*🅰️ब्रेकिंग न्यूज़*
लखनऊ20जून25*शिक्षा व्यवस्था पर अखिलेश यादव का तीखा वार, ट्रांसफर रेट बताया 5 लाख!
लखनऊ
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षा विभाग की बदहाली को लेकर योगी सरकार पर सीधा हमला बोला है।
🗣 अखिलेश के मुख्य आरोप और बयान
“शिक्षा विभाग को बर्बाद किया जा रहा है
“शिक्षकों से मेरा पारिवारिक रिश्ता है, उनका दर्द मेरा दर्द है।”
“शिक्षकों की आवाज़ भाजपा सरकार के लिए बेमानी है, जैसे बहरी हो जाती है।”
“स्कूल कम होंगे तो ग्रोथ रेट भी गिरेगा और सरकार को नौकरी नहीं देनी पड़ेगी, यही भाजपा की रणनीति है।”
“एक शिक्षक मुझसे मिलने आया, बताया कि ट्रांसफर के लिए 5 लाख रुपये तक मांगे जा रहे हैं।”
📢 अखिलेश ने कहा कि जिस सरकार में संवेदना नहीं हो, वो सरकार नहीं होनी चाहिए।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।