के इस्तीफे पर कहा, “इसपर हमें कुछ नहीं कहना। चुनाव आने वाला है, सब देखते हैं कहीं जाना है या नहीं जाना… हमने लोगों के लिए काम किया है…”
[22/08, 5:08 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस व PDP के जम्मू-कश्मीर चुनाव में साथ आने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “कांग्रेस और हम एक साथ हैं, तारिगामी साहब (CPM के एम.वाई. तारिगामी) भी हमारे साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ होंगे जिससे हम लोग भारी बहुमत से जीतकर लोगों की बेहतरी के लिए काम कर सकें…”
[22/08, 5:10 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जम्मू-कश्मीर में हमें सभी को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए और हम विपक्ष को भी साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं… आज वे (भाजपा) चिंतित हैं और इसीलिए आपने देखा होगा कि वे 2-3 विधेयक पारित करना चाहते थे, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण उन्होंने वापस ले लिया या उन्हें संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया। जब सभी ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया, तो इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया… हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे…”
[22/08, 5:14 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत ,परिजनों का जहर देकर हत्या करने का आरोप ,ज़मीन के पैसे लेने गया था व्यक्ति ,मृतक के हाथों पर धारदार हथियार से चोट के निशान,थाना गंगोह क्षेत्र के गांव धानवा का मामला
🆔रायबरेली: युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास,जहर खाकर किया युवती ने की जान देने की कोशिश,माता-पिता द्वारा तय की गई शादी से नाराज थी युवती,परिजनों ने युवती को पहुंचाया जिला अस्पताल,शहर कोतवाली क्षेत्र के बस्तेपुर का मामला
[22/08, 5:15 pm] +91 94151 97071: *🆔गाजियाबाद में पुलिस चौकी में घुसकर युवकों ने रील बनाई* ,वायरल रील से पुलिस की सजगता पर उठे सवाल,रील बनाने वाले लड़कों की पहचान कर तलाश शुरू,विजयनगर थाने की सेक्टर 9 पुलिस चौकी का मामला
[22/08, 5:16 pm] +91 75260 41253: *लखनऊ- चर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में कोर्ट का फैसला*
CBI स्पेशल कोर्ट से 8 दोषियों को उम्रकैद की सजा
*अकील अंसारी, सत्यम पटेल,अमन सिंह को उम्रकैद*
विवेक वर्मा,बाबू खान,फैसल को भी उम्रकैद की सजा
अजय पटेल,रोहित मिश्रा को उम्रकैद की सजा मिला
*1 फरवरी 2017 को दुकान में घुसकर हुई थी हत्या*
[22/08, 5:17 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर: भाजपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान की कार्यशाला ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यक्रम में हुए शामिल,समीक्षा बैठक कर सदस्यता अभियान की शुरुआत की,भूपेंद्र चौधरी ने को ममता सरकार को भी घेरा,कोलकाता में डॉक्टर हत्याकांड पर ममता सरकार को घेरा,सीतापुर भाजपा कार्यालय में हुआ कार्यशाला का आयोजन
[22/08, 5:19 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या: भदरसा गैंगरेप केस में फैजाबाद स्पेशल कोर्ट में सुनवाई,पुलिस ने आरोपी मुईद खान, राजू खान पर धारा बढ़ाई,पॉक्सो एक्ट की धारा 5 की उपधारा G और L बढ़ाई गई
🆔ललितपुर: बाइक चोर गिरोह के 7 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अवैध असला, कारतूस, चोरी की 6 बाइक बरामद,शौक पूरे करने के लिए चुराते थे बाइक,बार थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
[22/08, 5:20 pm] +91 75260 41253: *गाजियाबाद -*
कल मुख्यमंत्री योगी हिंदी भवन में बैठक करेंगे
*भाजपा संगठन द्वारा बैठक को लेकर तैयारी शुरू*
सांसद और पार्षद भी बैठक का होंगे हिस्सा
मंत्री बृजेश सिंह , कपिलदेव अग्रवाल रहेंगे मौजूद
*नरेंद्र कश्यप, सुनील शर्मा सांसद अतुल गर्ग रहेंगे मौजूद*
महापौर सुनीता दयाल भी बैठक में उपस्थित रहेंगी
[22/08, 5:20 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत : कोतवाली खेकड़ा के मालखाने में ब्लास्ट के साथ लगी आग,धमाके के साथ मालखाने की दीवार फ़टी,फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी,मालखाने में रखा हुआ सामान जलकर हुआ राख
