लखनऊ16जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से शाम 4 बजे की बड़ी खबरें
[16/06, 10:48 am] +91 94151 97071: *💐💐केदारनाथ आपदा* की ग्यारवीं बरसी पर आपदा में जान गंवाने वाले सभी पुण्य आत्माओं को शत शत नमन व भावभीनी श्रद्धांजलि ,केदारनाथ बाबा से प्रार्थना करते हैं दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे 🌹🙏💐💐💐
[16/06, 10:51 am] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद – कार ने सेल्फी प्वाइंट परी चौक पर मारी टक्कर ,पिकेट ड्यूटी कर रहे होमगार्डों के ऊपर चढ़ी कार,होमगार्ड गंभीर घायल, दो ने कूदकर बचाई जान ,शराब के नशे में ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार चढ़ाई,नगर पालिका के बनाया गया सेल्फी प्वाइंट,होम गार्ड ने ड्राइवर को पकड़ने का किया प्रयास ,होमगार्ड के साथ ड्राइवर ने की हुई हाथापाई ,कायमगंज क्षेत्र के पुलिया पुल गालिब का मामला
🆔सहारनपुर – ईडी ने की ग्लोकल यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई, 121 एकड़ में बनी यूनिवर्सिटी की कीमत 4440 करोड़ ,. खनन कारोबारी,पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी, कार्रवाई के बाद पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य पर संकट, यूनिवर्सिटी के स्टाफ से लेकर विद्यार्थियों में हड़कंप.
[16/06, 10:51 am] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – अकबरनगर में आधे से ज्यादा अवैध कब्जे साफ , शनिवार को तोड़े गए 256 अवैध निर्माण , अब तक 1036 आवंटियों को मिला पीएम आवास, 1900 लोगों को आवंटित किए जा चुके हैं मकान , कुकरैल नदी की नए सिरे से होगी पैमाइश , 1952 के नक्शे के आधार पर कुकरैल की संपत्ति होगी तय , बख्शी तालाब के अस्ति गांव से निकलती है कुकरैल नदी.
🆔एटा- अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,, हादसे में युवक की मौत,एक की हालत गंभीर, घायल को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हालत गंभीर देखते हुए किया हायर सेंटर रेफर, सकीट क्षेत्र के जगीराबाद गांव के पास की घटना.
[16/06, 10:52 am] +91 78600 85421: *अयोध्या। राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब,गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालु कर रहे हैं सरयु में स्नान*
आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान का है विशेष महत्व, भोर से ही चल रहा है स्नान और दान का दौर ,लगभग 2 लाख से ज्यादा की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में किया स्नान, मठ मंदिरों में कर रहे हैं दर्शन पूजन ,प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं ने कहा बदलती अयोध्या की खूबसूरत है तस्वीर,
[16/06, 10:53 am] +91 94151 97071: *🆔लखनऊ – बेखौफ सैलूनकर्मी का घिनौना कारनामा आया सामने*,मसाज़ कराने आये युवक पर थूक से किया मसाज़,युवक के चेहरे पर आरोपी सैलूनकर्मी ने थूका,ग्राहक ने शक होने पर सीसीटीवी चेक किया,सीसीटीवी ने कैद हुई आरोपी सैलूनकर्मी की हरकत,सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपी के खिलाफ केस.
[16/06, 10:55 am] +91 94151 97071: 🆔चंदौली – नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त,एक दर्जन से अधिक बस में सवार श्रद्धालु घायल,हादसे के चलते तीन लोगों की हालत गंभीर,घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,झारखंड से केदारनाथ धाम जा रहे थे श्रद्धालु,बस चालक के नींद में आने के चलते हुआ हादसा,सदर क्षेत्र के झांसी गांव के एनएच 19 की घटना.
