July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ15मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ15मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ15मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष की प्रेसवार्ता, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खरगे की संयुक्त PC, फ्रीडम ऑफ प्रेस का दिन 4 जून होगा- अखिलेश, BJP के सभी वादे झूठे निकले – अखिलेश यादव, BJP की बूथ कमेटी लूट कमेटी निकली- अखिलेश, BJP नेताओं ने भाषण की भाषा बदल दी – अखिलेश, 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार- अखिलेश यादव,‘थार’ वाली घटना किसान अभी भूला नहीं – अखिलेश ,इंडिया गठबंधन 79 सीटें जीत रहा- अखिलेश यादव ,हम 79 सीटें जीत रहे, वाराणसी में लड़ाई है- अखिलेश,बुंदेलखंड में BJP का खाता नहीं खुलेगा- अखिलेश यादव ,140 सीटों के लिए भी BJP तरस जाएगी – अखिलेश यादव ,बहुजन समाज के लोग संविधान में आस्था रखें- अखिलेश , बहुजन समाज के लोग अपना वोट न खराब करें- अखिलेश, बहुजन समाज के लोग इंडिया गठबंधन को वोट करें- अखिलेश

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष की प्रेसवार्ता, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खरगे की संयुक्त PC,, हमारी लड़ाई गरीबों के लिए है – मल्लिकार्जुन खरगे, देश में 2 विचारधारा की लड़ाई – मल्लिकार्जुन खरगे, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही- मल्लिकार्जुन खरगे,पद रिक्त हैं लेकिन भर्ती नहीं हुई- मल्लिकार्जुन खरगे ,ये देश का भविष्य बनाने वाला चुनाव- मल्लिकार्जुन ,हम सभी मिलकर लोकतंत्र को बचाएंगे- मल्लिकार्जुन , 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी- मल्लिकार्जुन,वोट का अधिकार ही सबसे बड़ी ताकत – मल्लिकार्जुन, चुनाव में विपक्ष के एजेंट्स को डराया जा रहा- मल्लिकार्जुन, हमें डरना नहीं है, मिलकर लड़ना है – मल्लिकार्जुन खरगे, BJP के लोग काम पर वोट नहीं मांगते – मल्लिकार्जुन, BJP मटन और मंगलसूत्र पर वोट मांग रही- मल्लिकार्जुन

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, BJP को जहां तक पहुंचना था पहुंच गई- अखिलेश,अब लगातार बीजेपी गिर रही है – अखिलेश ,BJP का काउंटडाउन स्टार्ट हो गया – अखिलेश ,BJP ने पेपर लीक पर जवाब नहीं दिया- अखिलेश , रायबरेली के साथ अमेठी BJP हार रही है- अखिलेश

➡लखनऊ- गोमती नदी के घैला पुल के पास डूबा युवक, गोताखोरों की मदद से डेड बॉडी निकाली गई, शव का अभी तक नहीं किया जा सका शिनाख्त

➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम, शाम 5.30 बजे संजय सेठ के घर जाएंगे राजनाथ,कैंट स्थित आवास पर संवाद कार्यक्रम करेंगे राजनाथ , शाम 6 बजे अमीनाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे

➡लखनऊ- BJP कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कराई ज्वाइनिंग, विभिन्न दलों के नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन की, देश को विकसित बनाने में हम एकजुट – भूपेंद्र

➡लखनऊ- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान, हम गरीबों को 10 किलो राशन देंगे – खरगे, सरकार बनती है तो 10 किलो फ्री राशन- खरगे, अभी 5 किलो अनाज मुफ्त मिलता है – खरगे

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष की प्रेसवार्ता, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खरगे की संयुक्त PC

➡बहराइच- दबंगों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ता पर किया हमला,आधा दर्जन गांव के दबंगों ने किया हमला ,रंजिश को लेकर दलित युवक पर हुआ हमला SC/ST एक्ट के मामले में सुलह का बना रहे थे दबाव, सुलह न करने से नाराज दबंगों ने किया हमला, घायल युवक से मिलने पहुंचा भीम आर्मी का जत्था,जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता , हुजूरपुर थाना इलाके के भूपनी गांव का मामला

➡बस्ती- डॉ. संजय निषाद आज दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित, 11 बजे राम नरेश इंटर कॉलेज बारी घाट पहुंचेंगे , 11 बजे से 12 बजे तक जनता को करेंगे सम्बोधित,12.15 बजे हर्रैया के पचवस इंटर कॉलेज पहुंचेंगे , हर्रैया में दूसरी जनसभा को करेंगे सम्बोधित , 1.15 बजे गोरखपुर के लिये रवाना होंगे संजय निषाद.