[22/08, 5:21 pm] +91 75260 41253: अयोध्या –
*भदरसा गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की बढ़ी मुश्किलें*
बिना स्वीकृति मानचित्र के बना कॉम्प्लेक्स हुआ ध्वस्त
*प्रशासन ने अवैध कॉम्प्लेक्स बुलडोजर से ध्वस्त किया*
कई अन्य सम्पत्तियों पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी
[22/08, 5:22 pm] +91 94151 97071: 🆔कन्नौज: रूपये के लेनदेन में महिलाओं के बीच मारपीट,सड़क के बीच महिलाओं में जमकर चले लात घूंसे,मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत,गाजीपुर्वा गांव की रहने वाली है महिलाएं,तिर्वा के सीओ ऑफिस के सामने का मामला
🆔फ़िरोज़ाबाद: गैंगस्टर क़ी संपत्ति पुलिस ने किया कुर्क ,22 लाख रूपये क़ी संपत्ति को कुर्क किया,अपराधी बदरुल के बेटे शहरोज के नाम करोड़ों क़ी संपत्ति ,बदरुल क़ी संपत्ति को पहले ही पुलिस कर चुकी कुर्क,आरोपी शहरोज भी जेल में है बन्द
[22/08, 5:23 pm] +91 75260 41253: मुजफ्फरनगर –
रोजगार मेले का CM योगी ने किया शुभारंभ
सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए
*2017 से पहले प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी*
गन्ना किसानों का समय से भुगतान हो रहा
*उत्तर प्रदेश में आज बेटियां सुरक्षित है*
बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित है
सुरक्षा का वादा किया था और निभाया
*यूपी में तेज रफ्तार से विकास हो रहा*
[22/08, 5:23 pm] +91 94151 97071: 🆔बांदा,: दलित पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा सपा का डेलीगेशन,बीते दिनों दबंग बाप-बेटे दलिता महिला की पिटाई की थी,दबंग राजेंद्र प्रताप के बोर में पीड़िता पानी लेने गई थी ,जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव का है मामला
[22/08, 5:25 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ : 5 दशकों बाद लखनऊ में लौटेगी फुटबॉल की दीवानगी*
2 सितंबर को ईस्ट बंगाल बनाम मोहन बागान का मैच,केडी सिंह बाबू स्टेडियम में फ्लड लाइट में होगा नाइट मैच ,मैच को लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में तैयारियां शुरू ,AC ड्रेसिंग रूम के साथ डग आउट और आउटफील्ड होगा, आगामी 1 सितंबर की सुबह लखनऊ पहुंचेंगी दोनों फुटबॉल टीमें,70 के दशक में लखनऊ में होते थे बड़े फुटबॉल मैच
🆔प्रतापगढ़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली,हिंदू रक्षा समिति की तरफ से हजारों की संख्या में पहुंचे लोग,महिलाओं ने बैनर लेकर सड़क पर जताया विरोध प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट में हिंदूवादी नेताओं ने एसडीएम सदर को सौंपा ज्ञापन,बांग्लादेश में हिंदू भाइयों पर हो रहा अत्याचार-आलोक कुमार
पांडेय
[22/08, 5:26 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली: तेज रफ्तार दो बाइको की जोरदार टक्कर,दो बाइकों की टक्कर में एक युवक घायल,घायल युवक को इलाज के पहुचांया गया अस्पताल,घायल युवक बछरावा के राघवपुर गांव का रहने वाला,बछरावां थाना क्षेत्र के तद्दीपुर गांव के पास की घटना
*🆔दिल्ली: यूपी मदरसा एक्ट मामले में SC में टली सुनवाई*
अब सुप्रीम कोर्ट ने 11 सितंबर को होगी सुनवाई
इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ दायर है याचिका
फिलहाल हाईकोर्ट के फैसले पर रोक जारी रहेगी
[22/08, 5:28 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: आबकारी आयुक्त के निर्देश पर हुई छापेमारी,मोहनलालगंज के केसरीखेड़ा,भीलमपुर में दबिश,30 लीटर कच्ची शराब, 90 किलो लहन बरामद,आबकारी अधिनियम में 3 मुकदमे पंजीकृत किए
🆔कौशाम्बी : लापता बच्चे का मिला लहूलुहान शव ,हत्या कर शव फेकने का परिजनों का आरोप ,चंचल सिंह समेत तीन पर हत्या का आरोप ,शिकायत के बाद भी पुलिस ने FIR नहीं दर्ज किया ,‘आरोपियों ने पूर्व में बेटी को अग़वा कर किया था रेप’,मुकदमे में सुलह नहीं होने पर की बेटे की हत्या ,मृतक के परिजनों ने SP से लगाई न्याय की गुहार ,महेवा घाट थाना क्षेत्र के बैरागी पुर गांव का मामला