[16/06, 11:59 am] +91 97607 09025: *दहेज हत्या में आरोपी सिपाही गिरफ्तार*
अयोध्या कोतवाली पुलिस ने वारदात के तीसरे दिन दहेज हत्या के आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर चालान किया है। बुधवार को अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मीरापुर डेरा बीबी स्थित किराए के कमरे में सिपाही प्रशांत अवस्थी की पत्नी भूमि अवस्थी (21) पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी मिली थी। मृतका के पिता वैष्णवी दीक्षित पुत्र स्व. बाबूराम निवासी बनारसी कोतवाली नगर जिला औरैया ने सिपाही प्रशांत अवस्थी, उसके – पिता त्रिपुरेश अवस्थी, माता कुसुमलता, – बहन नेहा शुक्ल, बहनोई अम्न शुक्ल निवासीगण रामकुमार भारती महविद्यालय – के सामने मोहल्ला चमनगंज थाना फफूंद जिला औरैया तथा लल्ला तिवारी निवासी फतेहपुर करम जिला औरैया के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शनिवार को दहेज हत्या के आरोपी रामजन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही प्रशांत अवस्थी को गिरफ्तार कर चालान किया है। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रशांत अवस्थी को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
[16/06, 11:59 am] +91 94566 47591: *पटना*
बाढ़ के उमानाथ घाट पर 17 लोगों से भरी नाव डूबी, 6 लापता
गंगा दशहरे के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ी थी.
[16/06, 12:18 pm] +91 94566 47591: *आगरा*
दक्षिणी बाईपास पर सड़क हादसा
हाईवे पर दो लोगों को ट्रक ने रौंदा
पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना मलपुरा क्षेत्र के दक्षिणी बाईपास का मामला
[16/06, 12:29 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली सरकार में मंत्री व AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आज बिहार से जो खबर आई है वह बहुत गंभीर है। 5 मई को NEET की परीक्षा हुई और 4 मई को बिहार में पेपर लीक हो गया…प्रश्नपत्र कुछ छात्रों को दिया गया और वे छात्र परीक्षा में पास हो गए…पुलिस ने इस मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार किया है…इस घटना से पता चलता है कि पेपर लीक हुआ था…केंद्र सरकार चुप है…न तो CBI जांच हो रही है और न ही दोबारा परीक्षा कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं…”
[16/06, 12:31 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली सरकार में जल मंत्री अतिशी ने कहा, “अभी दिल्ली में गंभीर हीटवेव भी चल रही है और पानी की कमी भी हो रही है। इस सब के दौरान ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़ कर इस पानी की कमी को और बदतर बनाने का षड्यंत्र रच रहे हैं। कल साउथ दिल्ली की सप्लाई पाइप लाइन में बहुत बड़ा लीकेज हुआ। जब हमारी टीम को पता चला तो रिपेयर के लिए टीम भेजी गई तो वहां यह पाया गया कि बहुत बड़े-बड़े बोल्ट को काट कर छेद किया गया है। मैंने इसी संदर्भ में आज पुलिस कमिश्नर को लिखा है कि हमारी मुख्य पाइप लाइन को पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाए।”
[16/06, 12:33 pm] +91 94151 97071: 🆔जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के बाली-तिर्शी वन ब्लॉक में भीषण आग लग गई।
[16/06, 12:36 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर करीब 35 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं: दिल्ली फायर सर्विस
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[16/06, 12:38 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता: विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “…1 जुलाई से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होंगे, इसके लिए हमारे राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय आदि में ट्रेनिंग की व्यवस्था चल रही है, 1 जुलाई से ये तीनों नए कानून लागू हो जाएंगे… चुनाव लोकतंत्र में महत्वपूर्ण पर्व होता है, चुनाव के बाद हिंसा नहीं होनी चाहिए, जहां हिंसा हुई है वह हमारे ध्यान में है और सरकार सचेत है…”
[16/06, 12:38 pm] +91 94151 97071: *🆔गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की।*
[16/06, 12:40 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
[16/06, 12:41 pm] +91 94151 97071: 🆔संबलपुर, ओडिशा: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “NEET के संबंध में 2 प्रकार की अव्यवस्था का विषय सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी थी कि कुछ छात्रों को कम समय मिलने के कारण उनको ग्रेस नंबर दिए गए…दूसरा 2 जगहों पर कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं। मैं छात्रो और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि इसे भी सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है। जानकारी हमें मिली है, हम सारे विषयों को एक निर्णायक स्थिति तक ले जाएंगे। उसमें जो भी बड़े अधिकारी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। NTA में बहुत सुधार की आवश्यकता है। सरकार इस पर चिंता कर रही है, किसी गुनहगार को छोड़ा नहीं जाएगा उनको कठोर से कठोर दंड मिलेगा।”