➡रायबरेली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, प्रियंका ने महात्मा गांधी की बात का जिक्र किया, गांधी जी ने कहा था, गरीब के आंसू पोंछना- प्रियंका, सरकार का काम सबसे गरीब के आंसू पोंछना- प्रियंका,ll आज उसका एकदम उल्टा हो रहा है – प्रियंका गांधी,जो गरीब है, उसका जीना मुश्किल हो गया – प्रियंका.

➡आगरा- शहर को जलभराव से बचाने के लिए नगर निगम की कवायद,नगर निगम ने मानसून से पहले नालों की सफाई की शुरू ,मानसून से पहले 286 नालों की सफाई, 124 की अभी बाकी ,बारिश में जलभराव न होने देने का नगर निगम का दावा ,286 नालों से सिल्ट निकाली, 124 नाले की सफाई बाकी,निरीक्षण कर गूगल लोकेशन के साथ फोटो करेंगे अपलोड ,नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त करेंगे मॉनिटरिंग , अपर नगर आयुक्त भी करेंगे मामले की मॉनिटरिंग

➡आगरा- आज से सिटी बस का किराया 15 मार्गों पर 5 रुपए तक घटाया,मंडलायुक्त की अधिकारियों संग बैठक के बाद हुआ निर्णय ,100 रुपये कीमत के कार्ड के रिचार्ज पर 10% की मिलेगी छूट ,किराया कम होने के बाद सिटी बस से सफर हो गया सस्ता ,100 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हैं आगरा-मथुरा सिटी बस ट्रांसपोर्ट लि. की,क्यूआर कोड से भी ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे यात्री ,मेरा आगरा एप से टिकट बुकिंग की होगी सुविधा , यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से भी मिलेगी ई-बस

➡बस्ती- वाहन की टक्कर से 3 साधुओं की मौत, परसा लकड़मंडी मार्ग पर हुआ सड़क हादसा,मखौड़ा में हवन पूजन के बाद वापस जाते समय हादसा ,कटरा कुटी धाम पर जाते समय वाहन ने टक्कर मारी ,साथ चल रहे अन्य साधु हादसे में बाल-बाल बचे ,अयोध्या जिला अस्पताल में तीनों साधुओं की मौत, परशुरामपुर के लकड़मंडी में रायपुर के पास हादसा.

➡बुलंदशहर- महिला नसबंदी कैंप में नसबंदी को लेकर हंगामा, स्याना सीएचसी में महिला नसबंदी कैंप लगा,हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,डॉक्टर द्वारा महिलाओं की नसबंदी न करने पर हंगामा ,नसबंदी न करने पर आशा एएनएम ने काटा हंगामा ,आशा वर्कर्स और चिकित्सक के बीच हुई नोकझोंक,गुसाई आशा वर्कर्स ने ओपीडी रूम में लगाया ताला , बुलंदशहर की स्याना सीएचसी का मामला

➡फर्रुखाबाद- बाइक हटाने के लिए युवक को कहना पड़ा महंगा,पपड़ी की दुकान पर खड़ी थी दबंग की बाइक ,बाइक हटाने के लिए कहने पर दबंग हुए हमलवार ,दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल हुआ वायरल ,दबंगों ने युवक के साथ की सरे बाजार मारपीट , युवक को भीड़ वाले क्षेत्र में दौड़ा दौड़ाकर पीटा, फतेहगढ़ कोतवाली के जिला जेल चौराहे का मामला

➡सहारनपुर- भारत समाचार की खबर का असर , खबर चलने के बाद जागा ग्राम प्रधान ,दतौली मुगल की गलियों की सफाई शुरू करवाई ,सफाई कर्मचारियों से कराई जा रही है सफाई ,दतौली मुगल का मुख्य मार्ग तालाब में है तब्दील , मुजफ्फराबाद के दतौली मुगल गांव का मामला