[22/08, 5:34 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा : पिता के बेटे को गोली मारकर हत्या का मामला,पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार,बेटे की हत्या के बाद फरार हो गया था पिता,नशे की हालत में पिता ने बेटे को मारी थी गोली,शराब पीकर पड़ोसियों से झगड़ा कर रहा था पिता
,बेटा पिता को घर के अंदर लाया तो बेटे को मार दी गोली,थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी का मामला
[22/08, 5:35 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर: काम दिलाने के बहाने बुला लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश,लोगों को काम दिलाने के बहाने बुला उनसे लूटपाट करते थे,कई लोगों को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता घटना करते थे,मास्टर माइंड राणा सिंह, उसके दो साथी अंगद, वासुदेव गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त कार, 82 हज़ार नगद, कई कागजात बरामद,अभियुक्तों पर लगभग डेढ़ दर्जन केस दर्ज है,घटना का मास्टरमाइंड राणा सिंह PAC का बर्खास्त सिपाही है,SSP ने प्रेसवार्ता कर दी लूटपाट करने वाले गैंग की जानकारी
[22/08, 5:36 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबाद: लव जिहाद में फंसा शादी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,धर्म परिवर्तन कर की थी युवती से शादी,बेटे का मुस्लिम नाम रखने के बाद विवाद,पेशे से डॉक्टर है आरोपी अब्दुर्रहमान,नोएडा के हॉस्पिटल में नौकरी करने के दौरान दोनों मिले थे,केवल शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया था
[22/08, 5:39 pm] +91 94151 97071: *🆔प्रयागराज : ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने के ASI सर्वे कराने की मांग*
HC में मस्जिद कमेटी ने याचिका पर जवाब किया दाखिल
याची ने रिज्वाइंडर के लिए 2 हफ्ते की मांगी मोहलत
9 सितंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
🆔सुल्तानपुर: धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख का उप चुनाव संपन्न,बीजेपी प्रत्याशी पार्वती सरोज 42 मतों से विजयी,सपा प्रत्याशी ऊषा सिंह को 39 मत मिले,यशभद्र सिंह उर्फ मोनू की सजा के बाद खाली हुई थी सीट
[22/08, 5:40 pm] Monu shivrajpur: गैरसैंण
➡विधानसभा में 2024-25 का अनुपूरक बजट पेश हुआ
➡उत्तराखंड का 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
➡सेंट्रल फंडेड प्रोजेक्ट में 1531.65 करोड़ का बजट रखा
➡आपदा प्रबंध विभाग में SDRF के लिए 718.40 करोड़
➡समग्र शिक्षा के अन्तर्गत 697.90 करोड़ बजट रखा गया
➡नगरीय अवस्थापना के लिए 192.00 करोड़ का बजट
➡गैर-सरकारी महाविद्यालयों को अनुदान 100.03 करोड़
➡अटल आयुष्मान योजना पेंशनर के अन्तर्गत 100 करोड़
➡ईडब्ल्यूएस आवासों के लिए 96.76 करोड़ का बजट रखा
➡अग्निशमन सेवाओं के विस्तार के लिए 71 करोड़ का बजट
➡नाबार्ड पोषित मार्गों-पुलियों का अनुरक्षण के लिए 50 करोड़
#gairsain
[22/08, 5:41 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर: संदिग्ध अवस्था में ट्रेन से कटकर महिला की मौत ,इलाकाई भीड़ नहीं कर सकी मृतका की पहचान ,मौके पर पहुंची पुलिस मृतका की पहचान कराने में जुटी,महोली-मिश्रिख मार्ग के जलालपुर रेलवे क्रासिंग का मामला
🆔पीलीभीत: मनचले से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद,1 महीने से मनचला छात्रा का कर रहा लगातार पीछा,पिछले कई दिनों से छात्रा का घर से निकलना दुभर,बरखेड़ा के स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है पीड़िता,छात्रा ने मनचले के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर,थाना बरखेड़ा इलाके के एक गांव का मामला
[22/08, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ नगर निगम में सदन 30 अगस्त को चलेगा,इस बार हंगामेदार होगा नगर निगम सदन,साफ सफाई को लेकर हंगामे के है आसार,आम मुद्दों को लेकर बुलाया गया सदन,खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाएंगे पार्षद
[22/08, 5:44 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ पुराने लखनऊ के चौक में चला अतिक्रमण अभियान,सड़क किनारे अतिक्रमण को नगर निगम ने हटाया,दोबारा अतिक्रमण न करने की लोगों को दी हिदायत,नगर निगम और पुलिस के सहयोग से चला अभियान,थाना चौक क्षेत्र में चला अतिक्रमण अभियान