[16/06, 12:42 pm] +91 94151 97071: *🆔उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ के संचालन का उद्घाटन किया।*
[16/06, 12:43 pm] +91 94151 97071: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार लगातार हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए लगी है। खासकर हमारे यहां जो धार्मिक, ऐतिहासिक, पौराणिक पर्यटन के केंद्र हैं वहां यात्री सुगमता से यात्रा करे इसके लिए आज दो ज्योतिर्लिंग के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है।
[16/06, 12:45 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: JDU प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने कहा, “स्पीकर का पद सदन का सबसे मर्यादित पद होता है, उस पद के लिए पहला हक सत्तारुढ़ पार्टी का होता है। जो INDI गठबंधन की मांग और उनके बयान आपत्तिजनक हैं। भाजापा या NDA गठबंधन का उस पद पर पहला हक है और हमारी पार्टी का मानना है कि भाजपा गठबंधन की बड़ी पार्टी है इसलिए उसका अधिकार पहले है… हम 35 साल से NDA में हैं… एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि भाजपा ने JDU को तोड़ने की कोशिश की हो…”
[16/06, 12:46 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में एक बैठक की अध्यक्षता की।
[16/06, 12:47 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
वीडियो आर.के. पुरम इलाके से है।
[16/06, 12:48 pm] +91 94151 97071: 🆔गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुवैत अग्निकांड में मारे गए गोरखपुर के दो श्रमिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की।
[16/06, 12:49 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ नजफगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया
[16/06, 12:50 pm] +91 94151 97071: 🆔बाढ़, पटना: उमानाथ घाट से श्रद्धालुओं को लेकर दियारा जा रही नाव गंगा नदी में पलटी। 6 व्यक्ति लापता हैं, तलाशी अभियान जारी है। *बाढ़ SDM शुभम कुमार ने बताया*, “यहां छोटी नाव पलट गई। नांव पर 17 लोग सवार थे, जिसमें से 11 सुरक्षित हैं, 6 लापता हैं। SDRF की टीम रवाना हो गई है, वे यहां पहुंचने वाले हैं… तलाशी अभियान जारी है…”
[16/06, 12:51 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंडका औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगी, दमकल की करीब 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं: दिल्ली फायर सर्विस
[16/06, 12:53 pm] +91 94151 97071: 🆔एटा : रास्ता बंद कर रहे दबंगों को रोकना पड़ा भारी ,2 महिलाओं के साथ की जमकर मारपीट,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,थाना मलावन क्षेत्र के गांव सोहार की घटना
🆔संभल : जमीनी विवाद में महिला की गोली मारकर हत्या,एसआई पर आरोपियों का साथ देने का आरोप,पीड़ित पक्ष पर ही शांति भंग में किया चालान,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,आरोपी हत्या कर मौके से हुए फरार,कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के भोजराजपुर का मामला
[16/06, 12:55 pm] +91 94151 97071: 🆔संभल में गंगा नहाते समय 4 युवक डूबे,2 युवकों को नदी से बाहर निकाल बचाई गई जान,2 युवक गंगा में हुए लापता, तलाश जारी,जुनाबई थाना क्षेत्र के असदपुर गंगा घाट का मामला
🆔कानपुर पुलिस और राजस्व टीम अवैध खनन पर एक्शन,2 JCB, 4 डंपर, 1 ट्रैक्टर सीज किए गए,एक अभियुक्त अरेस्ट, 5 फरार,वाहन मालिकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR,सचेंडी के सोना गांव में कार्रवाई
[16/06, 12:56 pm] +91 94151 97071: 🆔मिर्जापुर में सेवटी नदी में नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ड्रमंडगंज थाना के बंजारी कलां गांव की घटना
🆔मिर्जापुर में गंगा नदी में नहाने गई 4 लड़कियां डूबीं,दो लड़कियों की डूबने से हुई मौत,2 लड़कियों को स्थानीय लोगों ने बचाया,पुलिस ने 2 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चिल्ह थाना के डिंगुर पट्टी गांव के गंगाघाट की घटना
[16/06, 12:57 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,डीह के रोखा गांव की बताई जा रही घटना
🆔संभल – लोहा व्यापारी से ठगों ने उधार सरिया खरीदकर बेचा, ठगों ने उधार सरिया खरीद कर दूसरे दुकानदार को बेचा, सरिया पहुंचाने गए ठेला वाले को ठगों ने भगाया, ठग 70 हजार की सरिया बेचकर हुए फरार, व्यापारी ने ठेला वाले की निशान देही पर सरिया की बरामद, तहरीर के आधार पर पुलिस ठगों की तलाश में जुटी, संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र का मामला.