➡मेरठ- 8 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या से हड़कंप,कल से लापता था,पहले पीटा फिर गला दबाकर हत्या ,हत्या कर मैदान में डाल गए हत्यारे बच्चे का शव ,अपहरण के बाद बच्चे की हत्या की आशंका ,पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी , मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र का मामला

➡मेरठ- बेटे की हत्या करने वाला पिता हवा सिंह गिरफ्तार, प्रॉपर्टी के बंटवारे के लिए की थी बेटे की हत्या,सेना से रिटायर्ड है आरोपी पिता हवा सिंह तेवतिया ,पत्नी ने की थी शिकायत,पुलिस के सामने कबूला जुर्म ,एक सप्ताह पूर्व दीपक का घर में पड़ा मिला था शव ,गंगानगर थाना पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

➡झांसी- झांसी पीएनबी के एटीएम में लगी आग, एटीएम में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग,एटीएम बूथ के ऊपर बने मकान में पहुंची आग ,आसपास के लोगों ने महिला को बचाया , गल्ला मंडी रोड स्थित है पीएनबी का एटीएम

➡अमरोहा- अमरोहा में एक बार फिर आग का तांडव, मोबाइल की दुकान में लगी भयंकर आग,आग लगने से आसपास के मोहल्ले में भगदड़ ,इनवर्टर की चिंगारी से लगी भीषण आग , हसनपुर नगर के लालबाग मोहल्ले का मामला

➡मिर्जापुर – व्यक्ति की सिर कूचकर हत्या का खुलासा ,पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ,कल से लापता व्यक्ति का आज मिला था शव , कछवा थाना क्षेत्र के गोधना का मामला

➡झांसी – भाण्डेर मार्ग पर खेत की पराली में लगी आग, आग ने आदिवासी बस्ती को अपनी चपेट में लिया ,आग में करीब डेढ़ दर्जन मकान जलकर हुए राख , मोठ तहसील क्षेत्र के भाण्डेर मार्ग की घटना

➡मैनपुरी- बीजेपी जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र शाक्य पर आरोप, वीरेंद्र शाक्य खड़ंजा पर जबरन कर रहा है कब्जा,पीड़ित ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में की शिकायत , शहर कोतवाली क्षेत्र के धारऊ रोड का मामला

➡यमुनोत्री धाम – यात्रा पर आए 2 और श्रद्धालुओं की मौत, दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था, जानकीचट्टी अस्पताल में दोनों श्रद्धालुओं की मौत, चारधाम यात्रा पर आए 7 यात्रियों की अबतक मौत, बद्रीनाथ धाम में भी एक यात्री की मौत हुई थी

➡देहरादून- 4-5 दिनों तक प्रदेश में तापमान बढ़ने के आसार,पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान फिलहाल सामान्य ,20 मई से मौसम एकबार फिर बदल सकता है करवट , फिलहाल कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं

➡हल्द्वानी- हल्द्वानी में फरियादी भटकने पर मजबूर, प्रमाण पत्र न बनने से अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी, हल्द्वानी तहसील में 270 प्रमाण पत्र लंबित पड़े, लालकुआं तहसील में 98 प्रमाण पत्र लंबित पड़े

➡हरिद्वार – चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर,चारधाम में भारी भीड़ के चलते पंजीकरण पर रोक ,15 और 16 मई को बंद रहेंगे पंजीकरण ,हरिद्वार, ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के पंजीकरण बंद रहेंगे , हजारों यात्री पहले से ही हरिद्वार,ऋषिकेश में फंसे

➡दिल्ली- अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पिता मुख्तार की प्रार्थना सभा में शामिल होंगे अब्बास,मुख्तार अंसारी की याद में 10 जून को प्रार्थना सभा ,10 जून को प्रार्थना सभा में शामिल होंगे अब्बास , सुप्रीम कोर्ट ने प्रार्थना सभा में जाने की इजाजत दी, 11, 12 जून को परिवार के साथ रहने की अनुमति, परिवार के सदस्यों के साथ समय बिता सकेंगे अब्बास

➡दिल्ली- कल पंजाब जाएंगे CM अरविंद केजरीवाल , कल अमृतसर में रोड शो करेंगे केजरीवाल, हरमिंदर साहिब के दर्शन करने भी जाएंगे केजरीवाल

➡दिल्ली- ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन, माधवी राजे सिंधिया का एम्स में निधन, दिल्ली एम्स में भर्ती थीं माधवी राजे सिंधिया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.