[22/08, 5:46 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल : बाइक सवार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या,एसपी और पुलिस फ़ोर्स, फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना धनारी क्षेत्र के गांव गौरीपुरा लिंक रोड का मामला
🆔देवरिया: 1 करोड़ 15 लाख रुपए की कीमत के मादक पदार्थ बरामद,6.4 किग्रा चरस, 440 ग्राम ब्राउन शुगर हुआ बरामद,लग्जरी वाहन से बिहार से देवरिया आ रही थी पदार्थ की खेप,पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा,भलुवनी थाना क्षेत्र के करमटार चौराहे का मामला
[22/08, 5:47 pm] +91 94151 97071: 🆔गोंडा : विदेश राज्य मंत्री ने परिवहन मंत्री को लिखा पत्र,गोंडा अयोध्या रोड को फोरलेन करने की मांग ,मौजूदा समय अयोध्या रोड केवल 7 मीटर चौड़ी,टूलेन सड़क पर आए दिन होती दुर्घटनाएं ,अयोध्या राम मंदिर से रोड पर बढ़ा ट्रैफिक,रोजाना हजारों गाड़ियों का होता आवागमन
[22/08, 5:49 pm] +91 94151 97071: 17 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं
परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे
संदिग्ध अभ्यर्थियों का सत्यापन कराया जाएगा
परीक्षा केंद्र पर ही अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा
फ्री बस सेवा, अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था है
OMR शीट भरने के लिए 5 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे
1541 अपराधियों की लिस्ट एसटीएफ को दी गई
हर 24 छात्र पर एक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी दूसरे प्रदेशों से आ रहे हैं
[22/08, 5:50 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ: बुजुर्ग का महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल,खेत में महिला के साथ गलत हरकत करता दिख रहा बुजुर्ग,लोगों ने बुजुर्ग को रंगे हाथों पकड़कर पीटा सबथाना जानी क्षेत्र के पांचली खुर्द का बताया जा रहा वीडियो
[22/08, 5:51 pm] +91 94151 97071: 🆔झांसी में पोस्टमार्टम हाउस में बड़ी लापरवाही,एक बॉक्स में 2 शव रखने को लेकर परिजनों का विरोध,कर्मचारियों ने 1 बॉक्स में शव के ऊपर दूसरा शव रख दिया,सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी,परिजन झांसी के मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए लाए थे ,परिजनों ने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
🆔इटावा: घर में मजदूर का फंदे पर लटका मिला शव,पुलिस जांच में जताई जा रही आत्महत्या की आशंका,पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की कार्रवाई,थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के करनपुरा की घटना
[22/08, 5:53 pm] +91 94151 97071: 🆔उन्नाव : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई आग,खुद पर तारपीन का तेल डालकर लगाई आग,कड़ी मशक्कत से मौजूद परिजनों ने बुझाई आग,हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफ,10 वर्षीय बेटे से नाराज होकर आग लगाने की आशंका,हसनगंज कोतवाली के पूरा बरौना गांव का मामला
🆔अलीगढ़ : बिना किसी सूचना के कराए जा रहे कोटेदारों के इलेक्शन,ग्रामीण इलेक्शन के विरोध में कर रहे जमकर हंगामा,एक तरफ ग्रामीणों का हंगामा, दूसरी ओर इलेक्शन जारी,ब्लॉक सचिव की मिली भगत से इलेक्शन कराने का आरोप,अलीगढ़ के टप्पल थाना इलाके के ब्लॉक का मामला
[22/08, 5:54 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: ACS होम दीपक कुमार के अफसरों को निर्देश,महिला कर्मियों की सुरक्षा के संबंध में अफसरों को निर्देश
महिला कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए – दीपक कुमार
समयावधि से अधिक काम न लिया जाए – दीपक कुमार
महिला कर्मियों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाए- दीपक कुमार
सुरक्षा, आत्मरक्षा, सुरक्षा ऑडिट विषयों पर अफसरों को निर्देश,सीपी, डीएम, एसपी समेत सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी
[22/08, 5:56 pm] +91 94151 97071: *🆔दिल्ली: वक्फ बिल संशोधन पर JPC की पहली बैठक खत्म*
अब 30 अगस्त को होगी जेपीसी की अगली बैठक
🆔रायबरेली: भट्टी से पाइप निकालने से सिलेंडर में लगी आग,आग लगने से महिला, पुरुष झुलसे, सीएचसी में भर्ती,महिला के खाना बानाते समय लगी आग ,बछरावां के सरबजीत खेड़ा मजरे भैरमपुर की घटना