[16/06, 12:59 pm] +91 94151 97071: *✍🏻संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस (Premilinary) परीक्षा के दृष्टिगत मंडलायुक्त डा रोशन जैकब व जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार पहुंचे नव युग कन्या इंटर कॉलेज, ले रहे व्यवस्थाओं का जायज़ा*
सभी केंद्र व्यवस्थापको को नकल विहीन पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश
सभी परीक्षा कक्ष की कराई जा रही सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम में जा कर लाइव फीड के माध्यम से मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा सभी कमरों की गई मॉनिटरिंग
[16/06, 12:59 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – फ्रीज खाता खुलवाने के लिए भेजा जाली पत्र,फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर ने बैंक में भेजा पत्र,PNB की विवेकखंड शाखा के मुख्य प्रबंधक ने कराया केस,फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर ने बैंक को लेटर भेजा-प्रबंधकसबैंक के 6 फ्रीज अकाउंट खुलवाने के लिए लेटर भेजा-प्रबंधक,गोमतीनगर पुलिस ने 3 नामजद,अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की.
🆔ललितपुर- शराबी पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी मारकर कान काटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, बांसी चौकी क्षेत्र के नादनवारा गांव की घटना.
[16/06, 1:00 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली- भारत निर्वाचन आयोग ने एसपी को भेजा पत्र, संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भेजा पत्र, देश की चर्चित व महत्वपूर्ण सीट को लेकर भेजा पत्र, स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन के लिए चुनाव की सराहना , चुनाव आयुक्त ने पत्र भेज कर उनके योगदान की सराहना की.
[16/06, 1:01 pm] +91 94151 97071: कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी ने युवाओं को सलाह दी है की कॉरपोरेट हंटर बाजी से बचना है तो स्किल डेवलप करिए और सीढी चढ़िए।
[16/06, 1:02 pm] +91 94151 97071: 🆔बागपत में नग्न अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव,हाईवे के किनारे पड़ा मिला युवक का शव,हत्या कर शव फेंके जाने की जताई आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बागपत कोतवाली क्षेत्र हाईवे किनारे का मामला
[16/06, 1:39 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ*
नई स्थानांतरण नीति में मिलेगी विशेष राहत
नीति में दिव्यांग कार्मिकों को मिलेगी विशेष राहत
योगी सरकार ने नीति में छूट का किया है प्राविधान
विशेष परिस्थितियों के तहत विशेष छूट का किया है प्राविधान
दिव्यांग कार्मिकों को सामान्य स्थानांतरण से रखा जाएगा मुक्त
दिव्यांग कार्मिक के अनुरोध पर किया जा सकेगा विचार
गृह जनपद में तैनात किए जाने पर किया जा सकेगा विचार
पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो एक को मिलेगा लाभ
पति-पत्नी में एक ही का किया जा सकेगा स्थानांतरण
सरकार ने नई स्थानांतरण नीति 2024-25 को दी है मंजूरी
[16/06, 2:05 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ*
*एक जुलाई से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण*
एक जुलाई से शुरू होगा दस्तक अभियान 2024
1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान
11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का आयोजन
नगर विकास विभाग ने कार्ययोजना लागू करने के दिये निर्देश
रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता स्थापित की जाए
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*