[22/08, 5:57 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बंद,हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे लोग,बांग्लादेश की घटना के खिलाफ किया प्रदर्शन,बांग्लादेश की घटना के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
[22/08, 5:58 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ में सिविल कोर्ट परिसर में तीसरी मंजिल से महिला गिरी*
पुलिस ने गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल भेजा,संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग से गिरी महिला
[22/08, 5:58 pm] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ केजीएमयू के डॉक्टर संदीप तिवारी ने दिया इस्तीफा*
निजी कारण के चलते डॉक्टर संदीप ने दिया इस्तीफा
4 साल से ट्रामा सेंटर के प्रभारी थे डॉ.संदीप तिवारी
[22/08, 6:00 pm] +91 94151 97071: *🆔महोबा: लापता चरवाहे का बांध में उतराता मिला शव*
पैर फिसलने से चरवाहे की मौत की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा,चरख़ारी कोतवाली के शिवहार बांध की घटना
🆔अयोध्या में महिला ने की योगी की तारीफ तो पति ने दिया तीन तलाक,महिला को शौहर ने पहले जलाया फिर दिया तीन तलाक,बहराइच की युवती का अयोध्या के अरशद से हुआ था निकाह,अयोध्या को देख युवती ने सीएम योगी की करी थी तारीफ,पीड़िता पुलिस से कर रही कार्रवाई करने की फरियाद,पीड़ित महिला का अब तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा मोहल्ले का मामला
[22/08, 6:01 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर में शिक्षकों से भरी वैन पर बदमाशों ने किया हमला,बाइक सवार बदमाश करते रहे वैन रोकने का प्रयास,वैन न रोकने पर बदमाशों ने गाड़ी के शीशे को फोड़ा,वैन में दो शिक्षक के साथ दो शिक्षिकाएं थी सवार,शिक्षकों में दहशत का माहौल पुलिस से की शिकायत,मिश्रिख सिधौली मार्ग संदना थाना क्षेत्र का मामला
[22/08, 6:04 pm] +91 94151 97071: 🆔फतेहपुर पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,चोरी की दो बाइकें, तमंचा कारतूस, 4 मोबाइल बरामद,बदमाशों पर फतेहपुर और कानपुर में दर्ज कई मुकदमे,औंग के आशापुर गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार
🆔फतेहपुर के SBI ब्रांच में लगे जनरेटर की बैटरी चोरी,वीडियो के आधार पर जनरेटर के मालिक ने दोनों को पकड़ा ,सरसई गांव के बताए जा रहे दोनों अभियुक्त ,मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस,खागा कस्बे की SBI ब्रांच का मामला
[22/08, 6:05 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे ईको गार्डन ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे अजय राय ,ईडी दफ्तर का घेराव करने जा रहे थे कांग्रेसी
[22/08, 6:05 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत,दोपहर में बारिश के दौरान हुआ हादसा,बारिश के दौरान खेत में पानी बांधने गया था युवक,प्रशासन के निर्देश पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा,कुंडा के वजीरपुर कुड़िया गांव में हुई युवक की मौत
[22/08, 6:06 pm] +91 94151 97071: 🆔अयोध्या : भदरसा गैंगरेप के आरोपी मोईद खान की बढ़ी मुश्किलेंसबिना स्वीकृति मानचित्र के बना कॉम्प्लेक्स हुआ ध्वस्त,प्रशासन ने अवैध कॉम्प्लेक्स बुलडोजर से ध्वस्त किया,कई अन्य सम्पत्तियों पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी
[22/08, 6:08 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबाद: कल मुख्यमंत्री योगी हिंदी भवन में बैठक करेंगे,भाजपा संगठन द्वारा बैठक को लेकर तैयारी शुरू ,सांसद और पार्षद भी बैठक का होंगे हिस्सा,मंत्री बृजेश सिंह , कपिलदेव अग्रवाल रहेंगे मौजूद ,नरेंद्र कश्यप, सुनील शर्मा सांसद अतुल गर्ग रहेंगे मौजूद,महापौर सुनीता दयाल भी बैठक में उपस्थित रहेंगी
[22/08, 6:09 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली में भट्टी से पाइप निकालने से सिलेंडर में लगी आग,आग लगने से महिला, पुरुष झुलसे, सीएचसी में भर्ती,महिला के खाना बानाते समय लगी आग ,बछरावां के सरबजीत खेड़ा मजरे भैरमपुर की घटना
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।